हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर Warwickshire में एक फैमिली गार्डन में लैंड हो गया क्योंकि कोवेंट्री में लोकल एयरपोर्ट बंद था। क्रूज, जो कि इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल' की शूटिंग कर रहे हैं, Alison Webb की जमीन पर लैंड हुए। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार जो कि वारविक के बैगिंटन में रहता है, को नहीं मालूम था कि टॉम हेलिकॉप्टर में हैं। उन्हें बस इतना बताया गया कि कोई एक वीआईपी है जिसे देरी हो रही थी। जब टॉम ने कहा थैंक्यू वेरी मच हालांकि, हॉलिवुड स्टार ने फोटोज के लिए पोज दिए और वेब और उनकी पार्टनर के बच्चों को फ्री हेलिकॉप्टर राइड कराई। पार्टनर ने बताया, 'मुझे लगा कि गार्डन में हेलिकॉप्टर देखना बच्चों के लिए कूल होगा। टॉम आए और 'वाह' कहते हुए निकले। वह सीधे बच्चों के पास बात करने के लिए गए और फिर आकर कहा कि थैंक्यू वेरी मेच।' मीटिंग अटेंड करते रहे टॉम वेब ने कहा कि पाइलट बच्चों को राइड पर ले गए तो क्रूज मीटिंग अटेंड करते रहे। यह एक बेहतरीन दिन था। यह असल में था कि और विश्वास नहीं होता है कि ऐसा हुआ है। ये ऐक्टर्स भी आएंगे नजर बता दें, 'मिशन इम्पॉसिबल' के 7वें इंस्टॉलमेंट का डायरेक्शन Christopher McQuarrie कर रहे हैं। फिल्म मई 2022 में रिलीज होगी। इसमें Hayley Atwell, Simon Pegg, Ving Rhames, Vanessa Kirby, Rebecca Ferguson और Henry Czerny जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment