लंदन, आठ अगस्त (भाषा) ‘हैरी पॉटर’ शृंखला की फिल्मों में पर्सी वेस्ले का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता क्रिस रैंकिन ने अपनी प्रेमिका नेस बीक्रॉफ्ट के साथ सगाई कर ली है। नेस पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और वह बीते छह वर्षों से रैंकिन को डेट कर रही हैं। रैंकिन ने इंस्टाग्राम पर नेस से अपनी सगाई की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “खुशखबरी! मैंने नेस बीक्रॉफ्ट से पूछा कि क्या वह मेरी प्रेमिका से मंगेतर बनना पसंद करेंगी तो उन्होंने ‘हां’ कर दी।” अभिनेता ने नेस के साथ ली गई एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अपनी सगाई
No comments:
Post a Comment