Friday, May 7, 2021

GOT ऐक्ट्रेस एजमी बीआनको का आरोप- ड्रग्स देकर कई बार किया गया रेप May 06, 2021 at 11:17PM

मशहूर सीरीज '' () की ऐक्ट्रेस () ने अमेरिकन सिंगर () (ब्रायन वॉर्नर असली नाम) पर सनसीखेज आरोप लगाए हैं। बीआनको ने कहा है कि मई 2011 के आसपास मैरलिन ने उनके साथ कई बार रेप और मारपीट की थी। बीआनको ने कहा है कि उन्हें ड्रग्स देकर बार-बार फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया गया। बीआनको ने मैनसन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नशे की हालत में किया जाता था रेपबीआनको ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रॉस का किरदार निभाया था। वैसे एजमी बीआनको अकेली नहीं हैं बल्कि इवान रैचल समेत लगभग 15 महिलाओं ने मैनसन पर मारपीट और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में कहा है कि मैनसन उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते थे। कई बार ड्रग्स देकर नशे की हालत में उनके साथ रेप किया जाता था। सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल नहीं होने पर मैनसन कई बार एजमी के साथ मारपीट भी करते थे। प्राइवेट पार्ट पर चाकू से काटा एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में बताया है कि मैनसन केवल उनके साथ मारपीट ही नहीं करते थे बल्कि सेक्स करते समय उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चाकू से काट भी देते थे। एजमी जो कि एक ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हैं उनका आरोप है कि मैरलिन मैनसन ने उन्हें अमेरिका में काम दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए थे और बाद में वह उनके साथ जबरदस्ती करने लगे।

Wednesday, May 5, 2021

जेनिफर ऐनिस्टन ने भारत में फैल रहे कोरोना पर जताई चिंता, फैन्स से की मदद की अपील May 04, 2021 at 10:24PM

भारत में (Corona Virus) की दूसरी लहर से लाखों लोग रोजाना प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आगे आकर लोगों से मदद की गुहार कर रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के बाद अब मशहूर ऐक्ट्रेस () ने लोगों से आगे आकर से लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है। भारत में आ रहे रेकॉर्ड केस पर चिंता जताई जेनिफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुनियाभर के लोगों से भारत पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने अपने फैन्स से भी कहा है कि भारत की वर्तमान स्थिति के लिए लोगों को जागरूक करें। जेनिफर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'भारत पर कोरोना संक्रमण की एक भयानक दूसरी लहर का छा गई है। पिछले 5 दिनों से हर दिन नए संक्रमण होने के रेकॉर्ड केस समाने आ रहे हैं।' अगर भारत के लोगों से प्यार हैं तो मदद करेंजेनिफर ने आगे लिखा, 'आपको केवल मदद करने के लिए डोनेट ही नहीं करना बल्कि आपके पास जो भी प्लैटफॉर्म है उससे जागरुकता फैलाएं।' वहीं सिंगर शॉन मेंडेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, 'अगर आपको कभी भारतीय संस्कृति या लोगों ने प्रभावित किया है तो बस डोनेट, शेयर या जो भी मदद आप कर सकते हैं कीजिए।' बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड सिलेब्स भी आए आगे इससे पहले लेखक जय शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया है कि रितिक रोशन के साथ ही हॉलिवुड स्टार्स शॉन मेंडेस, विल स्मिथ, जेमी कर्न लिमा, ब्रेंडन बुर्चर्ड जैसे सिलेब्स ने कुल मिलाकर 3.68 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) की सहायता राशि डोनेट की है। शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी सितारों का शुक्रिया अदा किया।

Tuesday, May 4, 2021

लॉकडाउन में विल स्‍म‍िथ की भी निकली तोंद, 'यूट्यूब' के लिए फिर से बनाएंगे सिक्‍स पैक ऐब्‍स May 04, 2021 at 07:18PM

