'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गैल गदोत शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो को लेकर इस वक्त इंडियन फैन्स के बीच चर्चा में हैं। यह वही बिलकिस बानो हैं, जो शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन में प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आई थीं। गैल गदोत ने साल 2020 में सामाजिक योगदान देने वाली महिलाओं में बिलकिस बानो का नाम लेते हुए उन्हें 'वंडर वुमन' बताया है। हालांकि, अपने इस पोस्ट को लेकर गैद गदोत ट्रोल हो गईं। हालांकि, गैल गदोत ने अपनी वह इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करने के बाद डिलीट भी कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिल्किस बानो का जिक्र करतते हुए लिखा था, 'भारत में महिलाओं की समानता के लिए लड़ने वाली 82 वर्षीय ऐक्टिविस्ट।' इसके बाद गैल गदोत खूब जमकर ट्रोल हुईं। इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिय पर Boycott Gal Gadot और Boycott Wonder Woman ट्रेंड होने लगीं। ट्विटर पर लोगों ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया। किसी ने उन्हें भारत के बारे में सही से पढ़ने और फिर बोलने की नसीहत दी तो किसी ने उन्हें बताया- बिलकिस भारत में महिलाओं की समानता के लिए नहीं लड़ीं, बल्कि वह उस एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं। आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए गैल गदोत।' बता दें कि गैद गदोत ने वंडर वुमन बताते हुए कुछ महिलाओं की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है, जिसमें बिलकिन बानो की तस्वीर एक स्लाइड में अब भी नजर आ रही है। गैद गदोत ने इन महिलाओं का जिक्र करते हुए भविष्य में उनसे मुलाकात की उम्मीद भी जताई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गदोत की फिल्म Wonder Woman 1984 हाल ही में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म 24 दिसम्बर को रिलीज़ हुई है।
Thursday, December 31, 2020
Wednesday, December 30, 2020
अमेरिकन सिंगर बिली आइलिश ने एक फैन से शेयर की ऐसी तस्वीर, कुछ घंटों में खो दिए 9 लाख फॉलोअर्स December 30, 2020 at 07:55PM
पॉप म्यूजिक की दुनिया में फेमस अमेरिकन सिंगर सॉन्गराइटर बिली आइलिश एक बार फिर से चर्चा में हैं। ग्रैमी में कई पुरस्कर जीतकर दुनियाभर में छाईं बिली आइलिश ने वुमन ब्रेस्ट की एक आर्टिस्टिक तस्वीर शेयर की थी, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ मिनट के अंदर ही करीब 1 लाख फॉलोअर्स खो दिए। खबर लिखे जाने तक बिली के इंस्टाग्राम से 9 लाख फॉलोअर्स विदा हो चुके हैं। बिली ने NSFW (Not safe for work) से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद उन्हें अपने लाखों फैन्स को गंवाना पड़ा। इसकी शुरुआत वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड से हुई जहां फैन्स किसी खास मोमेंट की तस्वीर देखने की डिमांड करते हैं। बिली ने अपने फैन्स के कहने पर इसे शेयर तो किया लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ा है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने बिली से अपने लॉक स्क्रीन की तस्वीर शेयर करने को कहा और उन्होंने ऐसा किया भी। बिली के लॉक स्क्रीन पर एक महिला की न्यूड बॉडी वाली तस्वीर नजर आ रही थी। बिली ने अपनी पर्सनल ड्रॉइंग भी शेयर की, जिसमें महिलाओं के ब्रेस्ट बने थे और इसी के साथ साइड में लिखा था- lol I love b**bs. इसके बाद फैन ने देखा कि उस तस्वीर को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम पर बिली के फॉलोअर्स की संख्या 73 मिलियन से घटकर 72.9 मिलियन हो गई है। खबर लिखे जाने तक बिली के फॉलोअर्स और घटे हैं और इसकी संख्या अब 72.1 मिलियन हो गई है। बता दें कि 18 वर्ष की उम्र में ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली आइलिश अपने गाने को लेकर भी इंटरनेट पर ट्रोल होती रही हैं।
Tuesday, December 29, 2020
जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बॉल्डविन के कॉमेंट पर मारा 'सेक्स जोक' December 28, 2020 at 09:32PM
मशहूर कनैडियन सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। जस्टिन को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके फोटो-वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। एक दिन पहले ही जस्टिन ने अपने नए गाने 'लोनली' का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैन्स का ध्यान तब ज्यादा गया जब इस वीडियो पोस्ट पर जस्टिन की वाइफ ने कॉमेंट किया और जस्टिन ने उसका कुछ ज्यादा ही 'नॉटी' जवाब दे दिया। दरअसल इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जस्टिन ने लिखा, 'पूरी तैयारी...मिलते हैं आपसे नए साल की शाम।' जस्टिन के इस वीडियो पर तारीफ में कॉमेंट करते हुए हेली बॉल्डविन ने लिखा, 'मेरा मुंह खुला रह गया? जबड़ा जमीन पर गिर गया।' इसके जवाब में जस्टिन को शायद थोड़ी शैतानी सूझी तो उन्होंने कॉमेंट में लिखा, 'तुम्हारा मुंह कहीं और भी होता है ईमानदारी से बताओ।' हालांकि इस कॉमेंट के जवाब में हेली अपने हसबैंड जस्टिन पर नाराज नहीं हुईं बल्कि उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'ओ माय गॉड... प्लीज जाओ, जाकर सो जाओ।' बता दें कि शादी से पहले जस्टिन बीबर ऐक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज के साथ रिलेशनशिप में थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन मॉल हेली बॉल्डविन के साथ रिलेशनशिप में आ गए। 2018 में इन दोनों ने इंगेजमेंट के बाद शादी कर ली।
