शायद यह के इतिहास का सबसे लंबे समय में हुआ तलाक हो। और उनकी वाइफ रहीं का लगभग साढ़े 10 साल बाद तलाक हो गया है। अब एक बार फिर ये दोनों सिंगल हैं। दोनों का मंगलवार सुबह लॉस ऐंजिलिस की सुपीरियर कोर्ट में तलाक हो गया। एक निजी जज की मौजूदगी में यह तलाक हुआ जिन्होंने इसी महीने की शुरूआत में तलाक के पेपर्स पर अपनी मुहर लगा दी थी। मंगलवार को कोर्ट के जज ने इसे लीगल बना दिया है। आर्नोल्ड और मारिया के तलाक में बहुत लंबा समय इसलिए लगा क्योंकि दोनों को न तो इसकी कोई जल्दी थी और दूसरा इनके प्रॉपर्टी सेटलमेंट के अग्रीमेंट में बहुत वक्त लगा। बहुत पहले ही आर्नोल्ड और मारिया अलग रहने लगे थे। हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत खराब नहीं हुआ था और फैमिली गैदरिंग और अपने 4 बच्चों के साथ अक्सर दोनों को साथ देखा गया था। लगभग 10 साल पहले ही आर्नोल्ड और मारिया में अलगाव हो गया था। दरअसल यह तब हुआ जब मारिया को पता चला कि आर्नोल्ड घर में काम करने वाली मेड के बच्चे के पिता है। वह बच्चा जोसफ बाएना अब कॉलेज में पढ़ता है और आगे ऐक्टर बनना चाहता है। जोसफ दिखता भी अपने पिता आर्नोल्ड जैसा ही है। प्रॉपर्टी सेटलमेंट की बात करें तो इसके बारे में आर्नोल्ड और मारिया ने किसी को नहीं बताया है। आर्नोल्ड और मारिया के पास लगभग 400 मिलियन डॉलर की अथाह संपत्ति है। सूत्रों की मानें तो दोनों में बराबर का बंटवारा हुआ है। बता दें कि आर्नोल्ड और मारिया की शादी 1986 में हुई थी। अब 35 साल बाद दोनों का तलाक हुआ है।
Wednesday, December 29, 2021
Monday, December 27, 2021
Video: सलमान के बाद सिंगर को सांप ने चेहरे पर काटा, कैमरे के सामने हुआ रोंगटे खड़े करने वाला ये हादसा December 26, 2021 at 10:39PM
अभी बॉलिवुड से सलमान खान को सांप काटने की खबरें ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब एक सिंगर को सांप काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह सिंगर हॉलिवुड की हैं, जिनका नाम मेटा (Maeta) है, जिन्हें कैमरे के सामने ही सांप ने उनके मुंह पर काट लिया। सिंगर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। हालांकि, इस वीडियो को सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह सांपों के साथ फोटोशूट के लिए पोज़ देती दिख रही हैं। उनके साथ एक ब्लैक सांप पहले से नजर आ रहा है और इसी बीच एक शख्स उनके सामने सफेद सांप लाकर रखता है। अचानक वहां पड़ा ब्लैक सांप सिंगर के चेहरे पर काट लेता है और वह झटककर दूर चली जाती हैं। बता दें कि सलमान खान भी पिछले कुछ समय से सांप के काटने को लेकर काफी खबरों में छाए रहे हैं। दरअसल सलमान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर थे, जहां शनिवार रात उन्हें सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा और रविवार को उन्हें फुर्सत दे दी गई। हालांकि, यह सांप विषैला भी नहीं था। बाद में सलमान खान ने यह भी सुनाया कि उन्हें सांप ने कैसे काटा था। एनआई से बातचीत में सलमान ने बताया, 'एक सांप मेरे फार्महाउस में आ गया तो मैंने उसे एक स्टिक की मदद से बाहर निकाला। लेकिन सांप मेरे हाथ तक पहुंच गया। तब मैंने उसे पकड़ लिया और उसी दौरान उसने मुझे 3 बार काट लिया। वह एक तरह का जहरीला सांप था। मैं 6 घंटों तक हॉस्पिटल में रहा और अब ठीक हूं।'
Thursday, December 23, 2021
प्रियंका कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थीं 'The Matrix' की स्क्रिप्ट, तिजोरी में छुपाकर रखी थी कहानी December 23, 2021 at 08:16PM
