'एवेंजर्स' स्टार जेरेमी रेनर हाल ही एक बर्फीले तूफान में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें 'ब्लंट चेस्ट ट्रॉमा' हुआ था। जेरेमी रेनर की सोमवार को सर्जरी हुई और अभी आईसीयू में हैं। स्पोक्सपर्सन ने बताया कि अब जेरेमी रेनर की हालत कैसी है। वहीं अनिल कपूर ने भी जेरेमी के लिए दुआ मांगी है।
No comments:
Post a Comment