पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चा है कि अपनी आने वाली किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में कर सकते हैं। अभी तक शायद सभी इसे अफवाह समझ रहे थे लेकिन अब पता चल रहा है कि खबर काफी हद तक सच भी हो सकती है। दरअसल ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि के चीफ ने कन्फर्म किया है। हाल में इस फिल्म के लिए डायरेक्टर भी फाइनल हो गए हैं। फिल्म को 'एज ऑफ टुमॉरो' के डायरेक्टर डोग लिमन बनाएंगे और यह अब तक की दुनिया की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग स्पेस में होगी। दरअसल एक दिन पहले ही नासा ने मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के स्पेसएक्स प्रोजेक्ट का स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है। शटल स्पेसक्राफ्ट की उड़ानें बंद होने के 9 साल बाद नासा ने कोई नया स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है। टॉम क्रूज को फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेस में भेजे जाने पर नासा के चीफ जेम्स ब्रिडेनस्टीन ने कहा कि वह टॉम क्रूज को स्पेस में भेजा जा सकता है। उन्होंने इसका कारण भी बताया है। जेम्स ने कहा कि जब उन्होंने टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन' देखी थी, उसी के बाद वह नेवी पायलट बनने के लिए प्रेरित हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगर टॉम किसी फिल्म की शूटिंग स्पेस में करते हैं तो आने वाली पीढ़ी एलन मस्क जैसे व्यक्ति से काफी प्रभावित होगी। अब देखना है कि टॉम क्रूज के फैन्स का यह फिल्म देखने का सपना कब तक पूरा हो पाता है।
Saturday, May 30, 2020
Friday, May 29, 2020
काइली जेनर नहीं है बिलेनियर, फोर्ब्स मैगजीन ने कहा- हमसे झूठ बोला गया May 29, 2020 at 07:07PM
टीवी स्टार और बिजनसवुमन काइली जेनर इस वक्त सुर्खियों में है। फोर्ब्स मैगजीन जिसने काइली को यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलेनियर घोषित किया था, अब उनका कहना है कि उन्हें झूठ बताया गया। वहीं काइली अभी भी इस बात पर अड़ी हुई हैं। 2019 की रिपोर्ट में काइली को मिला था बिलेनियर स्टेटस फोर्ब्स मैगजीन ने अपनी मार्च 2019 की रिपोर्ट में काइली जेनर सबसे कम उम्र (21 साल) की बिलेनियर बताया था। शुक्रवार को मैगजीन ने रिपोर्ट किया कि काइली ने दावा किया था कि उनकी कॉस्मेटिक कंपनी उस साल 300 मिलियन डॉलर की सेल करने में कामयाब रही लेकिन हकीकत में यह सिर्फ 125 मिलियन डॉलर थी। फोर्ब्स ने माना, दी गई झूठी जानकारी फोर्ब्स का मानना है कि काइली का बिजनस इतना बड़ा और प्रॉफिट देने वाला नहीं है और सेल टैक्स वगैरह चुकाने के बाद वह बिलेनियर भी नहीं हैं। मैगजीन ने काइली को झूठा भी बताया। काइली ने किए ट्वीट्स वहीं काइली ने इसके जवाब में कई ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, मेरे पास कितना पैसा है, इस पर सफाई देने के अलावा मेरे पास 100 और जरूरी काम हैं।
फ्लॉयड की मौत पर हॉलिवुड सिलेब्रिटीज आए आगे, फंड के लिए लोग न्यूड भेजने को भी तैयार May 29, 2020 at 12:25PM
अमेरिका के में एक ब्लैक आदमी की पुलिस द्वारा हत्या के मामले में बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। अब सरकारी एजेंसियों के खिलाफ इस प्रोटेस्ट में कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हो चुके हैं। बियॉन्से, कार्डी बी और टेलर स्विफ्ट ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। अब जॉन बोयेगा, जॉन चीडो, स्टीव कोरैल और जैनेल मौने जैसे सिलेब्रिटीज भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए लोगों को मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अमेरिका के इस शहर में एक ब्लैक आदमी की पुलिस द्वारा हत्या का एक वीडियो वायरल हो गया है। मृतक फ्लॉइड जब एक दुकान पर मदद मांगने की कोशिश कर रहे थे तब एक वाइट पुलिसकर्मी ने उन्हें गर्दन से दबोचकर मार डाला। इस मामले में मिनियापोलस के चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर केस चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया है और जगह-जगह पर फ्लॉइड की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के इस आंदोलन को डोनेट करने के बाद अमेरिका के कई सेक्स वर्कर्स भी फ्लॉइड की हत्या के विरोध में शामिल हो गए हैं। उन्होंने फ्लॉइड के आंदोलन को फंड करने के बदले अपने न्यूड फोटो और वीडियो बेचने का फैसला किया है। वैसे ऐसा नहीं है कि फ्लॉइड की हत्या के आंदोलन के लिए केवल ब्लैक लोग ही फंड इकट्ठा कर रहे हैं। बहुत सारे वाइट लोग भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉइड की एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के मिनिसोटा में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
अमेरिका गॉट टैलेंटः कोलकाता के सुमंत-सोनाली ने जीता जजों का दिल, देखें धमाकेदार परफॉर्मेंस का वीडियो May 29, 2020 at 06:35AM
कोलकाता के 21 साल के सुमंत मारजू और 15 साल की सोनाली मजूमदार ने अमेरिका गॉट टैलंट में अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से जजों को चौंका दिया। दोनों के डांस ने वहां पर मौजदू लोगों का दिल जीत लिया। सुमंत और सोनाली ने बिवाश एकेडमी ऑफ डांस (बीएडी) से ट्रेनिंग ली थी। अमेरिका गॉट टैलंट का प्रीमियर 26 मई को एनबीसी पर हुआ था और बैड (BAD) साल्सा इस शो के पहले परफॉर्मर में से एक था। सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार ने फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के गाने 'धतिंग नाच' पर साल्सा किया। सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार के साल्सा के दौरान एरियल फिल्प्स ने जजों को चौंकने पर मजबूर कर दिया। जज होवी मैंडेल, हेइडी क्लम, सोफिया वेरगारा, और साइमन कोवेल ने दोनों को अगले राउंड में जाने के लिए हरी झंडी दिखा दी। इसका मतलब था कि जज कट्स राउंड के लिए दोनों क्वालीफाई कर लिया है। अमेरिका गॉट टैलंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडिशन का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा, 'उनके बारे में कुछ भी बुरा नहीं है! बीएडी साल्सा ग्रुप ने हमारे दिल में अपना रास्ता बना लिया है।' यह कोई पहला मौका नहीं था जब साल्सा अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो। इससे पहले सोनाली ने इससे पहले ब्रिटेन गॉट टैलंट में भाग लिया था। इसके अलावा सुमंत मारजू और सोनाली मजूमदार 2012 में इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 4 के विजेता भी रहे।
Wednesday, May 20, 2020
कोरोना के कारण पोस्टपोन हो सकता है ऑस्कर्स 2021, इस बार नियमों में बदलाव भी May 20, 2020 at 06:10AM
द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण ऑस्कर्स 2021 को पोस्टपोन करने पर विचार कर रही है। इस संकट के कारण पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री रुक सी गई है। कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट भी टाल दी गई हैं। फिलहाल 28 फरवरी 2021 के लिए शेड्यूल है। हालांकि, कई सूत्रों ने दावा किया है कि ऑस्कर्स को दूसरी डेट के लिए प्लान किया जा रहा है। अभी कुछ भी पूरी तरह से तय नहीं है। नियमों में बदलाव एक सूत्र ने कहा, 'यह पोस्टपोन हो सकता है। नई डेट्स पर पूरी तरह से अब तक चर्चा नहीं हुई है।' बता दें, पिछले महीने द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस ने 2021 के ऑस्कर्स के लिए नियमों में बदलाव और जरूरी योग्यता की घोषणा की थी। ये फिल्में भी होंगी स्टैच्यूज के लिए एलिजबिल इसमें बताया गया था कि स्ट्रीमिंग सर्विसेस वाली फिल्में भी गोल्डन स्टैच्यूज के लिए एलिजबिल होंगी। यह फैसला कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लिया गया था। यह बदलाव हमेशा के लिए नहीं है। यह सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्मों में पर अप्लाई होगा।
Tuesday, May 19, 2020
Twilight फेम ऐक्टर ग्रेगरी टायरे बॉयस और गर्लफ्रेंड नताली की मौत, वजह का खुलासा नहीं May 19, 2020 at 06:12AM