प्रियंका चोपड़ा () इस वक्त हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'द मेट्रिक्स रेसरेक्शन्स' () को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म में सती का रोल प्ले कर रही हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने 'द मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट को तिजोरी में छुपाकर रख दिया था। प्रियंका ने यह भी बताया कि वह स्क्रिप्ट को कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थीं। प्रियंका हाल ही टॉक शो ' Late Night with Seth Meyers' में पहुंची थीं। शो में उन्होंने 'मेट्रिक्स 4' की डायरेक्टर Lana Wachowski संग पहली मुलाकात के बारे में बताया। इसी दौरान उन्होंने रिवील किया कि उन्होंने तिजोरी फिल्म की स्क्रिप्ट छुपाकर रखी थी। प्रियंका ने कहा, 'जब लाना ने मुझे 'मेट्रिक्स 4' की स्क्रिप्ट दी, जिस पर मेरा नाम प्रिंटेड था तो उन्होंने कहा था, 'वेलकम टू द मेट्रिक्स।' मैंने वह स्क्रिप्ट ले ली और तहखाने में छुपाकर रख दी। मैं उसे कंबल के अंदर टॉर्च जलाकर पढ़ती थी और देखती रहती थी कि कहीं मुझे कोई देख तो नहीं रहा।' 'द मेट्रिक्स 4' 22 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म में कियानू रीव्स (Keanu Reeves) और Carrie-Annie Moss जैसे स्टार्स हैं। इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।
Wednesday, December 22, 2021
'स्पाइडरमैन' फेम जेम्स फ्रेंको ने किया सेक्स अडिक्शन का खुलासा, अपने ही स्टूडेंट्स को लेकर खोले ये राज December 22, 2021 at 05:13PM
'स्पाइडरमैन' (Spiderman) फिल्म से पूरी दुनिया में पॉप्युलर हो चुके हॉलिवुड ऐक्टर जेम्स फ्रेंको () इस वक्त सुर्खियों में हैं। अपने खिलाफ लगाए गए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के करीब 4 साल बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया है कि वो सेक्स की लत से जूझ रहे थे। उन्होंने अपने ही ऐक्टिंग स्कूल की स्टूडेंट्स के साथ सोते थे। हालांकि, वो पिछले कई सालों से अपने व्यवहार को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। जेम्स फ्रेंको ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान वो उनके साथ सोते थे। उन्होंने कहा, 'छात्रों के साथ सोता था और वो गलत था।' ऐक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स की लत की वजह से महिलाओं को लुभाने के लिए स्कूल शुरू नहीं किया था। उन्होंने कहा, 'उस समय मेरी सोच ये थी कि अगर ये सहमति से है तो ठीक है। उस समय मैं स्पष्ट नहीं था।' 4 साल पहले लगे थे आरोप जेम्स फ्रेंको के खिलाफ 4 साल पहले सेक्सुअल हैरेंसमेंट के आरोप लगे थे। अब इतने सालों बाद उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और डिटेल्स में सब कुछ बताया है। लॉस एंजिल्स टाइम्स ने रिपोर्ट छापी थी कि पांच महिलाओं ने फ्रेंको के गलत व्यवहार को लेकर आरोप लगाया था। ऐक्टर के खिलाफ केस इसके बाद साल 2019 में दो महिलाओं ने जेम्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। ऐक्टर पर स्कूल (जो अब बंद हो चुका है) में ऐक्टर बनने की चाहत लेकर आने वालों का शोषण करने और युवा महिलाओं को सेक्स सीन्स की शूटिंग कराने का आरोप लगाया गया था। सेक्स अडिक्शन से उबर रहे हैं जेम्स फ्रेंको ने कहा कि यंग एज में ही उन्हें शराब की आदत लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सेक्स अडिक्शन की लत भी पड़ गई। उन्होंने कहा, 'ये बहुत पावरफुल ड्रग है।' उन्होंने ये भी बताया कि वो साल 2016 से सेक्स अडिक्शन से उबर रहे हैं। उनके खिलाफ आरोप लगने के बाद वो इस पर काफी काम कर रहे हैं और अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों को हर्ट नहीं करना चाहता हूं।' जेम्स ऐक्टर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर और राइटर भी हैं। उन्हें 'स्पाइडरमैन ट्रायोलॉजी', 'मिल्क', 'राइज ऑफ द प्लेनेट ऑफ एप्स' सहित कई हिट फिल्मों में शानदार ऐक्टिंग के लिए जाना जाता है।
