सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने बताया कि बेन अफ्लेक संग ब्रेकअप के बाद वह एकदम टूट गई थीं और ऐसा लगता था कि वह मर जाएंगी। मगर फिल्म की तरह उनकी जिंदगी की भी हैप्पी मूवेंट हैं कि वह फिर से एक हुए। बता दें जेनिफर लोपेज और बेन 20 साल पहले एकदूसरे को डेट कर चुके हैं। इसी साल दोनों ने शादी रचाई है।
No comments:
Post a Comment