Thursday, March 12, 2020

'सूर्यवंशी' के बाद एक और बड़ी रिलीज टली, कोरोना के डर से 2021 में आएगी Fast and Furious 9 March 12, 2020 at 08:12PM

कोरोना वायरस ने सिनेमा की दुनिया को भी अपनी जद में ले लिया है। बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक जहां एक और फिल्‍में पोस्‍टपोन हो रही हैं, वहीं ऐक्‍टर्स और ऐक्‍ट्रेसेस या तो आइसोलेशन में जा रहे हैं या फिर 'नमस्‍ते' से काम चला रहे हैं। साल 2020 की सबसे बड़ी बॉलिवुड रिलीज 'सूर्यवंशी' कोरोना के कारण अब 27 मार्च रिलीज नहीं हो रही है, वहीं अब हॉलिवुड फिल्‍म 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज भी टल गई है। यह फिल्‍म अब अगले साल 2021 में रिलीज होगी। अब 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी F9 हॉलिवुड की यह दूसरी बड़ी फिल्‍म है, जिसकी रिलीज कोरोना के संक्रमण को देखते हुए टाल दी गई है। इससे पहले जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्‍म 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज टाल दी गई थी। विन डीज और जॉन सीना स्‍टारर F9 इससे पहले 22 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज पोस्‍टपोन कर दी गई है। यह फिल्‍म अब 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टक्‍कर खास बात यह है कि अब भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर F9 की टक्‍कर अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से होगी। कोरोना के कारण एक ओर जहां कान फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल के भी टलने की उम्‍मीद है, वहीं कई फिल्‍मों की शूटिंग रद्द हो गई है, तो कई के लोकेशन बदले गए हैं। जस्‍टनि लिन कर रहे हैं F9 डायरेक्‍टर बता दें कि 'फास्‍ट एंड फ्यूरियस 9' का डायरेक्‍शन जस्‍ट‍िन लिन कर रहे हैं। वह इससे पहले The Fast and the Furious: Tokyo Drift, Fast & Furious, Fast Five और Fast and Furious 6 को डायरेक्‍ट कर चुके हैं। फिल्‍म में विन डीजल और जॉन सीना के अलावा Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson और Jordana Brewster भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

No comments:

Post a Comment