Tuesday, December 21, 2021
हॉलिवुड में 10 साल से स्ट्रगल कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, बताया- इंडियन ऐक्टर्स को क्यों नहीं मिलता काम December 21, 2021 at 06:30PM
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलिवुड में 2003 में कदम रखे थे। कुछ ही फिल्मों के बाद वह छा गईं और कई यादगार रोल किए। प्रियंका ने हॉलिवुड में भी अपने काम के जरिए एक अलग पहचान बनाई है। वह इस वक्त '' को लेकर चर्चा बटोर रहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा को भले ही इस बात की खुशी है कि उन्हें अब हॉलिवुड में 'मनचाहा काम' मिल रहा है, पर दुख है कि अभी भी साउथ ऐशियन ऐक्टर्स को हॉलिवुड में काम पाने के लिए लड़ना पड़ता है। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में इस पर बात की और साथ ही 'The Matrix Resurrections' में काम करने के दौरान की मजेदार बातें भी शेयर कीं। प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया था कि अमेरिका में एक इंडियन ऐक्टर के रूप में आप इस बात को लेकर मुखर रही हो कि अगर वाकई हम वैश्विक बनने की इच्छा रखते हैं तो समाज को रंग-भेद से ऊपर उठना होगा और हॉलिवुड में भी इसका समावेश बहुत जरूरी है। क्या आपने कोई बदलाव देखा? पढ़ें: लीड रोल के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही है। मुझे लगता है कि अलग रंग के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए लोगों को ईमानदार होने की जरूरत है। साउथ ऐशियन ऐक्टर्स के रूप में हमारे पास अभी हॉलिवुड के पर्याप्त मौके नहीं हैं। बड़ी कमर्शल फिल्मों में लीड रोल या फिर प्रमुख किरदार पाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। इसमें बहुत काम लगता है।' 10 सालों से हॉलिवुड में, अब जाकर मिला मनचाहा काम प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं लगभग 10 सालों से हॉलिवुड में काम कर रही हूं और अब जाकर मैं फाइनली वह काम कर रही हूं जो करना चाहती थी। दुनिया को उस टैलंट और पहचान के बारे में एजुकेट करने में बहुत मेहनत लगती है, जो साउथ एशियन ऐक्टर्स में है। हम दुनिया की आबादी का पांचवां हिस्सा हैं, लेकिन आप वह चीज अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन में नहीं देखते। मुझे उम्मीद है कि मैं और ज्यादा अवसर पाने की जिम्मेदारी को बखूबी अपने कंधों पर उठा सकूं। मुझे अपने लिए भी ऐसे मौके पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।' पढ़ें: वहीं 'मैट्रिक्स' में ऐक्टर कीनू रीव्स () संग काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'मैं 'मैट्रिक्स' में थी और उसी से डरी हुई थी। मेरे सारे सीन एक ही रात में थे। सारे सीन में बहुत सारे शब्द, बहुत सारी बातें बोलनी थीं। मेरे पास सिर्फ 45 मिनट ही थे तो इसलिए मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर ही था। मैं अच्छी तरह से रिहर्सल करके गई थी, लेकिन पूरी कास्ट और डायरेक्टर Lana Wachowski के सामने नर्वस थी। तब मैंने खुद से कहा, 'मैंने यह काम 21 सालों तक किया है। तब जाकर मुझे यह मौका मिला है।' और वाकई ऐसा था। जब आप एक बड़ी लीग में लड़ रहे होते हो तो आपको अपनी कमर अच्छी तरह कस लेनी चाहिए। फिल्म पूरी करने के बाद मैंने इसे प्रमोट करना शुरू किया।' 