हाल में हॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी से पीड़ित हैं। हैंक्स दम्पती को इस समय ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इस मुश्किल वक्त में टॉम सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं और अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: क्या कर रहे हैं टॉम हैंक्स? टॉम हैंक्स ने कोरोना से जूझने में उनकी मदद करने वाले स्टाफ को भी शुक्रिया कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है कंगारू का खिलौना और उनके टोस्ट पर vegemite लगाया हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए टॉम ने लिखा, 'सभी मददगारों को शुक्रिया। चलिए हम सभी अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखें।' एल्विस प्रिस्ली पर बन रही फिल्म में कर रहे हैं काम बता दें कि बुधवार को ही टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने बताया था कि वे थकान, बदन दर्द, कंपकंपी और हल्के बुखार से पीड़ित थे। जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टॉम इस समय मशहूर सिंगर एल्विस प्रेस्ली पर बन रही फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें वह प्रिस्ली के मैनेजर टॉम पार्कर का जबकि ऐक्टर ऑस्टिन बटलर प्रिस्ली का किरदार निभा रहे हैं। हॉलिवुड के बाद कोरोना से घबराया बॉलिवुड कोरोना वायरस का असर हॉलिवुड ही नहीं बल्कि बॉलिवुड पर भी देखा जा रहा है। हॉलिवुड में फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रोक दी गई है। बॉलिवुड में भी अभी सभी फिल्मों की शूटिंग कैंसल कर दी गई है और फिल्मी सितारे इवेंट्स और फैन्स से दूरी बना रहे हैं। रविवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि वे उनके बंगले जलसा के बाहर इकट्ठे न हों।
No comments:
Post a Comment