Twilight फेम ऐक्टर ग्रेगरी टायरे बॉयस और उनकी गर्लफ्रेंड नताली एडेपोजु को लास वेगास स्थित ऐक्टर के अपार्टमेंट में मृत पाया गया। फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई, इसकी वजह का पता नहीं चल सका है। लास वेगास मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के मुताबिक, 30 साल के ग्रेगरी और 27 साल की नताली को 13 मई को मृत पाया गया। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह घटना आपराधिक नहीं थी। ऐक्टर का कजिन देखने पहुंचा एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात वाइट पाउडर जैसा पदार्थ घटनास्थल पर मिला है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना के बारे में तब पता चला जब ऐक्टर का कजिन उनकी तलाश करते हुए मौके पर पहुंचा। करियर और बिजनस को लेकर थे फोकस्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेग अपने करियर और बिजनस को लेकर काफी फोकस्ड था। वह अपनी मां की मदद के लिए लास वेगास में शिफ्ट हो गए था। वह अपने ऐक्टिंग से रिलेटेड कामों और बेटी को देखने के लिए लास ऐंजिलस आते-जाते रहते थे। जिंदगी से था प्यार एक सूत्र ने बताया, 'ग्रेग को अपनी जिंदगी बहुत प्यारी थी और वह सुपर पॉजिटिव, बहुत एनर्जेटिक और उत्साही थे। मैं उन्हें मिस करूंगा। वह लास ऐंजिलस में मेरे सबसे मजेदार दोस्तों में से एक थे। उन्होंने वहां मेरा एक्सपीरियंस यादगार बना दिया था।' कुछ महीने पहले मनाया जन्मदिन बता दें, दिसंबर में ही ग्रेग ने अपना बर्थडे मनाया था और धूमधाम से सेलिब्रेशन किया था। उन्होंने इस मौके पर इंस्टग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर खुद को बधाई भी दी थी। उनकी 10 साल की एक बेटी अलाया भी है।
Wednesday, May 13, 2020
फिल्म 'कंटैजियन' स्टार मैट डेमन की बड़ी बेटी हो गई थी कोरोना से संक्रमित, परिवार से रह रही थी अलग May 13, 2020 at 05:01PM
की सबसे बड़ी बेटी न्यू यॉर्क में कोरोना से संक्रमित हो गई थी और यह बाद ऐक्टर ने खुद बताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह ठीक है। उनकी फैमिली के बाकी सभी सदस्य आयरलैंड में क्वॉरंटीन हैं। डेमन उस वक्त डबलिन में अपनी फिल्म 'The Last Duel' की शूटिंग कर रहे थे जब COVID-19 को लेकर देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। डैमन के साथ उनकी पत्नी लूसियाना बैरोसो और बच्चे इसाबेला (13), गिया (12) और स्टेला (9) वहीं आयरलैंड में ही रह रहे हैं। डेमन की बेटी जो कोरोना से संक्रमित हुई थी उसका नाम अलेक्सा है और वह न्यू यॉर्क में रह रही थी, जहां काफी शुरुआत में ही बाकी के रूममेट्स के साथ वह भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी। हालांकि अब वह ठीक है। डेमन ने एक रेडियो स्टेशन के साथ अपने इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी से इस महीने के अंत में मिलेंगे, लेकिन सब ठीक रहें तब क्योंकि लूसी की मां और उनकी अपनी मां के जेनरेशन के लिए यह खतरनाक है। डेमन की फैमिली सारी सुख-सुविधाओं के साथ विदेश में क्वॉरंटीन है। डेमन ने कहा, 'इस जगह पर जिस तरह के सेटअप हमें मिला है वह काफी गॉरजस है।'
'अवतार' के सीक्वल्स का बजट 7500 करोड़? ये तो कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा हो गया May 13, 2020 at 01:53AM
साल 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इस विजुअल मास्टरपीस को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माना जाता है। पिछले साल रिलीज हुई 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने आखिरकार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अवतार का रेकॉर्ड तोड़ा। अब 2021 में 'अवतार 2' की रिलीज की तैयारी चल रही है। जेम्स कैमरून की मानें तो फिल्म अपने शेड्यूल के हिसाब से रिलीज होगी और कोरोना महामारी के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सीक्वल्स को मिलाकर है यह बजट एक रिपोर्ट में फिल्म के सीक्वल के बजट का खुलासा किया गया है और यह किसी की सोच से भी परे है। कहा जा रहा है कि सीक्वल का बजट करीब 7500 करोड़ रुपये होगा। हालांकि, यह बजट 'अवतार' के सभी सीक्वल्स को मिलाकर है। अब सीक्वल्स 2 हैं या 4, यह क्लियर नहीं है। न्यूजीलैंड में होनी थी शूटिंग हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैमरून ने कहा था, 'मैं अवतार पर फिर से काम करना चाहता हूं। फिलहाल, नियमों के हिसाब से अभी परमिशन नहीं है। ऐसे में सबकुछ रुका हुआ है। न्यूजीलैंड में शूटिंग होनी थी लेकिन सब होल्ड हो गया। हम जल्द से जल्द काम शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।' 