'The Matrix Resurrections' आज यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रियंका के अलावा Carrie-Anne Moss, Jonathan Groff के अलावा कई कलाकार हैं। 'मैट्रिक्स फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्म 20 साल पहले 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2003 में 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और फिर उसी साल 2003 में ही 'द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन' रिलीज हुई थी।
Sunday, December 19, 2021
'मैट्रिक्स' के प्रीमियर पर अपनी ही ड्रेस में उलझ गई थीं ऐक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की मदद December 19, 2021 at 07:16PM
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी अगली हॉलिवुड फिल्म मैट्रिक्स 'The Matrix Resurrections' के प्रीमियर पर फिल्म स्टार्स के साथ ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं। कैलिफोर्निया में सितारों से भरी इस शाम में अगर किसी की कमी थी तो वह थे प्रियंका के हसबंड निक जोनस। प्रियंका इस प्रीमियर पर अपने को-स्टार्स से गले मिलीं और दर्शकों का नमस्ते करते हुए अभिवादन किया। अपनी देसी गर्ल प्रियंका अपने खास जेश्वचर की वजह से फैन्स का दिल जीत रही हैं। इस प्रीमियर पर हॉलिवु़ड ऐक्ट्रेस Jada Pinkett Smith ड्रेस में कई बार उलझीं और प्रियंका उन्हें हर जगह संभालती दिखी हैं। इस प्रीमियर पर प्रियंका का भारती अंदाज सबका दिल जीत रहा है, जहां ऐक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर और नमस्ते कहकर सबका अभिवादन किया। सितारों ने मीडिया सा बातचीत भी की और वहां पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। हॉलिवुड रिपोर्टर ने फिल्म के प्रीमियर पर निक जोनस के न पहुंचने की वजह पूछी तो प्रियंका चोपड़ा ने इसकी वजह भी बताई। प्रियंका ने बताया कि निक प्रीमियर पर पहुंचने वाले थे लेकिन एहतियात बरतने की वजह से वह यहां शामिल नहीं हो पाए। इस प्रीमियर पर कैमरे की निगाहें प्रियंका चोपड़ा पर ही टिकी रहीं। दरअसल इस मौके पर 'मैट्रिक्स' ऐक्ट्रेस Jada Pinkett Smith ने भारी भरकम गाउन पहन लिया था, जो उनके लिए संभालना मुश्किल हो रहा था और जहां भी वह उलझ रही थीं प्रियंका उनकी मदद करने आगे पहुंच रही थीं। प्रियंका के फैन्स उनके इस जेश्चर पर अपना दिल हार रहे हैं। प्रियंका ने बताया कि उनके टूर के दौरान कोई Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है और इसी वजह से निक जोनस थोड़े केयरफुल रह रहे हैं। प्रियंका ने अपनी फिल्म को लेकर निक के रिएक्शन पर भी बातें की। उन्होंने कहा कि निक मैट्रिक्स सीरीज के फैन रहे हैं और जब वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं तो इस बात को लेकर काफी उत्साहित थे। कियानू रीव्स, कैरी एने मॉस, जडा पिंकेट स्मिथ, नील पैट्रिक हैरिस के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी ग्रीन कार्पेट पर कैमरे के सामने सबका अट्रैक्शन बनी रहीं। प्रियंका ने यहां भी अपने लुक और आउटफिट से सबका ध्यान खूब खींचा। बता दें कि यह फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।
Friday, December 17, 2021
बिली आइलिश को थी पॉर्न फिल्में देखने की लत, बोलीं- मेरा दिमाग खराब हो गया था December 17, 2021 at 07:26PM