Tuesday, December 22, 2020
62 साल की मैडोना ने शेयर की सेल्फी, तस्वीर में दिख रहा सर्जरी का निशान December 22, 2020 at 05:43AM
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल के लिए पॉप्युलर हैं। 62 साल की उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती और टोन्ड बॉडी को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली मैडोना ने एक बार फिर अपनी सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। मैडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी सेल्फी शेयर की है। सेल्फी में मैडोना की जांघ पर एक कट मार्क जैसा निशान भी दिख रहा है। दरअसल, ये मार्क सर्जरी का है। इसके साथ ही सिंगर के पैरों पर कपिंग थेरेपी के निशान दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी इस सेल्फी के साथ लिखा, #recovery#cupping#beautifulscar. बताते चलें कि कपिंग थेरेपी में गर्म कप स्कीन के ऊपर रखे जाते हैं ताकि स्कीन के उस एरिया पर लोकल सक्शन बन सके। ये कप कुछ देर बाद वहां से हटाए जाते हैं। इसी कपिंग थेरेपी के कारण स्कीन पर ऐसे निशान बन जाते हैं। यह थेरेपी दर्द, सूजन और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के साथ रिलैक्सेशन देने में मदद करता है। बता दें कि मैडोना पिछले एक साल से अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। मैडोना कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी।
Monday, December 21, 2020
मॉडल जोसलीन कानो की बट-लिफ्ट सर्जरी के चलते मौत, मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से थीं मशहूर December 21, 2020 at 02:13AM
अमेरिका की मॉडल और फैशन डिजाइनर जोसलीन कानो की 29 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी बट-लिफ्ट की सर्जरी कराने के चलते मौत हो गई। जोसलीन कानो मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम थीं और उन्हें मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से मशहूर थीं। बता दें कि उनकी मौत सात दिसंबर को हुई थी। जोसलीन कानो की मौत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसलीन कानो बट लिफ्ट सर्जरी के लिए कोलंबिया पहुंची थीं और सर्जरी ठीक से न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई। जोसलीन कानो का जन्म 14 मार्च 1990 को हुआ था। उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। जोसलीन कानो अपनी ग्लैमरस स्टाइल और लुक की वजह से उनको मैक्सिको की किम कार्दशियन का भी टैग मिला हुआ था। वह उन मॉडल्स में से थी जिन्होंने कम समय खूब नाम कमाया था। जोसलीन कानो ने एक मॉडल के तौर पर अच्छा दिखने के लिए उन्होंने कई बार सर्जरी कराई थी। जोसलीन कानो के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि कि बट-लिफ्ट सर्जरी से कोई कैसे मर सकता है।
Thursday, December 17, 2020
हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगे धनुष, क्रिस इवांस और रायन गॉसलिंग के साथ किए गए हैं कास्ट December 17, 2020 at 06:57PM
साउथ के सुपरस्टार ने हिंदी फिल्मों में भी अपनी अच्छी खासी धाक जमा ली है। अब धनुष को एक हॉलिवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' में कास्ट किया गया है जिसे 'अवेंजर्स: एंडगेम' बनाने वाले डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म में , और जैसे बड़े सितारों को भी कास्ट किया गया है। बड़े बजट की इस हॉलिवुड में फिल्म में धनुष का नाम भी कन्फर्म बताया जा रहा है। धनुष की दूसरी हॉलिवुड फिल्म है 'द ग्रे मैन' वैसे ऐसा नहीं है कि धनुष की यह पहली हॉलिवुड फिल्म हो। इससे पहले धनुष ने 'द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' में भी काम किया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और यह 2018 में रिलीज हुई थी। 'द ग्रे मैन' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है और यह 200 मिलियन डॉलर के भारी भरकम बजट से बनेगी। यह फिल्म मार्क ग्रीनी के इसी नाम से साल 2009 में आए नॉवल पर आधारित होगी। क्या है फिल्म की कहानी? फिल्म की कहानी एक प्रफेशनल हत्यारे पर आधारित है जो कभी सीआईए के लिए काम करता था। इस हत्यारे की भूमिका रायन गॉसलिंग निभाएंगे। क्रिस इवांस फिल्म में गॉसलिंग की सीआईए टीम के साथी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद गॉसलिंग और इवांस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के महीने से लॉस ऐंजिलिस में शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक धनुष और अना के किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष एक बार फिर फिल्म 'अतरंगी रे' से बॉलिवुड में वापसी करने जा रहे हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।
