'जुरासिक पार्क' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर सैम नील ने खुलासा किया है कि उन्हें थर्ड स्टेज का ब्लड कैंसर हुआ है, जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है। कीमोथैरेपी फेल हो चुकी है और इसलिए एक नया कीमो ड्रग लिया है, जो ताउम्र हर महीने लेना होगा। 75वर्षीय सैम नील ने इसी पर किताब भी लिखी है।
No comments:
Post a Comment