17 दिसंबर को रिलीज हो सकती है फिल्म कैमरून ने आगे कहा, 'अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड ने कोरोना पर काफी कंट्रोल पाया है और उनका लक्ष्य इसे खत्म करना है। वे ऐसा कर भी रहे हैं, ऐसे में चांस है कि शूट भले कुछ महीने लेट हो लेकिन फिर भी हम करेंगे।' उम्मीद की जा रही है कि 'अवतार 2' सिनेमाघरों में 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।
Monday, May 11, 2020
नहीं रहे अमेरिका के मशहूर कमीडियन जेरी स्टिलर May 11, 2020 at 07:04PM
अमेरिका के 2 सबसे फेमस कॉमिडी टेलिविजन सीरीज 'साइनफेल्ड' और 'द किंग ऑफ क्वीन्स' में एकदम झगड़ालू पिताओं का रोल कर मशहूर हुए कमीडियन जेरी स्टिलर का निधन हो गया। उनके बेटे बेन स्टिलर ने सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को यह जानकारी दी है। जेरी 92 साल के थे और उनकी मौत बुढ़ापे के कारण हुई है। जेरी की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट में बेन ने लिखा, 'वह एक महान पिता और दादा थे और उससे भी ज्यादा 62 सालों से ज्यादा तक ऐन के समर्पित पति थे। उन्हें बहुत मिस किया जाएगा। लव यू डैड।' जेरी ने कई मशहूर हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था। बता दें कि जेरी स्टिलर की पत्नी ऐन मायरा भी कमीडियन थी और इनकी जोड़ी 60 के दशक में काफी मशहूर थी। उन्होंने कॉमिडी टीवी शोज के अलावा कई हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था। ऐक्टिंग में आने से पहले स्टिलर ने कुछ सालों तक अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं। स्टिलर की पत्नी मायरा की मौत 85 साल की उम्र में साल 2015 में हो गई थी। स्टिलर और मायरा की बेटी ऐमी भी पेशे से एक ऐक्ट्रेस हैं।
मजेदार है कैटी पेरी के बच्चे का अल्ट्रासाउंड वीडियो, दिखाई मिडिल फिंगर? May 11, 2020 at 01:57AM
अमेरिकन सिंगर और टेलिविजन सिलेब्रिटी इस समय प्रेगनेंट हैं। उन्होंने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक अनोखा ही शेयर किया है। कैटी ने अपने फैन्स के साथ अपनी पैदा होने वाली बेटी के हालिया स्कैन का वीडियो शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो पर फैन्स काफी मजा ले रहे हैं। कैटी पेरी की बेटी के स्कैन से यह साबित हो गया कि उनकी बेटी भी उनकी तरह चुलबुली और शरारती हैं। दरअसल स्कैन के दौरान ऐसा नजर आता है जैसे बच्ची मिडिल फिंगर दिखा रही है। कैटी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपकी पैदा होने वाली बच्ची कोख से ही आपको मिडिल फिंगर दिखाए तो समझ लें आप मां बनने को तैयार हैं।' बता दें कि 35 वर्षीया सिंगर कैटी पिछले काफी समय से ऐक्टर ऑरलैन्डो ब्लूम को डेट कर रही हैं। यह इस कपल का पहला बच्चा है। इससे पहले कैटी ने साल 2010 में ऐक्टर और कमीडियन रसल ब्रैंड से शादी की थी लेकिन 2012 में ही यह कपल अलग हो गया था।
Thursday, May 7, 2020
अपनी नई तस्वीर से इंटरनेट पर छा गई हैं सिंगर Adele, जानें वजह May 07, 2020 at 12:08AM