मशहूर अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अपने गानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब बिली अपने एक हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में बिली ने बताया है कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने की लत थी जिसके कारण उनके दिमाग पर बहुत असर पड़ा था। बिली का कहना है कि पॉर्न देखने के कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आते थे। 20 साल की बिली आइलिश ने सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने केवल 11 साल की उम्र से पॉर्न और अश्लील फिल्में देखना शुरू कर दिया था। बिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि पॉर्न फिल्में एक शर्म की बात हैं। मैं सच कहूं तो मैंने बहुत पॉर्न देखी हैं। मैंने केवल 11 साल की उम्र में पॉर्न फिल्में देखना शुरू कर दिया था। मुझे लगता है कि इसने सच में मेरा दिमाग खराब कर दिया था। मैं खुद को एकदम बर्बाद महसूस करती थी क्योंकि मैं इतना पॉर्न देखती थी।' बिली ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बेहद हिंसक पॉर्न फिल्में देखा करती थी। इसके कारण उन्हें रात में बुरे सपने भी आने लगे थे। बिली ने कहा कि पॉर्न के कारण सेक्स के लिए आपकी सामान्य धारणाएं बदल जाती हैं। बिली ने कहा, 'जब शुरू में मैंने सेक्स किया तो मैं बुरी चीजों के लिए मना नहीं कर पा रही थी क्योंकि मुझे लगा कि यही सही होता है।' बिली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो वह भी डर गई थीं। बता दें कि बिली आइलिश ने कम उम्र में बहुत शोहरत हासिल की है। लॉस ऐंजिलिस में जन्मीं बिली आइलिश का 2016 में रिलीज हुआ गाना ओशन आइज खूब मशहूर हुआ था। बिली आइलिश को 7 बार मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।
Thursday, December 16, 2021
नकली हैं मिया खलीफा के ब्रेस्ट? वीडियो में खुद किया खुलासा, इम्प्लांट कराने के लिए इतने लाख किए खर्च December 16, 2021 at 05:51PM
स्टार रहीं ने भले ही अब पॉर्न फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन दुनियाभर में उनकी पॉप्युलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। मिया खलीफा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। मिया खलीफा ने हाल में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिया ने खुलासा किया है कि उनके ब्रेस्ट नकली हैं और इनके इंप्लांट के लिए उन्होंने लाखों रुपये की रकम खर्च की है। मिया खलीफा ने इस वीडियो में कहा है कि उनकी होने वाली बेटी को उनके जैसा फिगर लेने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे। बुधवार को शेयर किए गए इस वीडियो में मिया खलीफा अपनी होने वाली बेटी से बातचीत की ऐक्टिंग करती नजर आ रही हैं। 28 साल की मिया अपनी होने वाली बेटी के रूप में कहती हैं, 'मम्मी, मैं बड़े होने के बाद आपके जैसा दिखना चाहती हूं।' इसके जवाब में मिया कहती हैं- मम्मी ने अपने ब्रेस्ट पर 13 हजार डॉलर (लगभग 9 लाख 90 हजार रुपये) और नाक की सर्जरी पर 15 हजार डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) खर्च किए हैं, इसलिए बेहतर है कि तुम बचत करना शुरू कर दो। मिया खलीफा के इस खुलासे के बाद उनके फैन्स भी चौंक गए हैं। फैन्स मिया के इस वीडियो पर ताज्जुब जता रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि मिया के ब्रेस्ट नकली हैं। कुछ लोग मिया की इस बात पर ताज्जुब भी जता रहे हैं कि उन्होंने इतना खर्च अपने ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी पर कैसे कर लिए जबकि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि पॉर्न फिल्मों से केवल उन्होंने 12 हजार डॉलर (लगभग 9 लाख रुपये) ही कमाए थे। मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेबनान मूल की मिया खलीफा ने कुछ ही पॉर्न फिल्मों में काम किया था लेकिन पॉर्न इंडस्ट्री में आते ही तहलका मचा दिया था। हिजाब में पॉर्न फिल्म शूट करने के कारण मिया खलीफा को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस सहित बहुत से लोगों से जान से मारने की धमकी भी मिली थी।