बुर्ज खलीफा पर 'Wonder Woman 1984' ऐक्ट्रेस गैल गदोत का कब्जा, शेयर किया टीजर का वीडियो December 16, 2020 at 11:55PM
को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। फैन्स गैल गदोत की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की टीजर हाल ही में रिलीज हुआ। 'वंडर वुमन 1984' के टीजर का प्रीमियर बुर्ज खलीफा के टावर पर भी किया गया। अपने फेवरेट ऐक्ट्रेस गैल गदोत को वंडर वुमन के रूप में देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके 'वंडर वुमन 1984' को देखने की उत्सुकता जाहिर की है। गैल गदोत ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बुर्ज खलीफा पर उनकी इस फिल्म का झलकियां दिख रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'यह सच्चाई से परे है। वंडर वुमन 1984 ने बुर्ज खलीफा पर कब्जा जमा लिया है।' बता दें कि 'वंडर वुमन 1984' इस महीने की 24 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारतीय फैन्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Tuesday, December 15, 2020
'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर जमकर बरसे टॉम क्रूज़, कहा- दोबारा ऐसा देखा तो बाहर कर दूंगा December 15, 2020 at 07:19PM
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में व्यस्त हैं। टॉम क्रूज़ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर भड़कते नजर आए और इसकी वजह थी कि वे कोविड-19 के सुरक्षा नियमों को तोड़ते दिख रहे थे। वरायटी डॉट कॉम को फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी कि टॉम क्रूज़ का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब टॉम क्रूज़ ने देखा कि दो लोग COVID-19 गाइडलाइन को तोड़ रहे थे। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज़ ने देखा कि दो क्रू मेंबर कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हैं। आखिरकार गुस्से में टॉम क्रूज़ ने कहा- यदि मैंने दोबारा तुम दोनों को ऐसे देखा तो बाहर कर दूंगा। 'द सन' के पास क्रूज़ के भड़कते हुए इस मौके का ऑडियो भी मौजूद है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी वजह से ये लोग हॉलिवुड में फिल्में बनाने के लिए लौटे हैं, वे हमपर यकीन करते हैं और हम क्या कर रहे हैं। वह कहते नजर आए- हम हजारों जॉब क्रिएट कर रहे हैं, मैं ऐसै कभी दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।' बता दें कि टॉम क्रूज़ कोविड-19 के गाइनलाइन को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। हाल ही में टॉम क्रूज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह इटली में एक बाइक का स्टंट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। मजेदार यह था कि वह बाइक मेड इन इंडिया थी। इटली में शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को BMW G310 GS को चलाते हुए देखा गया था। भारत में बनी इस बाइक BMW G310GS को कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां यह भी बता दें कि कोरोना की महामारी फैलने के शुरुआत में बाइक स्टंट के दौरान ही टॉम क्रूज का एक्सिडेंट भी हुआ था, जिसकी वजह से 'मिशन इंपॉसिबल 7' शूटिंग बंद करनी पड़ी थी।
Wednesday, December 9, 2020
Spider-Man 3: क्रिसमस पर मचेगा धमाल, एकसाथ नजर आएंगे तीनों 'स्पाइडर-मैन' December 09, 2020 at 08:53PM
मार्वल स्टूडियोज और स्पाइडर मैन के फैन्स के लिए तगड़ी खुशखबरी है। 'स्पाइडर मैन 3' को लेकर एक बड़ी खबर यह है कि सीरीज की इस नई फिल्म में अब तक के सभी तीन स्पाइडर-मैन एकसाथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं। टॉम होलैंड की Spider-Man: Far From Home का सीक्वल होगा। पर्दे पर स्पाइडर मैन के किरदार को अभी तक तीन ऐक्टर्स ने निभाया है। मजेदार बात यह है कि सीरीज की नई फिल्म नए और पुराने सभी ‘स्पाइडर मैन’ एकसाथ नजर आएंगे। यानी पीटर पार्कर के किरदार में एंड्रयू गारफील्ड, टोबी मैग्वायर और टॉम होलैंड की एकसाथ एंट्री होगी। डॉ. ऑक्टोपस की भी होगी वापसीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Spider-Man 3 में अल्फ्रेड मोलिना जहां डॉ. ऑक्टोपस के किरदार में वापसी करेंगे, वहीं इस फिल्म में किर्स्टन डंस्ट, मैरी जेन के किरदार में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, यदि सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज में आपसी सहमति बन जाती है तो फिल्म में पहले 'स्पाइडर-मैन' फेम टोबी मैग्वायर भी नजर आ सकते हैं। किसने कब निभाया स्पाइडर-मैन का किरदारबता दें कि मैग्वायर ने साल 2002 में आई ‘स्पाइडर मैन’ और साल 2004 में आई ‘स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का किरदार निभाया था। इसके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने साल 2012 में आई ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ और साल 2014 की ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का रोल निभाया था। क्रिसमस 2021 में धमाका करने की तैयारी'' अगले साल क्रिसमस के मौके आ सकती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अल्फ्रेड मोलिना ने 2004 में आई फिल्म में डॉक्टर ऑक्टोपस का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी भी वापसी होगी। जबकि इसमें एमा स्टोन और चार्ली कॉक्स भी नजर आएंगे।
Thursday, December 3, 2020
भारत में इस डेट को रिलीज होगी गैल गैडोट की 'वंडर वुमन 1984' December 03, 2020 at 03:46AM
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म '' भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह ऐक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। देश में 50 फीसदी लोगों के साथ दोबारा से सिनेमाघर खुलने के बाद 'वंडर वुमन 1984' भारत में रिलीज होने वाली दूसरी हॉलिवुड फिल्म होगी। इससे पहले 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' भारत में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' फिल्म 'वंडर वुमन' का सीक्वल है। साल 2017 में वंडर वुमन फिल्म को 821 मिलियन डॉलर की लागत में बनाया गया था। फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाईग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, कॉनी नील्सन भी नजर आएंगे। बताते चलें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की घोषणा खुद गैल गडोट ने की थी तब 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।
Tuesday, December 1, 2020
'जूनो' की 'ऐक्ट्रेस' एलन पेज का खुलासा- मैं ट्रांसजेंडर हूं, चाहता हूं कि 'He' बुलाया जाए December 01, 2020 at 08:57PM
ऑस्कर नॉमिनेटेड 'जूनो' स्टार एलन पेज ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रांसजेंडर थीं और अपना नाम बदलकर एलियट पेज रखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है। एलन ने लिखा है कि यह बताकर उन्हें खुशकिस्मत महसूस हो रहा है। कई सेलिब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। बताया बदला हुआ नाम एलन ने लिखा है, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ट्रांस हूं और मुझे he/they बुलाया जाए। मेरा नाम एलियट है। मुझे इस बात से प्यार है कि मैं ट्रांस हूं। मुझे पसंद है कि मैं क्वीर हूं। उन्होंने सपोर्ट के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। नहीं सहेंगे ट्रांस पर हमले एलन (33) को 2007 में आई फिल्म 'Juno' में प्रेग्नेंट टीनेजर के रोल के लिए अकैडमी अवॉर्ड के नॉमिनेट किया जा चुका है। वह 2010 में आई सांइस-फिक्शन थ्रिलर 'इनसेप्शन' में भी आ चुकी हैं। उन्होंने अपने नोट में ये भी लिखा है कि वह नफरत, 'मजाक' और वॉयलेंस से डरे हुए हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर्स पर हुए हमलों और हत्याओं का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि बहुत हो चुका, अगर उनके साथ ऐसा किया गया तो चुप नहीं बैठेंगे।
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' की दिल थाम देने वाली झलकियां, सामने आई टॉम क्रूज़ की दमदार झलकियां December 01, 2020 at 02:30AM
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' (Mission: Impossible 7) की शूटिंग रोम में जारी है और इस फिल्म की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। टॉम क्रूज़ की कार चेज़ सीक्वेंस वाली झलकियां दिल थामने वाली हैं। स्टंट के मामले में लोगों को हैरान कर रख देने वाली 'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ी की इस अगली फिल्म की तैयारी रोम में जोर शोर से चल रही है। इस फ्रैंचाइज़ी से न्यू कमर हैली ऑटवेल की एंट्री भी हो रही है। शूटिंग कई खूबसूरत और दमदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। बता दें कि ' 19 नवंबर 2021 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ इस फ्रैंचाइज़ी के स्टार कास्ट टॉम क्रूज़, रेबेका फर्गुसन, वनेसा किर्बी, सिमॉन पेग, विंग रेम्स और हेनरी एक बार फिर से साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म से कुछ नए सितारे अपने भाग्य को आजमाने जा रहे हैं जिनमें हेली ऑटवेल, पॉम क्लेमेंटिफ और शी विंघम जैसे कलाकार शामिल हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)