और की पूरी दुनिया में लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। ये दोनों बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं। जब ये दोनों एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करें तो तहलका होना स्वाभाविक है। ऐसा ही हुआ सनडे सुपर बाउल के हाफटाइम शो में। मियामी में हुए इस परफॉर्मेंस के विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। रूबी रेड आउटफिट के साथ मैचिंग बूट्स में पहुंची शकीरा ने अपनी टीम के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग्स 'वैनएवर वेयरएवर' और 'हिप्स डोन्ट लाय' पर परफॉर्म किया। शकीरा के बाद जेनिफर लोपेज परफॉर्मेंस देने के लिए आईं। ब्लैक लेदर आउटफिट में जेनिफर ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। देखें, इस परफॉर्मेंस का विडियो: जेनिफर और शकीरा की परफॉर्मेंस की बॉलिवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी दीवानी हो गईं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह, हाफटाइम शो...इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इन दो पावरफुल विमिन को एक साथ देखना अविश्वसनीय अनुभव था। शकीरा आप पूरे जोश में थीं। जेनिफर लोपेज मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं हैं। हम इसके लायक नहीं हैं। बेहतरीन।'
No comments:
Post a Comment