Adele अपनी एक नई तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर छा गई हैं। चारों तरफ उनकी इस तस्वीर की सराहना हो रही है। बीते मंगलवार को ही उन्होंने अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर ही ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। देखते ही देखते यह तस्वीर ना सिर्फ वायरल हो गई बल्कि लोग सिंगर की तारीफ में जुट गए। दरअसल, बताया जा रहा है कि Adele का वजन पहले काफी अधिक था। इस तस्वीर में वह बेहद ही स्लिम नजर आ रही हैं। अचानक से इतना वजन कम करना आसान नहीं होता। यही वजह है कि उनकी इस तस्वीर को देखकर कई लोगों को ताज्जुब हो रहा है। लोग तस्वीर देख हुए दंग कई हस्तियों ने तो यहां तक लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो। यह इसलिए भी है कि अभी कुछ दिन पहले ही उनकी जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, उसमें और इस तस्वीर में बहुत अंतर है। ऐसे में इस तस्वीर पर सबका अचंभित होना लाजमी है। इन्हें दिया धन्यवाद उधर, Adele ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबसे पहले तो सभी लोगों को कोरोना के इस माहौल में स्वस्थ रहने की अपील की। उन्होंने उन लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जो ऐसे माहौल में खुद जान की बाजी लगाकर दूसरों के लिए काम कर रहे हैं। Adele ने उम्मीद जताई कि सभी लोग स्वस्थ और बेहतर होंगे। सभी लोगों का इस तस्वीर ने खींचा ध्यान Adele की यह तस्वीर दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींच रही है। हॉलिवुड से भी उनके कई दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए इस नए अवतार के लिए उन्हें बहुत सारा प्यार भी दिया है। Adele ने भी सभी का प्यार स्वीकार करते हुए कहा कि वह सभी लोगों के लिए आभारी हैं।
Tuesday, May 5, 2020
स्पेस में अगली फिल्म शूट करेंगे टॉम क्रूज, दुनिया में पहली बार होगा ऐसा! May 05, 2020 at 01:12AM
हॉलिवुड ऐक्टर एक नया कीर्तिमान लिखने जा रहे हैं। टॉम क्रूज और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इसके लिए हाथ मिलाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नासा के साथ मिलकर इसे अंजाम देंगे। हॉलिवुड के इतिहास में इसे बड़ी क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अभी इस मामले में सभी तैयारियां शुरुआती रूप में हैं। टॉम क्रूज अगर ऐसा कर पाने में सफल होते हैं तो यह पहली फिल्म होगी जो धरती के बाहर जाकर शूट होगी। यह भी एक ऐक्शन फिल्म ही होगी। हालांकि यह साफ कर दिया गया है कि यह मिशन इंपासिबल का हिस्सा नहीं है। बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपासिबल को लोगों ने बहुत सराहा था। बातचीत अभी शुरुआती दौर में अभी तक इसके साथ कोई स्टूडियो नहीं जुड़ा है। ऐसे में यह रिपोर्ट अभी बहुत ही शुरुआती दौर में है। यही वजह है कि टॉम के अलावा और कौन इस फिल्म का हिस्सा हो सकता है या इस फिल्म को बनाने का बजट कहां तक जा सकता है? ये सारे सवाल अभी सिर्फ सवाल ही हैं। ऐक्शन फिल्मों का रहा है इतिहास बता दें कि टॉम क्रूज अपने ऐक्शन के लिए हॉलिवुड में जाने जाते हैं। वह ज्यादातर ऐक्शन सीन्स खुद करते हैं और इस कारण कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। मिशन इंपासिबल के दौरान भी उन्हें करीब 8 बार चोट आई थी। सबसे बड़ा रिस्क होगा इस प्रॉजेक्ट को भी टॉम से ही जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि टॉम अपने करियर में कुछ तूफानी करने के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं। हालांकि नासा से अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग को भूलीं मडोना, ऐंटीबॉडीज पॉजिटिव निकलते ही दोस्तों संग की पार्टी May 04, 2020 at 10:00PM
फेमस और पॉप्युलर अमेरिकन सिंगर हाल में ऐंटीबॉडीज पॉजिटिव पाए जाने के लिए खबरों में थीं। इस बात की घोषणा खुद मडोना ने की थी और उम्मीद जताई थी कि अब उन्हें कोरोना वायरस के कारण कोई परेशानी नहीं होगी। इसके तुरंत बाद ही उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह फिल्ममेकर और सिलेब्रिटी फटॉग्रफर स्टीवेन क्लेन की बर्थडे पार्टी में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में मडोना पार्टी में शामिल लोगों के साथ गले में हाथ डाले और आसपास बैठी दिखाई दे रही हैं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि मडोना के आर्टिस्ट मैनेजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया है कि इस मौके पर मडोना ने स्टीवेन को बर्थडे पर एक ‘COVID cake’ गिफ्ट किया था और यह एक वर्चुअल पार्टी थी। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में पार्टी में शामिल कोई भी व्यक्ति दूरी बनाए हुए या मास्क लगाए हुए नहीं दिख रहा है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग मडोना की काफी आलोचना भी कर रहे हैं। वैसे बता दें कि भले ही अभी मडोना कोरोना के डर को दरकिनार करते हुए पार्टी करती दिखाई दे रही हैं लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनका 'मैडम एक्स' टूर कोरोना के कारण ही कैंसल किया गया है।
