डसेलडोर्फ (जर्मनी), 14 नवंबर (एपी) एमटीवी ईएमए कार्यक्रम में गायिका टेलर स्विफ्ट ने कई पुरस्कार अपने नाम किए। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कलाकार, सर्वश्रेष्ठ वीडियो और सर्वश्रेष्ठ लंबे वीडियो (लॉन्ग-फॉर्म) सहित चार श्रेणियों में पुरस्कार जीता। जर्मनी के डुसेल्डॉर्फ में रविवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में स्विफ्ट अचानक पहुंची। उनके समारोह में आने की किसी को कोई सूचना नहीं थी। गायिका ने पहला पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मेरी उपलब्धियों का श्रेय पूरी तरह मेरे प्रशंसकों को जाता है।’’ डेविड गुएटा और बेबे रेक्सा ने ‘आई एम गुड’ गीत पर प्रस्तुति देते हुए समारोह की शुरुआत की। रेक्सा ने इससे पहले रेड
No comments:
Post a Comment