अमेरिकन सिंगर और टेलिविजन सिलेब्रिटी इस समय प्रेगनेंट हैं। उन्होंने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक अनोखा ही शेयर किया है। कैटी ने अपने फैन्स के साथ अपनी पैदा होने वाली बेटी के हालिया स्कैन का वीडियो शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो पर फैन्स काफी मजा ले रहे हैं। कैटी पेरी की बेटी के स्कैन से यह साबित हो गया कि उनकी बेटी भी उनकी तरह चुलबुली और शरारती हैं। दरअसल स्कैन के दौरान ऐसा नजर आता है जैसे बच्ची मिडिल फिंगर दिखा रही है। कैटी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपकी पैदा होने वाली बच्ची कोख से ही आपको मिडिल फिंगर दिखाए तो समझ लें आप मां बनने को तैयार हैं।' बता दें कि 35 वर्षीया सिंगर कैटी पिछले काफी समय से ऐक्टर ऑरलैन्डो ब्लूम को डेट कर रही हैं। यह इस कपल का पहला बच्चा है। इससे पहले कैटी ने साल 2010 में ऐक्टर और कमीडियन रसल ब्रैंड से शादी की थी लेकिन 2012 में ही यह कपल अलग हो गया था।
No comments:
Post a Comment