Thursday, March 12, 2020

कोरोना वायरस का जहर और फैला तो टल सकता है इस साल कान फिल्म फेस्टिवल 2020 March 12, 2020 at 06:59PM

पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 'कान फिल्म फेस्टिवल 2020' पर भी इसका असर होने को लेकर चर्चा थी और अब इस फेस्टिवल के प्रेसिडेंट Pierre Lescure ने यह माना है कि यदि हालात और बिगड़ जाते हैं तो यह इवेंट इस साल कैंसिल की जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कोरोना वायरस जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है, उसे देखते हुए कई फिल्मों की शूटिंग रद्द की जा रही है। इसी वजह से इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल के टलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। बता दें कि 73वें कान फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई 2020 तक चलना था। यहां यह भी बताना चाहेंगे कि बीते रविवार को फ्रेंच सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर उठाए गए कदम के तहत 1000 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी है। इस इवेंट में 40,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीदें जताई गई हैं। सोमवार को इस पिल्म फेस्टिवल के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि इस इवेंट की तारीख आगे खिसक सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर स्पाइक ली इस साल होनेवाले इस इवेंट के जूरी हेड चुने गए हैं। यदि यह फेस्टिवल कैंसिल होता है तो तीसरा बार कैंसिल होगा। इससे पहले 1948 और 1950 में भी यह कैंसिल हो चुका है।

No comments:

Post a Comment