'हैरी पॉटर' में रूबीयस हैग्रिड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। रॉबी कोल्ट्रेन की एजेंट ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। रॉबी के निधन से परिवार के साथ-साथ हॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। वह कमाल के कॉमेडियन भी थे।
No comments:
Post a Comment