की सबसे बड़ी बेटी न्यू यॉर्क में कोरोना से संक्रमित हो गई थी और यह बाद ऐक्टर ने खुद बताई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह ठीक है। उनकी फैमिली के बाकी सभी सदस्य आयरलैंड में क्वॉरंटीन हैं। डेमन उस वक्त डबलिन में अपनी फिल्म 'The Last Duel' की शूटिंग कर रहे थे जब COVID-19 को लेकर देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। डैमन के साथ उनकी पत्नी लूसियाना बैरोसो और बच्चे इसाबेला (13), गिया (12) और स्टेला (9) वहीं आयरलैंड में ही रह रहे हैं। डेमन की बेटी जो कोरोना से संक्रमित हुई थी उसका नाम अलेक्सा है और वह न्यू यॉर्क में रह रही थी, जहां काफी शुरुआत में ही बाकी के रूममेट्स के साथ वह भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी। हालांकि अब वह ठीक है। डेमन ने एक रेडियो स्टेशन के साथ अपने इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी से इस महीने के अंत में मिलेंगे, लेकिन सब ठीक रहें तब क्योंकि लूसी की मां और उनकी अपनी मां के जेनरेशन के लिए यह खतरनाक है। डेमन की फैमिली सारी सुख-सुविधाओं के साथ विदेश में क्वॉरंटीन है। डेमन ने कहा, 'इस जगह पर जिस तरह के सेटअप हमें मिला है वह काफी गॉरजस है।'
No comments:
Post a Comment