Monday, December 13, 2021
Titanic Love Making Scene: ऐसे फिल्माया गया था केंट विंसलेट और लियोनार्डो का 'टाइटैनिक' में लवमेकिंग सीन December 13, 2021 at 08:13PM
भारत में अगर हॉलिवुड फिल्मों की बात की जाए तो शायद ऑस्कर विनिंग फिल्म '' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंग्लिश फिल्मों में से एक होगी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे अलग-अलग भाषाओं में डब करने के बाद खूब देखा गया। इस फिल्म के आने के बाद इसी लीड जोड़ी लियानार्डो डिकैप्रियो और को भी दुनियाभर में खूब शोहरत मिली। इस फिल्म में खासतौर पर लियोनार्डो और केट के बीच फिल्माया गया इंटिमेट सेक्स सीन याद किया जाता है। अब केट विंसलेट ने इस सीन पर खामोशी तोड़ते हुए बताया है कि आखिर यह सीन कैसे फिल्माया गया था। सीन को शूट करने के बाद निराश हो गई थीं केटइस फिल्म में काम करने से पहले ही लियोनार्डो और केट विंसलेट काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों लगभग 20 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को जानते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में केट ने 'टाइटैनिक' के अपने मशहूर लवमेकिंग सीन के बारे में बात की। इस सीन में फिल्म की लीड जोड़ी जैक और रोज टाइटैनिक जहाज के लोअर फ्लोर में एक कार के भीतर सेक्स करते हैं। इस सीन के बारे में बात करते हुए केट ने कहा कि जब यह सीन पूरा शूट कर लिया तो वह बेहद निराश हो गई थीं। केट के उलट दूसरी तरफ लियोनार्डो डिक्रैप्रियो इस सीन को शूट करने के बाद बिल्कुल सामान्य थे। 'सीन को फील करना बिल्कुल अलग अनुभव था'केट ने आगे बात करते हुए कहा, 'उस सीन को फिल्माते समय हम अपने कैरेक्टर्स में थे। वह एक ऐसी सिचुएशन थी जिसमें मेरे भीतर की रोज लियोनार्डो के भीतर के जैक को वास्तव में प्यार करना चाहती थी।' केट ने आगे कहा कि उनके और लियोनार्डो के बीच हमेशा से एक तरह से आध्यात्मिक संबंध रहे हैं। ऐसे में इस सीन में इसे इसे फील करना बिल्कुल अलग तरह का अनुभव था। 'सीन खत्म हुआ और...'केट ने आगे बताया, 'यह बहुत प्यारा था और उसके बाद जैसा कि आपको पता ही है, जैसे ही कैमरा रोल होना बंद हुआ और हम उठे और अपने-अपने रास्ते चल दिए, और सीन खत्म हुआ। मुझे याद है कि मैं लेटे हुए सोच रही थी कि जो हुआ है क्या वह शर्म की बात है, लेकिन यह बहुत अच्छा था।' केट और लियोनार्डो ने दिए एक-दूसरे को सेक्स टिप्सकेट ने लियोनार्डो के साथ अपनी करीबी दोस्ती के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस सीन को करने से पहले एक-दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में बात की थी और एक-दूसरे को सलाह भी दी थी। केट ने कहा, 'हमने इसके लिए कोई नोट्स नहीं बनाए लेकिन सीन फिल्माने से पहले एक दूसरे से यह जरूर चर्चा की थी कि यह सीन किस तरह फिल्माया जाना चाहिए। ऐसे कामों में लियोनार्डो बहुत अच्छे। उन्होंने मुझे जो सेक्शुअल टिप्स दीं वे काम कर गईं। शायद मेरी सलाह ने भी ऐसा ही काम किया होगा।'
'पैरासाइट' ऐक्ट्रेस Park So Dam को हुआ कैंसर, 'स्पेशल डिलीवरी' को लेकर मायूस हैं ऐक्ट्रेस December 13, 2021 at 12:40AM
