लॉस एंजेलिस, 21 अगस्त (भाषा) हॉलीवुड की मशहूर गायिका एवं अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और अभिनेता बेन एफ्लेक ने शनिवार को शादी कर ली। लोपेज (53) और एफ्लेक (50) जॉर्जिया के सवाना में एफ्लेक के घर पर तीन दिन तक चले समारोह में विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों ने अप्रैल में अपनी सगाई की घोषणा की थी। लोपेज और एफ्लेक ने नवंबर 2002 में सगाई की थी, लेकिन 2004 में लोपेज ने सगाई को खत्म कर दिया था। लोपेज इससे पहले तीन बार शादी कर चुकी हैं। गायक-गीतकार मार्क एंथनी, अभिनेता क्रिस जुड और निर्माता एजनी नोआ उनके पूर्व पति
No comments:
Post a Comment