पॉप्युलर टीवी सिटकॉम FRIENDS फेम ऐक्टर जेम्स माइकल टायलर ( Passed Away) अब हमारे बीच नहीं हैं। टीवी सीरीज में उन्होंने 'गंथर' (Gunther) का किरदार निभाया था। जेम्स 59 साल के थे। उन्होंने रविवार को लॉस एंजेलिस में अपने घर में आखिरी सांसें लीं। जेम्स माइकल टाइलर प्रोस्टेट कैंसर () से पीड़ित थे। वह 2018 से इस बीमारी से लड़ रहे थे। जेम्स के मैनेजर टोनी बेन्सन के ऐक्टर के मौत की पुष्टि की है। टोनी ने जेम्स को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'दुनिया उन्हें हिट सीरीज फ्रेंड्स से गंथर के रूप में जानती थी, लेकिन माइकल के चाहने वाले उन्हें एक ऐक्टर, म्यूजिशियन, कैंसर-अवेयरनेस की बात करने वाले शख्स और बेहद प्यार करने वाले पति के रूप में जानते थे। माइकल को लाइव म्यूजिक पसंद था, वह फुटबॉल टीम क्लेम्सन टाइगर्स को चीयर करते थे और अक्सर बिना प्लानिंग की चीजें करने में खुद को रोमांचित महसूस करते थे।' FRIENDS सीरीज में जेम्स के साथ कलाकारों में शो में जॉय का किरदार निभाने वाले मैट लेब्लांक ने इंस्टाग्राम 'फ्रेंड्स' के सेट से तस्वीरें शेयर कर जेम्स टायलर को श्रद्धांजलि दी। मैट ने लिखा, 'हमने बहुत सी हंसी और खुशियां बांटी है दोस्त। तुम बहुत याद आओगे। RIP मेरे दोस्त।' शो में रैचल का किरदार निभाने वाली जेनिफर एनिस्टन ने भी जेम्स के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। उन्होंने शो का क्लिप शेयर किया है, जिसमें उनके साथ जेम्स टायलर दिख रहे हैं। कॉर्टेनी कॉक्स लिखती हैं, 'आप जिस तरह हर दिन सेट पर एक ग्रैटिट्यूड लेकर आए। मैं आपको जानने के वाकई ग्रैटिट्यूड रखती हूं। रेस्ट इन पीस जेम्स।' जेम्स माइकल टायलर 1990 के दशक में खूब मशहूर हुए थे। टीवी पर 'फ्रेंड्स' के शुरू होने से पहले ही जेम्स की सीरीज 'जस्ट शूट मी!' और 'सबरीना द टीनएज विच' पॉप्युलर हो चुकी थी। 1994 में 'फ्रेंड्स' के दूसरे एपिसोड में भी वह एक बैकग्राउंड कास्ट के रूप में मौजूद थे। शो में उन्होंने गनथर का किरदार निभाया जो 'सेंट्रल पर्क' कैफे में काम करता है और रैचल यानी जेनिफर एनिस्टन से प्यार करता है। हालांकि, उसका यह प्यार एकतरफा ही रह जाता है। साल 2018 में जेम्स टायलर को कैंसर का पता चला। इलाज के दौरान उन्होंने शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान अपना पूरा समय प्रोस्टेट कैंसर फाउंडेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के काम में दिया।
Sunday, October 24, 2021
Saturday, October 23, 2021
दिवंगत ऐक्टर पॉल वॉकर की बेटी ने की शादी, दोस्त की लाडली के लिए पिता बनकर पहुंचे विन डीजल October 23, 2021 at 01:05AM
हॉलिवुड के दिवंगत ऐक्टर () की 22 साल की बेटी और मॉडल मीडो वॉकर (Meadow Walker) ने ऐक्टर लुई थॉर्नटन एलन (Louis Thornton-Allan) से शादी कर ली है। अब मीडो वॉकर ने अपनी शादी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पॉल वॉकर के दोस्त और को-स्टार ऐक्टर () शादी के दौरान मीडो वॉकर के साथ चलते नजर आए। विन डीजल ने उनके पिता की भूमिका निभाई। मीडो वॉकर की शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हमने शादी कर ली है।' वहीं, मीडो वॉकर ने दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में वह विन डीजल के साथ चलती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह लुई थॉर्नटन के साथ दिखाई दे रही हैं। इस कपल को तमाम हॉलिवुड स्टार्स ने विश किया है। शादी में विन डीजल और मीडो वॉकर को इस तरह से एक साथ देखकर फैंस इमोशनल हो गए। मीडो वॉकर की शादी में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के विन डीजल के अलावा इस फ्रेंचाइजी में पॉल वॉकर की ऑन स्क्रीन लेडी लव जॉर्डना ब्रियूस्टर को भी आमंत्रण मिला। गौरतलब है कि पॉल वॉकर की साल 2013 में एक एक्सिडेंट में मौत हो गई थी। उस समय वह 40 साल के थे।
Friday, October 22, 2021
'एंटी-इंडियन है Superman', कश्मीर को लेकर सुपरहीरो ने दिया विवादित बयान, बॉयकॉट की उठी मांग October 21, 2021 at 10:10PM
