'अवेंजर्स: एंडगेम' फेम ऐक्टर Chadwick Boseman यानी ब्लैक पैंथर पिछले कुछ वक्त से काफी सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनकी अचानक से गिरती सेहत है। पिछले महीने जब ऐक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कोविड-19 पर बात करते हुए वीडियो शेयर किया था तो फैंस ने नोटिस किया कि उनका वजन कम हो गया और वह काफी दुबले हो गए हैं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की थी। ऐक्टर का कोई रिऐक्शन नहीं फैंस तब और चिंतित हो गए जब Chadwick की सड़कों पर छड़ी की मदद से चलते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं। फिलहाल, इन खबरों पर ऐक्टर का कोई रिऐक्शन नहीं आया है। फिल्म के लिए ट्रेनिंग? एक रिपोर्ट के मुताबिक, Chadwick अपनी अगली फिल्म की ट्रेनिंग ले रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वह मार्शल आर्ट्स स्टाफ के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसकी तस्वीर भी क्लिक की गई थी। ऐसा लग नहीं रहा है कि Chadwick अभी 'ब्लैक पैंथर 2' की तैयारियां कर रहे हैं। इस प्रॉजेक्ट के शुरू होने में अब भी काफी वक्त है।
No comments:
Post a Comment