'मैन इन ब्‍लैक' और 'बैड बॉयज' जैसी फिल्‍मों से दीवाना बनाने वाले हॉलि‍वुड सुपरस्टार विल स्मिथ () की ताजा तस्‍वीर ने सबको चौंका दिया है। हमेशा फिट रहने वाले और अपने सिक्‍स पैक ऐब्‍स (Six Pack Abs) के लिए मशहूर विल स्‍म‍िथ की तोंद निकल गई है। जी हां, लॉकडाउन ने ऐक्‍टर की फिजिक भी बदल दी है। विल स्‍म‍िथ ने खुद अपनी एक फोटो शेयर कर की है, जिसकी उनकी तोंद (Belly) नजर आ रही है। इसके अलवा उन्‍होंने एक शर्टलेस वीडियो भी शेयर किया है। विल स्‍म‍िथ ने इसके साथ दिलचस्‍प कैप्‍शन भी लिखा है। हालांकि, जल्‍द ही उन्‍हें एक यूट्यूब सीरीज के लिए फिट भी होना है। विल स्‍म‍िथ का कबूलनामा- सबसे खराब शेप में हूं विल स्‍म‍िथ ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह शॉर्ट्स के साथ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि, जैकेट की जिप खुली हुई है और इससे उनकी तोंद बाहर नजर आ रही है। विल स्‍म‍िथ ने फोटो शेयर करते हुए कबूलनामा लिखा है। वह लिखते हैं, ‘मैं आप सभी को सच बताना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब शेप में हूं।’ विल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं। यूट्यूब के साथ सीरीज के लिए होंगे फिट इसके साथ ही शर्टलेस वीडियो शेयर करते हुए विल स्‍म‍िथ ने कैप्‍शन में लिखा है, 'यह वह शरीर है जिसने मुझे एक पूरी महामारी और अनगिनत दिनों तक पेंट्री के दौरान ढोया है। मुझे यह शरीर बहुत पसंद है, लेकिन मैं बेहतर महसूस करना चाहता हूं। अब आधी रात को मफिन्‍स नहीं खाऊंगा... यही बात है!' विल स्‍म‍िथ ने कैप्‍शन में आगे बताया है कि वह YouTube के साथ टीम बना रहे हैं और उन्‍हें भरोसा है कि वह अपने स्‍वास्‍थ्‍य औ शरीर को वापस पटरी पर ले आएंगे। 6 पार्ट में आएगी विल स्‍म‍िथ की सीरीजजानकारी के मुताबिक, यूट्यूब के साथ विल स्‍म‍िथ की यह सीरीज 6 भागों में होगी। इसे विल स्‍म‍िथ की ही वेस्‍टब्रूक मीडिया प्रड्यूस कर रही है। इस शो में कई मेहमान नजर आएंगे, जो एथलिट होंगे, वैज्ञानिक होंगे और साथ ही कई एक्‍सपर्ट्स भी होंगे। यूट्यूब के साथ विल स्‍म‍िथ का यह दूसरा शो है। इससे पहले वह 'विल स्‍म‍िथ: द जम्‍प' नाम से शो कर चुके हैं। 52 साल के हैं विल स्‍म‍िथविल स्‍म‍िथ हमेशा से अपनी फिजिक को लेकर चर्चा में रहे हैं। 52 साल के विल स्‍म‍िथ ने इससे पहले कए इंटरव्‍यू में कहा था, 'मैं अपने वर्ककआउट पर बहुत फोकस करता हूं।' फिल्‍म 'सूइसाइड स्‍क्‍वॉड' की रिलीज से पहले विल ने कहा था, 'मुझे शुरू से पता था कि ये फिल्म मेरे लिए बड़ी साबित होने वाली है। शूटिंग के वक्‍त मुझे चोट भी लगी। मैं डर गया था, लेकिन मेरी फिल्म के लिए यह सही नहीं था।’ 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में आए थे नजरविल स्‍मि‍थ हॉलिवुड के साथ ही बॉलिवुड में भी काफी पसंद किए जाते हैं। शाहरुख खान से उनकी अच्‍छी दोस्‍ती है। मोहम्मद अली की बायॉपिक में विल स्‍म‍िथ ने सबका दिल जीत लिय था। 'द कराटे किड' से लेकर 'परस्‍यूट ऑफ हैप्‍पीनेस' जैसी फिल्‍मों ने विल स्‍म‍िथ को नया मुकाम दिया। विल स्‍म‍िथ बॉलि‍वुड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2 में भी नजर आए थे।

