फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) की स्टार स्कारलेट जॉनसन () ने बेटे को जन्म दिया है। ऐक्ट्रेस के पति और कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट () बेटे के जन्म की खुशी पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें कॉलिन ने लिखा,'ठीक है, हमारा एक बच्चा हुआ है।' कॉलिन जोस्ट ने बेटे के जन्म की खुशी पर शेयर किया पोस्ट शनिवार की रात कॉलिन जोस्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशी फैन्स के साथ शेयर की है। कॉलिन ने लिखा,'बेटे का नाम हमने कॉस्मो रखा है। हम उससे बहुत प्यार करते हैं।' इसके बाद उन्होंने फैंस को प्राइवेसी की गुजारिश की है। कॉमेडियन आगे लिखते हैं,'हम लंबे समय तक इससे दूर रहें। बच्चे के लिए कोई खास पॉलिसी नहीं है। हम डिज्नी की दुनिया में जा रहे हैं।' 'पेज सिक्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक सप्ताह के शुरुआत में कनेक्टिकट के रिजफील्ड प्लेहाउस में स्टैंड-अप कॉमेडी करने के दौरान कॉलिन ने बताया था की कि स्कारलेट प्रेग्नेंट हैं। सोर्स के मुताबिक कॉलिन ने कहा,' जल्द ही हमारे घर में बच्चा होने वाला है। जिसे लेकर हम दोनों काफी एक्साइटेड हैं।' स्कारलेट और कॉलिन एक- दूसरे को तीन साल तक डेट करने के बाद अक्टूबर 2020 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। स्कारलेट और कॉलिन की शादी को प्राइवेट रखा गया था। इसमें फैमिली और सिर्फ दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की घोषणा अमेरिका के 'मील्स ऑन व्हील्स' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पेज पर किया गया था। यह पेज एक चैरिटी के नाम पर है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए बुजुर्गों को भोजन और जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जाता है।
No comments:
Post a Comment