हॉलिवुड से एक बुरी खबर आई है। ऑस्कर विनिंग 'पैरासाइट' (Parasite) फेम पार्क सो डैम (Park So Dam ) इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्क पैपिलरी थाइरॉइड कैंसर (papillary thyroid cancer) से ग्रसित हैं। इसके बाद ही पार्क की अगली फिल्म 'स्पेशल डिलीवरी' के प्रमोशन का काम रोक दिया गया। पार्क की हाल ही में सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवर कर रही हैं। Park So Dam की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, 'ऐक्ट्रेस पार्क सो डैम को रेग्युलर हेल्थ चेकअप के दौरान पैपिलरी थाइरॉइ़ड कैंसर का पता चला और डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी कराई है। जैसा कि लॉन्ग अवेटेड फिल्म स्पेशल डिलिवरी जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है, ऐक्ट्रेस काफी मायूस हैं कि वह इस मौके पर वह अपने फैन्स के साथ नहीं हैं, जिन्होने इंतजार किया है और सपोर्ट दिखाया है।' ऐक्ट्रेस भले Special Delivery के प्रमोशन में शामिल नहीं हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर के लिए चियर किया है। फिलहाल पार्क अपने रिकवरी पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि 'स्पेशल डिलीवरी' 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है।
Wednesday, December 1, 2021
Who is Sati in Matrix: कौन है Matrix की Sati जिसका रोल प्ले कर रही हैं Priyanka Chopra, 10 जरूरी बातें November 30, 2021 at 11:46PM
The Matrix ऐसी फिल्म सीरीज है, जिसने साइंटिफिक-फिक्शन के फैंस को दीवाना बना दिया। कह सकते हैं कि हिंदुस्तान की जुबान पर इस तरह की हॉलिवुड फिल्मों का फ्लेवर यहीं से चढ़ा। 'मैट्रिक्स फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्म 20 साल पहले 1999 में रिलीज हुई थी। ऐसे में यानी The Matrix 4 ऐसे समय आ रही है, जब 'एवेंजर्स फ्रेंचाइजी' की फिल्में भारत में कई बॉलिवुड फिल्मों से ज्यादा कमा लेती हैं। सोने पर सुहागा ये कि 'द मैट्रिक्स 4' में देसी गर्ल (Priyanka Chopra) भी हैं। ऐसे में पर्दे पर एक बार फिर नियो () और ट्रिनिटी () को देखने के लिए हर किसी के दिल में अभी से ललक जग गई है। लेकिन पहले ही दिन से या यह कहें कि टीजर रिलीज के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल घुमड़ रहा था कि प्रियंका चोपड़ा का फिल्म में क्या रोल है? क्या प्रियंका चोपड़ा 'द मैट्रिक्स' की सती हैं? जिन लोगों ने सीरीज की पिछली फिल्में नहीं देखी हैं, वह यह भी सोच रहे हैं कि आखिर ये 'सती' है कौन? आपके हर सवाल का जवाब यहां है- - 'द मैट्रिक्स 4' 22 दिसंबर के दिन रिलीज हो रही है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी आ चुका है। कियानू रीव्स, नियो बनकर एक बार फिर ऐक्शन अवतार में धमाल मचा रहे हैं। यह भी कंफर्म हो चुका है कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म में 'सती' के किरदार ( in The Matrix 4) में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अभी से फिल्म की कहानी और सती के किरदार को लेकर अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं। - फिल्ममेकर 'वार्नर ब्रदर्स कोरिया' के इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रियंका चोपड़ा 'सती' के रोल में हैं। फिल्म की कहानी के हिसाब से सती राम-कंद्रा और कमला की बेटी है। सती की उत्पति या यह कहें कि जन्म बिना किसी मकसद के हुआ है। वह प्यार की निशानी है। ऐसे में हमेशा उसे 'मौत' का खतरा है। हालांकि, सती जिंदा है और ऑरेकल उसकी सुरक्षा कर रही हैं। ऑरेकल को लगता है कि सती मैट्रिक्स वर्ल्ड में एक खास भूमिका निभा सकती है। तो क्या सती ही अगली ऑरेकल बनेगी। - 'द