डायरेक्टर रयान कूग्लर ने बताया है कि अगर चैडविक बोसमैन जिंदा होते तो 'ब्लैक पैंथर 2' की कहानी और प्लॉट क्या होता। चैडविक बोसमैन का कोलोन कैंसर के कारण 2020 में निधन हो गया था। कूग्लर ने बताया कि 'ब्लैक पैंथर' की ओरिजिनल कहानी एक पिता और बेटे की कहानी थी, जिसे बाद में बदला गया।
No comments:
Post a Comment