हॉलिवुड की पॉप्युलर स्टार पामेला एंडरसन ने 20 जनवरी को प्रड्यूसर जॉन पीटर्स से शादी की थी, जो किसी जमाने में हेयरड्रेसर रहे थे। यह शादी एक बेहद निजी समारोह में हुई थी। दिलचस्प बात यह थी कि पामेला की यह पांचवी शादी थी। लेकिन शादी के 12 दिन बाद ही दोनों पामेला और जॉन अलग हो गए। ब्रेक लेना चाहती थीं पामेला, इसलिए हुईं अलग द हॉलिवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व 'बेवॉच' स्टार यानी पामेला ब्रेक लेना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने जॉन पीटर्स के साथ 12 दिन पहले हुई शादी को तोड़ दिया। पामेला ने कहा कि उनके और जॉन के यूनियन को लोगों का जो प्यार मिला उससे वह बहुत खुश हैं। लेकिन अब उन दोनों ने यह जानने के लिए कि उन्हें एक-दूसरे से और इस जिंदगी से क्या चाहिए, कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। इसमें उन्हें फैन्स का पूरा सपॉर्ट चाहिए। जॉन से पहले 4 शादियां कर चुकी हैं पामेला बता दें कि जॉन पीटर्स से पहले पामेला एंडरसन की 4 शादियां हो चुकी हैं। 52 वर्षीय पामेला ने पहली शादी अमेरिकन म्यूजिशयन टॉमी ली से की थी। शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद पामेला ने किड रॉक से शादी की। रॉक से भी शादी टूट गई तो उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर रिक सोलोमन से शादी कर ली। बाद में उनका सोलोमन से भी तलाक हुआ था। पर फिर पैचअप कर लिया था। लेकिन वह पैचअप भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला। कुछ ऐसा ही अब पामेला की हालिया शादी में हुआ है। 20 जनवरी को जॉन पीटर्स से शादी की और अब दोनों अलग हो गए हैं। पामेला 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उस वक्त वह शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक थीं।
No comments:
Post a Comment