खूबसूरत एक्ट्रेस और मॉडल बेला हदीद बीते 100 दिनों से अधिक वक्त से बीमार हैं। उन्हें लाइम रोग हुआ है, जो चिंचड के काटने से होता है। बेला हदीद ने इंस्टाग्राम पर हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने फैंस का, परिवार का और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है।
No comments:
Post a Comment