'गॉडफादर' और 'स्कारफेस' जैसी फिल्मों के दिग्गज एक्टर अल पचीनो चौथी बार पिता बने हैं। उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह ने बेटे को जन्म दिया है। 83 साल के अल पचीनो अप्रैल 2022 से 29 साल की नूर को डेट कर रहे हैं। अल पचीनो की पहले से तीन संतान है। सबसे बड़ी बेटी 33 साल की है।
No comments:
Post a Comment