हॉलिवुड स्टार नाया रिवेरा के लापता होने की खबर ने इंडस्ट्री में सबको हैरान कर दिया है। रिवेरा कई हॉलिवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपनी हिट म्यूज़िकल सीरीज़ 'Glee' को लेकर काफी फेमस रही हैं। बुधवार दोपहर रिवेरा का 4 साल का बेटा जोसे कैलिफोर्निया के पीरू लेक में एक रेंटेड बोट पर अकेला पाया गया है। बता दें कि साल 2014 में रिवेरा ने Ryan Dorsey से शादी की थी और साल 2018 में दोनों अलग हो गए थे। रिवेरा के डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। एक इंटरनैशनल न्यूज़ पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें खोजने का काम अब भी जारी है। बताया गया है कि उन्होंने दोपहर में 3 घंटे के लिए यह बोट किराए पर लिया था और उनके साथ उनका बेटा भी था। जब बोट समय पर वापस नहीं लौटा तो वहां के स्टाफ उस बोट तक पहुंचे, जहां उन्हें उनका बेटा तो मिला लेकिन नाया लापता थीं। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस अपने बच्चे के साथ स्विमिंग कर रही थीं और केवल उनके बेटा ही बोट तक लौट पाया। पुलिस की तरफ से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऐक्ट्रेस का कुछ भी पता नहीं चल पाया। शाम होने के बाद उन्हें ढूंढने के इस काम को गुरुवार सुबह तक के लिए रोक दिया गया था। बता दें कि रिवेरा ने 7 जुलाई को अपना आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही थीं और कैप्शन में लिखा था- सिर्फ हम दोनों।
Thursday, July 9, 2020
Tuesday, July 7, 2020
कायने वेस्ट के बाद अब पेरिस हिल्टन ने भी किया ऐलान, लड़ेंगी 2020 का अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव July 07, 2020 at 05:56PM
साल 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है। लेकिन इस बार अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने वालों की भीड़ हॉलिवुड से भी आ रही है। 3 नवंबर को होने वाले इन चुनावों में केवल डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन अकेले नहीं होंगे। अमेरिकन रैपर और सिंगर पहले ही चुनावों में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। अब मशहूर सिलेब्रिटी, मॉडल और सोशलाइट भी इस रेस में शामिल हो गई हैं। पैरिस ने 5 जुलाई को सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह भी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो रही हैं। रीऐलिटी टीवी पर काफी मशहूर रहीं फैशनेबल पैरिस हिल्टन ने अपने चुनाव प्रचार के लिए स्लोगन भी तैयार कर लिया है और यह काफी दिलचस्प है। उनका प्रचार स्लोगन है 'अमेरिका को दोबारा हॉट बनाइए'। अपने ट्वीट में पैरिस ने अमेरिकन झंडे के साथ प्रिंसेस और स्टार इमोजी के साथ लिखा, 'पैरिस फॉर प्रजिडेंट'। कैंपेन पोस्टर में पैरिस लो कट पिंक कलर के स्कर्ट सूट में पैरिस ने अपना पोस्टर भी जारी किया है। सोशल मीडिया पर काफी लोग पैरिस के इस कैंपेन के सपॉर्ट में भी आ गए हैं। पैरिस ने राष्ट्रपति बनने के बाद का अपना प्लान भी बताया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपित बनने के बाद वह अमेरिका के लोगों को केवल अमेरिकन डिजाइनर्स के कपड़े पहनने के लिए कहेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वह वाइट हाउस को पिंक कलर से पेंट करवा देंगी। सोशल मीडिया पर काफी लोग इस बात पर मजे भी ले रहे हैं। वैसे यह बात अभी तक साफ नहीं है कि पैरिस वास्तव में प्रेजिडेंट इलेक्शन में खड़ी होने जा रही हैं या कायने वेस्ट का मजाक उड़ा रही हैं लेकिन इतना जरूर है कि सोशल मीडिया पर लोगों का इससे इंटरटेनमेंट खूब हो रहा है। हलांकि कायने वेस्ट ने भी नहीं बताया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और कैसे अपना चुनावी कैंपेन चलाएंगे। लेकिन इतना जरूर है कि इन सिलेब्रिटीज ने यूएस के चुनावी कैंपेन में ग्लैमर का तड़का तो लगा ही दिया है।
मडोना ने ली टॉपलेस होकर मिरर सेल्फी, कुछ ही घंटे में तस्वीर पर आए लाखों लाइक्स July 06, 2020 at 11:33PM
जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। मडोना कई बार अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक मिरर सेल्फी डाली है जिसमें वह एक बैसाखी के सहारे टॉपलेस खड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर मडोना के फैन्स उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस में मडोना अपने बाथरूम में ब्लैक हैट और अंडरवेअर में बैसाखी के सहारे खड़ी हुई हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हर किसी के पास बैसाखी होती है...।' इस तस्वीर में 61 साल की मडोना की टोन्ड बॉडी की भी लोग तारीफ कर रहे हैं कि मडोना ने खुद को कितना मेनटेन किया हुआ है। केवल 6 घंटे के भीतर ही मडोना की इस तस्वीर पर लगभग साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं। बता दें कि मडोना पिछले 8 महीने से अपने घुटने के दर्द से जूझ रही हैं। इसके लिए जल्द ही वह जल्द ही ट्रीटमेंट लेने वाली हैं। शायद इसीलिए वह बैसाखी के सहारे खड़ी दिखाई दे रही हैं। अपने घुटने के दर्द के कारण मडोना ने इसी साल अपना 'मैडम एक्स' टूर भी कैंसल कर दिया था। इसके अलावा पिछले एक साल से मडोना अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले मडोना ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया था कि वह कोरोना इन्फेक्शन की चपेट में आ गई थीं लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई थीं।
Monday, July 6, 2020
'मैट्रिक्स 4' में कियानू रीव्स के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? July 06, 2020 at 05:16PM
बॉलिवुड से ऐक्टिंग करियर शुरू कर हॉलिवुड पहुंच चुकीं अब की फेमस 'मैट्रिक्स' सीरीज की चौथी फिल्म '' में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फइल्म में कैरी-ऐन मोस, यह्या अब्दुल मतीन-II और नील प्रैट्रिक हैरिस भी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल में बर्लिन में इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है जो कोरोना वायरस के कारण मार्च में रोक दी गई थी। इससे पहले फिल्म का प्रॉडक्शन सैन फ्रैन्सिसको में चल रहा था जो लॉकडाउन से पहले ही पूरा कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ऐक्शन सीन करने के लिए कलाकारों को कई हफ्तों की ट्रेनिंग दी गई है। इससे पहले 'मैट्रिक्स 4' के बारे में कियानू रीव्स ने बताया था कि फिल्म की बेहतरीन कहानी के कारण उन्होंने अपना फेमस नियो का किरदार एक बार फिर निभाने का फैसला किया था। इस सीरीज की पहली फिल्म साल 1999 में आई थी और काफी सफल रही थी। 'मैट्रिक्स 4' साल 2022 में 1 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह पिछली बार बॉलिवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ जायरा वसीम और फरहान अख्तर लीड रोल में थे। इसके अलावा प्रियंका अभी प्रियंका राजकुमार राव के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं।
Friday, July 3, 2020
टॉम क्रूज को सीखनी थी 'मिशन इम्पॉसिबल' की एक चीज, खर्च किए 2 हजार घंटे July 03, 2020 at 12:09AM
टॉम क्रूज दुनिया के सबसे पॉप्युलर ऐक्टर्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है और वह बेहतरीन ऐक्शन के लिए जाने जाते हैं। यूं तो उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन वह 'मिशन: इम्पॉसिबल' सीरीज के लिए मशहूर हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि टॉम शायद दुनिया के सबसे बड़े ऐक्शन स्टार्स में से एक हैं। बॉलिवुड में अक्षय कुमार ऐक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं और वह भी उन्हें इस फील्ड में फॉलो करते हैं। शिद्दत से करते हैं कामबेहतरीन सीक्ंसेस के लिए टॉम का डेडिकेशन जबरदस्त है और यही वजह है कि वह सभी के फेवरिट हैं। वह अपना काम कितनी शिद्दत से करते हैं, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब वह 'मिशन इम्पॉसिबल-फॉलआउट' की शूटिंग कर रहे थे। पर्फेक्शन के साथ किया हेलिकॉप्टर ऑपरेट दरअसल, शूट के वक्त टॉम हेलिकॉप्टर ऑपरेट कर रहे थे। फिल्म में हेलिकॉप्टर स्टंट के प्रभाव को देखते हुए टॉम ने इसे पूरे पर्फेक्शन के साथ किया। उन्होंने हेलिकॉप्टर के सर्टिफाइड पायलट बनने के लिए 2 हजार घंटे खर्च किए थे। टॉम के अंदर गजब का डेडिकेशन इस बारे में बात करते हुए एयरबस चीफ इंस्ट्रक्टर टिम मैकऐडम्स ने कहा था, 'बहुत कम ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके अंदर टॉम जैसा डेडिकेशन और फोकस है।' वहीं, स्टंट कोऑर्डिनेटर वेड ईस्टवुड ने कहा था, 'मिशन जैसी फिल्म के लिए यह बेहद जरूरी है कि सबकुछ प्रैक्टिकल हो और रियल लगे। कहीं चीट किया जाता है तो ऑडियंस उसे पकड़ लेती है।'
Subscribe to:
Posts (Atom)