एरस टूर से धूम मचाने वाली टेलर स्विफ्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बीते 60 साल में टेलर स्विफ्ट पहली ऐसी जीवित कलाकार बन गई हैं, जिनके एकसाथ चार एल्बम बिलबोर्ड 200 चार्ट के टॉप-10 में मौजूद हैं। टेलर स्विफ्ट का हालिया रिलीज एल्बम 'स्पीक नाउ' इस वक्त चार्ट में नंबर-1 पर है।
No comments:
Post a Comment