Tuesday, December 15, 2020

'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर जमकर बरसे टॉम क्रूज़, कहा- दोबारा ऐसा देखा तो बाहर कर दूंगा December 15, 2020 at 07:19PM

हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में व्यस्त हैं। टॉम क्रूज़ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर भड़कते नजर आए और इसकी वजह थी कि वे कोविड-19 के सुरक्षा नियमों को तोड़ते दिख रहे थे। वरायटी डॉट कॉम को फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी कि टॉम क्रूज़ का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब टॉम क्रूज़ ने देखा कि दो लोग COVID-19 गाइडलाइन को तोड़ रहे थे। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज़ ने देखा कि दो क्रू मेंबर कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हैं। आखिरकार गुस्से में टॉम क्रूज़ ने कहा- यदि मैंने दोबारा तुम दोनों को ऐसे देखा तो बाहर कर दूंगा। 'द सन' के पास क्रूज़ के भड़कते हुए इस मौके का ऑडियो भी मौजूद है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी वजह से ये लोग हॉलिवुड में फिल्में बनाने के लिए लौटे हैं, वे हमपर यकीन करते हैं और हम क्या कर रहे हैं। वह कहते नजर आए- हम हजारों जॉब क्रिएट कर रहे हैं, मैं ऐसै कभी दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।' बता दें कि टॉम क्रूज़ कोविड-19 के गाइनलाइन को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। हाल ही में टॉम क्रूज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह इटली में एक बाइक का स्टंट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। मजेदार यह था कि वह बाइक मेड इन इंडिया थी। इटली में शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को BMW G310 GS को चलाते हुए देखा गया था। भारत में बनी इस बाइक BMW G310GS को कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां यह भी बता दें कि कोरोना की महामारी फैलने के शुरुआत में बाइक स्टंट के दौरान ही टॉम क्रूज का एक्सिडेंट भी हुआ था, जिसकी वजह से 'मिशन इंपॉसिबल 7' शूटिंग बंद करनी पड़ी थी।

Wednesday, December 9, 2020

Spider-Man 3: क्रिसमस पर मचेगा धमाल, एकसाथ नजर आएंगे तीनों 'स्‍पाइडर-मैन' December 09, 2020 at 08:53PM

मार्वल स्‍टूडियोज और स्‍पाइडर मैन के फैन्‍स के लिए तगड़ी खुशखबरी है। 'स्‍पाइडर मैन 3' को लेकर एक बड़ी खबर यह है क‍ि सीरीज की इस नई फिल्‍म में अब तक के सभी तीन स्‍पाइडर-मैन एकसाथ पर्दे पर नजर आ सकते हैं। टॉम होलैंड की Spider-Man: Far From Home का सीक्वल होगा। पर्दे पर स्पाइडर मैन के किरदार को अभी तक तीन ऐक्‍टर्स ने निभाया है। मजेदार बात यह है कि सीरीज की नई फिल्‍म नए और पुराने सभी ‘स्पाइडर मैन’ एकसाथ नजर आएंगे। यानी पीटर पार्कर के किरदार में एंड्रयू गारफील्ड, टोबी मैग्वायर और टॉम होलैंड की एकसाथ एंट्री होगी। डॉ. ऑक्‍टोपस की भी होगी वापसीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Spider-Man 3 में अल्फ्रेड मोलिना जहां डॉ. ऑक्टोपस के किरदार में वापसी करेंगे, वहीं इस फिल्म में किर्स्टन डंस्ट, मैरी जेन के किरदार में नजर आएंगी। इतना ही नहीं, यदि सोनी पिक्‍चर्स और मार्वल स्‍टूडियोज में आपसी सहमति बन जाती है तो फिल्म में पहले 'स्पाइडर-मैन' फेम टोबी मैग्वायर भी नजर आ सकते हैं। किसने कब निभाया स्‍पाइडर-मैन का किरदारबता दें कि मैग्वायर ने साल 2002 में आई ‘स्पाइडर मैन’ और साल 2004 में आई ‘स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का किरदार निभाया था। इसके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने साल 2012 में आई ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ और साल 2014 की ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन 2’ में पीटर पार्कर का रोल निभाया था। क्रिसमस 2021 में धमाका करने की तैयारी'' अगले साल क्रिसमस के मौके आ सकती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह फिल्‍म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। अल्फ्रेड मोलिना ने 2004 में आई फिल्‍म में डॉक्टर ऑक्टोपस का किरदार निभाया था। फिल्‍म में उनकी भी वापसी होगी। जबकि इसमें एमा स्‍टोन और चार्ली कॉक्‍स भी नजर आएंगे।

Thursday, December 3, 2020

भारत में इस डेट को रिलीज होगी गैल गैडोट की 'वंडर वुमन 1984' December 03, 2020 at 03:46AM

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म '' भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह ऐक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। देश में 50 फीसदी लोगों के साथ दोबारा से सिनेमाघर खुलने के बाद 'वंडर वुमन 1984' भारत में रिलीज होने वाली दूसरी हॉलिवुड फिल्म होगी। इससे पहले 4 दिसंबर को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' भारत में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्‍म 'वंडर वुमन 1984' फिल्म 'वंडर वुमन' का सीक्वल है। साल 2017 में वंडर वुमन फिल्म को 821 मिलियन डॉलर की लागत में बनाया गया था। फिल्‍म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाईग, पेड्रो पास्कल, रॉबिन राइट, कॉनी नील्सन भी नजर आएंगे। बताते चलें कि फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की घोषणा खुद गैल गडोट ने की थी तब 'मिर्जापुर' के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।

Tuesday, December 1, 2020

'जूनो' की 'ऐक्ट्रेस' एलन पेज का खुलासा- मैं ट्रांसजेंडर हूं, चाहता हूं कि 'He' बुलाया जाए December 01, 2020 at 08:57PM

ऑस्कर नॉमिनेटेड 'जूनो' स्टार एलन पेज ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रांसजेंडर थीं और अपना नाम बदलकर एलियट पेज रखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है। एलन ने लिखा है कि यह बताकर उन्हें खुशकिस्मत महसूस हो रहा है। कई सेलिब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। बताया बदला हुआ नाम एलन ने लिखा है, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ट्रांस हूं और मुझे he/they बुलाया जाए। मेरा नाम एलियट है। मुझे इस बात से प्यार है कि मैं ट्रांस हूं। मुझे पसंद है कि मैं क्वीर हूं। उन्होंने सपोर्ट के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। नहीं सहेंगे ट्रांस पर हमले एलन (33) को 2007 में आई फिल्म 'Juno' में प्रेग्नेंट टीनेजर के रोल के लिए अकैडमी अवॉर्ड के नॉमिनेट किया जा चुका है। वह 2010 में आई सांइस-फिक्शन थ्रिलर 'इनसेप्शन' में भी आ चुकी हैं। उन्होंने अपने नोट में ये भी लिखा है कि वह नफरत, 'मजाक' और वॉयलेंस से डरे हुए हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर्स पर हुए हमलों और हत्याओं का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि बहुत हो चुका, अगर उनके साथ ऐसा किया गया तो चुप नहीं बैठेंगे।