'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन पर अब एक फिल्म बन रही है, जिसमें लीड रोल उनके भतीजे जाफर जैक्सन निभाएंगे। जीके फिल्म्स ने बायोपिक की अनाउंसमेंट करते हुए लीड एक्टर जाफर की तस्वीर शेयर की है। माइकल जैक्सन की इस फिल्म से उन विवादों और राज से भी पर्दा उठेगा, जो आज तक रहस्य हैं।
No comments:
Post a Comment