Wednesday, January 29, 2020

F9 Posters: इस बार स्पीड के साथ होगा घनघोर ऐक्शन January 29, 2020 at 08:33PM

'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने चंद दिन पहले ही 9वें पार्ट यानी 'एफ9: द फास्ट सागा' का टीजर रिलीज किया था, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया था। कहा जा रहा था कि फिल्म में चार्लीज थेरॉन और जॉन सीना भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने 'एफ9' के सभी स्टार्स के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रिलीज किए गए टीजर में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया था, जिससे फैन्स को लगा कि शायद इसमें फैमिली ड्रामा ही मुख्य एलिमेंट होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हर पार्ट की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' यानी 'एफ9' में जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच देखने को मिलेगा। यह होगी 'एफ9' की कहानी 'एफ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं चार्लीज थेरॉन फिर से नेगेटिव किरदार में वापसी कर सकती हैं। 31 जनवरी को ट्रेलर रिलीज जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी 'एफ9' का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन, जॉन सीना और लुडाक्रिस नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म से भिड़ेगी 'एफ9' 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान स्टारर 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। लेकिन अभी से बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर कुछ भी कह पाना गलत होगा।

Tuesday, January 28, 2020

विन डीजल स्टारर 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का टीजर रिलीज, फैन्स हुए क्रेजी January 28, 2020 at 06:59PM

हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर फ्रैंचाइजी में से एक 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के मेकर्स ने आठवें पार्ट यानी 'एफ9' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं। उन्हें इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। हर पार्ट की तरह इस पार्ट में भी विन डीजल अहम किरदार में नजर आएंगे। यहां से शुरू होगी 'एफ9' की कहानी 'फ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं मशहूर ऐक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन 'एफ9' में वापसी कर सकती हैं। 'फ9' को जस्टिन लिन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस नजर आएंगे। 'एफ9' में इस बार जॉन सीना भी नजर आएंगे।

हॉलिवुड फिल्म 'Matrix 4' में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? January 28, 2020 at 05:49PM

ऐक्ट्रेस ने अभी तक नहीं बताया है कि वह अब किस फिल्म में काम करने जा रही हैं। हालांकि प्रियंका की इस खामोशी के पीछे माना जा रहा है कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने जा रही हैं। कुछ इंटरनैशनल रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की बातचीत आजकल 'मैट्रिक्स' सीरीज की अगली फिल्म पर चल रही है और यह बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। इन हॉलिवुड स्टार्स के साथ नजर आएंगी प्रियंका? सभी जानते हैं कि मैट्रिक्स सीरीज की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और इसके फैन्स पूरी दुनियाभर में हैं। अगर प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो वह इस सांइस-फिक्शन फिल्म में कियानू रीव्स, कैरी-ऐन मॉस, याह्या अब्दुल मतीन II और नील पैट्रिक हैरिस जैसे मशहूर कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। यह मैट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म होगी। अभी तक प्रियंका का क्या किरदार होगा, इसे छिपाकर रखा जा रहा है। जल्द शुरू होगी शूटिंग खबरों की मानें तो इस समय '' की कास्ट कई हफ्तों से फाइट ट्रेनिंग ले रही है और जल्द ही नॉर्थ कैलिफॉर्निया में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन लाना वॉचोवस्की कर रहे हैं और वॉर्नर ब्रदर्स और विलेज रोड शो इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका ग्रैमी अवॉर्ड लुक पर है चर्चाबता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछली बार बॉलिवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थी। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जलवा नहीं दिखा सकी थी लेकिन इसमें प्रियंका की ऐक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। हाल में प्रियंका ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी भाग लिया था जिसमें उनके लुक की काफी चर्चा है।

Monday, January 27, 2020

मैट रीव्स ने शुरू की रॉबर्ट पैटिसन स्टारर 'द बैटमैन' की शूटिंग January 27, 2020 at 07:01PM

पिछले काफी समय से '' की नई सोलो फिल्म की चर्चा चल रही है। अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को बेन अफ्लेक की जगह डायरेक्टर करेंगे जबकि 'द बैटमैन' का किरदार इस बार निभाते नजर आएंगे। रीव्स ने हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। मैट रीव्स ने अपने ट्विटर अकाउंट अपने फैन्स के साथ क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है और शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#पहला दिन #दबैटमैन'। फिल्म में ये स्टार्स भी आएंगे नजर फिल्म में जोई क्रैविट्स कैटवुमन के किरदार में, पॉल डैनो रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। कास्टिंग से पता चलता है कि इस बार बैटमैन का सामना सुपरविलंस से होने वाला है। बेन ने क्यों छोड़ी फ्रैंचाइज पिछली फिल्म में बेन अफ्लेक ने ही बैटमैन का किरदार निभाया था। सबसे पहली बार वह इस किरदार में साल 2016 में आई 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में दिखाई दिए थे। इसके बाद वह 2017 में 'जस्टिस लीग' में इस किरदार में दिखे। इस महंगी फिल्म के असफल होने के बाद बेन ने इस किरदार से खुद को अलग कर लिया। 'द बैटमैन' 25 जून 2021 को रिलीज होगी।