Friday, April 30, 2021

‘ब्रिटनी स्पीयर्स डिमेंशिया की मरीज है’, पिता के दावे पर भड़के सिंगर के फैन्स April 30, 2021 at 05:44PM

अमेर‍िकन सिंगरऔर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ( dad said she had DEMENTIA) के फैन ने उनके पिता के दावे को पूरी तरह से बकवास और निराधार बताया है जिसमें उनके पिता ने कहा था कि उनकी बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह डिमेंशिया की मरीज है। हालांकि 39 साल की सिंगर ने हाल ही में 4 इंटरनेशनल दौरे किये जिसमें वह पूरी तरह से एनर्जेंटिक तरीके से गाना गाती नजर आ रही हैं। ब्रिटनी के एक फैन हेले हर्म्स ने कहा कि एक दिमागी रूप से बीमार व्यक्ति इंटरनेशनल टूर पर कैसे जा सकता है। 27 बैक-टू-बैक कॉम्बो नंबर करता है और कोरियोग्राफी भी सीख रही है। ब्रिटनी स्पीयर्स का फैन हेले के मुताबिक मैं ब्रिटनी के साथ हूं और मेरा मकसद है उसके पिता का पैसे, बिजनेस और पर्सनल लाइफ पर कंट्रोल को खत्म करना। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में किया गया खुलासा बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में 'रूढ़िवादी' उद्देश्य को समझाते हुए दिखाया गया है, जिसे फरवरी 2008 में रखा गया था। पत्रकार मोबीन अज़हर ने कहा कि जेमी ने कहा कि "डिमेंशिया प्लेसमेंट या ट्रीटमेंट" से संबंधित है। ब्रिटनी की बीमारी पर बोले पत्रकार मोबीन मोबीन आगे कहते हैं, इसके साथ केवल दो विकल्प हैं। हो सकता है ब्रिटनी को डिमेंशिया हो। अब मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन अगर ऐसा है, तो दुनिया को इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन दूसरा विकल्प वास्तव में काफी भयानक है। ब्रिटनी ने कभी भी नहीं कहा कि उन्हें डिमेंशिया नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पिता के बारे में एक बात कहा कि उनके पैसे पर पिता की नजर है इसलिए वह उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटनी ने 43 वर्षीय डांसर केविन फेडरलाइन से तलाक लेने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया था और फिर एक फोटोग्राफर की कार पर एक छतरी से हमला भी किया था। इसकी वजह से 15 साल के बेटे सीन और 14 साल का Jayden की कस्टडी उनसे ले ली गई थी। और फिर उन्हें दिमाग के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। यह भी दावा किया गया है कि पिछले 13 सालों से अदालत द्वारा एक वकील सैम इंगम को ब्रिटनी की संपत्ति से प्रति सप्ताह 7, 200 डॉलर दिए जाते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटनी पिछले साल अपने प‍िता के साथ प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी पचड़े के कारण भी सुर्खियों में रहीं। 12 साल पहले अपने पति से अलग होने के बाद से ब्रिटनी की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं रही। उनकी हालत को देखते हुए वित्तीय मामलों से जुड़े सारे फैसले उनके पिता को लेने का हक दे दिया गया। प्रॉपर्टी के इस मामले पर ब्रिटनी और उनके प‍िता के बीच अनबन चल रही है।