मैट्रिक्स' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी। यह 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2003 में 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और फिर उसी साल 2003 में ही 'द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन' रिलीज हुई थी। ये सभी फिल्में लाला वाचोव्सकी और उनकी बहन लिली वाचोव्सकी ने डायरेक्ट की हैं। - 'द मैट्रिक्स 4' में पुरानी फिल्मों से कई किरदार लिए गए हैं, जबकि कुछ नए किरदार भी जोड़े गए हैं। नियो या थॉमस एंडरसन के रोल में कियानू रीव्स की वापसी हुई है। जबकि ट्रिनिटी के रोल में कैरी-ऐनी मॉस भी लीड रोल में हैं। नायोबी के किरदार में जैडा पिंकेट हैं। - 'द मैट्रिक्स' की मूल कहानी यह है कि इंसान कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का निर्माण करते हैं। लेकिन इस AI मशीनों में खुद की चेतना आ जाती है और ये बगावत कर देते हैं। अब इंसान और मशीनों के बीच युद्ध जैसी स्थिति है। AI मशीनों को सूरज से ऊर्जा यानी एनर्जी मिलती है। इंसान प्रदूषण पैदा कर आकाश को काला कर देते हैं, मशीनों को एनर्जी न मिले। लेकिन AI इंसानों की खेती करने लगते हैं और उसे ही अपना एनर्जी सोर्स बना लेते हैं। मशीन जीत जाते हैं और इंसानों की हार हो जाती है। - अब ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए 'मैट्रिक्स' का निर्माण होता है। यह एक वर्चुअल रियलिटी है, जिसमें सभी इंसान अनजान होते हुए भी उससे जुड़े रहते हैं और उनका जीवन सामान्य रूप से चलता रहता है। मशीन इसके बारे में जान जाते हैं। इसलिए AI मशीन कुछ इंसानों को मैट्रिक्स से डिस्कनेक्ट कर देते है, ताकि वह आजाद हो जाएं। - मैट्रिक्स हमारी आम दुनिया की तरह ही एक सिस्टम है, जिसमें खामियां हैं। इसकी प्रोग्रामिंग ऐसी की गई है कि कुछ इंसान समय आने पर इसके अस्तित्व को जान लें और मैट्रिक्स से बाहर वास्तविक दुनिया में जाने के लिए बागी हो जाएं। इंसानों की इस आदत पर रोक लगाने के लिए मैट्रिक्स से बाहर जायन नाम का एक शहर बसाया गया है। यह मैट्रिक्स से बाहर निकले इंसानों के लिए है और पृथ्वी की गहराई में है। मैट्रिक्स एक ऐसे AI को चुनती है जो बाहर निकलने के बाद लोगों को संगठित करे और उनकी लड़ाई का लीडर बने। - फिल्म का हीरो नियो इसी प्रोग्राम का एक हिस्सा है। उसे पूरे प्लान का पता अंत में चलता है। इस कहानी में एक और सबसे महत्पूर्ण किरदार है ऑरेकल का। ऑरेकल को इस प्ले प्लान की जानकारी है। वह इंसानों को गाइड करती है। मैट्रिक्स के अब तक छह वर्जन बन चुके हैं। पहले के पांच वर्जन में ऑरेकल इंसानों को धोखा देखकर उस तरफ भेजती है, जहां AI हैं। लेकिन छठे चक्र में पता चलता है कि ऑरेकल दोनों तरफ से खेल रही है। यानी इंसानों के साथ भी और AI मशीनों के साथ भी। - पिछली तीन फिल्मों के अंत तक यह भेद खुलने लगता है कि ऑरेकल किस तरह इंसानों के साथ खेल खेल रही थी। ऐसा ही खेल वह AI के साथ भी खेलती है। इसलिए तीसरी फिल्म के अंत में अंत में मैट्रिक्स का आर्किटेक्ट उससे कहता है, 'तुमने बहुत खतरनाक खेल खेला है। ऑरेकल जवाब देती है, 'बदलाव या परिवर्तन हमेशा ही खतरनाक होता है।' - अब तक की कहानी से यह साफ है कि फिल्म के केंद्र में हीरो नियो नहीं, बल्कि ऑरेकल है। कहानी ऑरेकल के हिसाब से ही घूम रही थी। अब सती एक ऐसी बच्ची है, जो ऑरेकल की सुरक्षा में हैं। ऑरेकल का अंत आ गया है। ऐसे में कयास यही लग रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा जो कि सती है और बड़ी हो चुकी है, वही अब अगली ऑरेकल बनेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)