दुनियाभर में () सीरीज की फिल्मों के करोड़ों फैन हैं। भारत में भी इस सीरीज की फिल्में काफी पॉप्युलर हैं। पिछली 5 जेम्स बॉन्ड मूवीज में इस किरदार को इंग्लिश ऐक्टर () निभा रहे हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। डैनियल क्रेग की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने एक बॉलिवुड फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था। डैनियल क्रेग एक बार कह चुके हैं कि उन्हें बॉलिवुड की फिल्में देखना बहुत पसंद है। यहां तक कि डैनियल क्रेग ने एक बॉलिवुड फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। यह कोई और फिल्म नहीं बल्कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म '' थी। रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने डैनियल क्रेग का ऑडिशन किया था। डैनियल का यह ऑडिशन उस जेलर जेम्स मैकिनली के किरदार के लिए किया था जो भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी के तख्ते तक ले जाता है। इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में डैनियल क्रेग ने बॉलिवुड फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी भी जाहिर की थी। डैनियल ने 2015 में दिए इंटरव्यू में कहा था कि बॉलिवुड की फिल्मों में जिंदगी में खुशी, उत्साह और सेलिब्रेशन दिखाया जाता है। इसके अलावा डैनियल ने यह भी कहा था कि वह बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के भी फैन हैं। इस बीच बता दें कि डैनियल क्रेग पिछले साल रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म '' में नजर आए थे। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में डैनियल की शायद आखिरी फिल्म है। हाल में यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है।
No comments:
Post a Comment