Monday, May 4, 2020
'ब्लैक पैंथर' वाले ऐक्टर Chadwick Boseman की लेटेस्ट तस्वीर ने किया सबको हैरान May 04, 2020 at 01:43AM
'अवेंजर्स: एंडगेम' फेम ऐक्टर Chadwick Boseman यानी ब्लैक पैंथर पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनकी अचानक से गिरती सेहत है। पिछले महीने जब ऐक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कोविड-19 पर बात करते हुए वीडियो शेयर किया था तो फैंस ने नोटिस किया कि उनका वजन कम हो गया और वह काफी दुबले हो गए हैं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की थी। ऐक्टर का कोई रिऐक्शन नहीं फैंस तब और चिंतित हो गए जब Chadwick की सड़कों पर छड़ी की मदद से चलते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं। फिलहाल, इन खबरों पर ऐक्टर का कोई रिऐक्शन नहीं आया है। फिल्म के लिए ट्रेनिंग? एक रिपोर्ट के मुताबिक, Chadwick अपनी अगली फिल्म की ट्रेनिंग ले रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह मार्शल आर्ट्स स्टाफ के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसकी तस्वीर भी क्लिक की गई थी। ऐसा लग नहीं रहा है कि Chadwick अभी 'ब्लैक पैंथर 2' की तैयारियां कर रहे हैं। इस प्रॉजेक्ट के शुरू होने में अब भी काफी वक्त है।
Saturday, May 2, 2020
जॉन सीना को याद आए इरफान औ ऋषि कपूर, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि May 02, 2020 at 07:17PM
डब्लूडब्लूई रेसलर से हॉलिवुड स्टार बने भारत में भी काफी पॉप्युलर हैं। हाल में और जैसे दो दिग्गज बॉलिवुड सितारों की मौत पर जॉन सीना ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉन सीना ने ऋषि कपूर और इरफान की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। जॉन सीना के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद उनके इंडियन फैन्स ने इन तस्वीरों पर दुख जताते हुए कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए। हालांकि कुछ फैन्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस मौके पर जॉन सीना की खिंचाई भी कर दी। उन्होंने कॉमेंट कर उनसे पूछा कि उन्होंने ऋषि या इरफान की फिल्में भी देखी हैं या नहीं? वैसे इससे पहले भी जॉन सीना ने बॉलिवुड के कई सितारों जैसे शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आमिर खान, कपिल शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले जॉन सीना तब भी चर्चा में आ गए थे जब 'बिग बॉस 13' के समय उन्होंने कंटेस्टेंट आसिम रियाज को सपॉर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि जॉन सीना से पहले नैटाली पोर्टमैन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, क्रिस प्रैट जैसे बड़े सितारों ने इरफान जैसे दिग्गज सितारे के जाने पर दुख जताया था। इरफान ने बॉलिवुड के अलावा कई मशहूर हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था और वर्ल्ड सिनेमा में उन्हें काफी पहचाना जाता था।
पॉप सिंगर मडोना के शरीर में कोरोना ऐंटीबॉडीज, पॉजिटिव आया टेस्ट रिजल्ट May 01, 2020 at 11:08PM
कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां पूरी दुनिया परेशान हैं वहीं पॉप सिंगर को एक अच्छी खबर मिली है। मडोना का Covid-19 ऐंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम टीवी पर इसकी जानकारी दी है। खुली हवा में सांस लेने की तैयारी मडोना ने 'क्वॉरंटीन डायरी' के 14वें एडिशन में यह खबर सुनाई। उन्होंने बताया, 'मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें ऐंटीबॉडीज हैं। इसलिए कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकलने वाली हूं और मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और मैं Covid-19 की हवा में सांस लेने वाली हूं। हां मुझे उम्मीद है सूरज चमचमा रहा है।' क्या है ऐंटीबॉडी टेस्ट सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) यूएस के मुताबिक, ऐंटीबॉडी टेस्ट से ये पता लगाया जाता है कि कोई इंसान कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुका है या नहीं। उसके शरीर में वायरस से लड़ने वाले प्रोटीन की जांच की जाती है। हालांकि CDC ने यह कन्फर्म नहीं कर पाया है कि यह ऐंटीबॉडीज होना इम्यूनिटी के बराबर है या नहीं।
Friday, May 1, 2020
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स ने दिया प्लाज्मा, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर May 01, 2020 at 04:46AM
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया हुआ है और इससे 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हॉलिवुड में कई सिलेब्स इस वायरस का शिकार हुए हैं। वहीं, कोरोना से संक्रमित होने वाले ऐक्टर ने प्लाज्मा डोनेट किया है। बता दें कि टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी दोनों को ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ट्वीट में लिखी यह बात टॉम हैंक्स ने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह प्लाज्मा डोनेट करते देखे जा सकता हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ये पिछले हफ्ते दिए गए प्लाज्मा का बैग है। इतना बड़ा बैग! पेपरवर्क के बाद प्लाज्मा डोनेट करना एक नैप लेने जितना आसाना होता है।' भारत में कनिका कपूर ने जाहिर की थी प्लाज्मा देने की इच्छा बता दें कि भारत में सिंगर कनिका कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की थी। वह भारत की पहली सेलिब्रिटी थी जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल वह ठीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों का प्लाज्मा फायदेमंद साबित होगा। यह भी पढेंः टॉम हैंक्स की फिल्में बता दें कि दो बार ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स ने 'फॉरेस्ट गम्प', 'सेविंग द प्राइवेट रायन', 'कास्ट अवे', 'फिलाडेल्फिया', 'अ ब्यूटिफुल डे इन नेवरहुड' और 'कैप्टन फिलिप' जैसी फिल्मों में काम किया है।
मॉडल Gigi Hadid प्रेग्नेंट, बोलीं- मैं और बॉयफ्रेंड Zayn Malik नन्हें मेहमान के लिए बेहद खुश April 30, 2020 at 10:56PM
ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं और यह पल उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बॉयफ्रेंड सिंगर और वह खुद इस बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुपर मॉडल ने कहा कि वह इस नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस खबर को लेकर फैंस के बीच अब खुद सुपर मॉडल आ गई हैं। इसके बाद से फैंस भी अब इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वह भी अब नन्हें मेहमान के इंतजार में हैं। वैसे भी गायक Zayn Malik और सुपर मॉडल Gigi Hadid के बीच रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं। फैंस दोनों को बहुत मानते रहे हैं। दोनों का साथ फैंस को पसंद रहा है। 'मैं नानी बनने को लेकर उत्साहित' Gigi Hadid की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका पूरा परिवार इस जानकारी से बेहद खुश है। उन्हें उम्मीद है कि सितंबर तक उनकी बेटी मां बन जाएगी। Gigi Hadid की मां ने कहा कि चूंकि उन्होंने अपनी मां को बहुत जल्दी खो दिया था ऐसे में वह नानी की भूमिका में बेहद खुश होंगी और इसलिए अब वह ज्यादा बेसब्र हैं। दोनों अपने क्षेत्र में हैं कामयाब बता दें कि Zayn Malik और Gigi Hadid काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। Gigi Hadid की गिनती उन मॉडल्स में होती है जिनकी काफी डिमांड रहती है। वहीं 27 साल के मलिक भी तेजी से गायिकी में उभर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)