हॉलिवुड इंडस्ट्री में कोरोना ने एक और स्टार की जान ले ली है। स्टीवन स्पीलबर्ग की बेहतरीन फिल्म सीरीज़ 'Jaws' में मिसेज किंटनर का रोल निभा चुकीं ऐक्ट्रेस ली फिएरो (Lee Fierro) ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फिएरो 91 साल की थीं और कोरोना को लेकर कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी मौत हो गई। फिएरो के पांच बच्चे हैं और उनकी लंबी-चौड़ी फैमिली है। फिएरो की बेटी Melanie Stephens ने एक अखबार (The Martha’s Vineyard Times) से बातचीत में कहा, 'वह हम सबसे बेहद प्यार करती थीं। मेरे खयाल से इस बात को लेकर हम सब सहमत हैं कि वह अपने समय से पहले चलने वाली महिला थीं।' बता दें कि फिएरो ने कभी स्क्रीन ट्रेनिंग नहीं ली बल्कि उन्होंने थिअटर ऐक्ट करते हुए ही ट्रेनिंग ली है।
No comments:
Post a Comment