लॉस एंजेलिस, छह अगस्त (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हेचे की कार की यहां एक आवासीय इमारत से टक्कर हो गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 'लॉस एंजिलिस टाइम्स' की एक खबर के अनुसार, लॉस एंजिलिस के मार विस्टा के वालग्रोव एवेन्यू स्थित एक इमारत में आग लग गई और हेचे की कार भी आग की चपेट में आ गयी। लॉस एंजिलिस के दमकल विभाग ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ''वाहन के भीतर मिली एक व्यस्क महिला को गंभीर अवस्था में एलएएफडी पैरामेडिक्स द्वारा अस्पताल ले जाया गया।''
No comments:
Post a Comment