सुपरहीरो फिल्म्स के शौकीन भारतीय दर्शकों में डीसी कॉमिक्स के हीरो 'सुपरमैन' (Superman) को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। डीसी की नई एनिमेशन फिल्म 'इनजस्टिस' (Injustice Movie) में कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा कहा और दिखाया गया है, जिससे भारतीय फैन्स खासे नाराज हो गए हैं। ट्विटर और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न सिर्फ फिल्म की आलोचना हो रही है, बल्कि डीसी कॉमिक्स की हर फिल्म के बॉयकॉट की भी मांग उठ गई है। एनिमेशन फिल्म 'इनजस्टिस' में कश्मीर को 'विवादित' और 'हथियार मुक्त क्षेत्र' बताया है। फिल्म का एक वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हो रहा है। क्या है वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में फिल्म के वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में कश्मीर को विवादित क्षेत्र () बताया गया है। इसमें सुपरमैन और वंडरवुमन लड़ाकू विमानों और सैन्य उपकरणों पर हमला कर उसे तबाह कर रहे हैं। इसके बाद सुपरमैन और वंडरवुमन ऐलान करते हैं कि कश्मीर एक 'हथियार-मुक्त क्षेत्र' है। वह दो प्रतिनिधियों के बीच खड़े होकर पूछते हैं कि क्या आप इन शर्तों को मानते हैं? यूजर्स बोले- यह भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडासोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर डीसी कॉमिक्स की खूब आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने सुपरमैन और वंडरवुमन के साथ ही डीसी को 'भारत-विरोधी' बताया है। एक ने लिखा है कि फिल्मों के जरिए भारत विरोधी प्रोपेगेंड फैलाया जा रहा है। कश्मीर या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर ऐसा कुछ कहने से पहले डीसी को थोड़ पढ़ लेना चाहिए था। यूजर्स का आरोप है कि यदि ऐसा ही करना था तो ये सुपरमैन अफगानिस्तान को अपनी फिल्म में हथियार-मुक्त क्षेत्र क्यों नहीं बताता? लोगों ने सुपरमैन को 'एंटी-इंडियन सुपरमैन' नाम भी दे दया है। ट्रेंड हुआ #AntiIndiaSupermanसोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं कि फिल्म से इस विवादास्पद सीन को तत्काल हटाया जाना चाहिए। यूजर्स कहते हैं, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह देश के आंतरिक मामलों में इस तरह से अपनी कोई राय दे या मजाक बनाए।' लोग इसे देश की एकता-अखंडता और सम्प्रभुता से जोड़कर देख रहे हैं। ट्विटर पर #AntiIndiaSuperman भी ट्रेंड हो रहा है। इस मामले में अभी तक फिल्ममेकर्स या डीसी कॉमिक्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Thursday, October 21, 2021
सेट पर Alec Baldwin से गलती से चली गोली, सिनेमैटोग्राफर की मौत और डायरेक्टर घायल October 21, 2021 at 06:53PM
फिल्म 'रस्ट' (Rust) के सेट पर ऐक्टर एलेक बाल्डविन () से हाल ही गलती से गोली चल गई, जिसमें एक सिनेमैटोग्राफर की मौके पर ही मौत हो गई और फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए। खास बात यह है कि यह हादसा उस गन से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में एक प्रॉप (prop gun) के तौर पर किया जा रहा था। यह घटना न्यू मैक्सिको में फिल्म 'रस्ट' के सेट पर हुई। बताया जा रहा है कि शूट के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से फायर किया जो 42 वर्षीय सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स को लग गई। हलिना को तुरंत ही हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस हादसे में घायल हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन इस बात की जांच की जा रही है कि क्या प्रॉप गन या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी, उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं या फिर उसमें से किस तरह का प्रॉजेक्टाइल डिस्चार्ज हुआ था। 'द हॉलिवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि प्रॉप गन में ब्लैंक्स का ही इस्तेमाल किया गया था। यह हादसा सैंटा फी के पास स्थित बोनांजा क्रीक रेंच (Bonanza Creek Ranch) पर हुआ, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
Tuesday, October 5, 2021
पिता के 'कन्जर्वेटरशिप' से आजाद होकर बोलीं ब्रिटनी स्पीयर्स- कल रात मैं दो घंटे तक रोती रही October 04, 2021 at 08:45PM
लास एंजिलिस। पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स (jamie spears) की 13 साल की 'कन्जर्वेटरशिप' (conservatorship) से मुक्त होने पर मंगलवार को अपने फैन्स और सपॉर्टर्स को धन्यवाद दिया। अमेरिकी कानून के तहत किसी बुजुर्ग या शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके दैनिक तथा आर्थिक कामकाज निपटाने के लिए अदालत एक 'अभिभावक' नियुक्त कर सकती है, इस व्यवस्था को 'कन्जर्वेटरशिप' कहा जाता है। जेमी को 2008 में कन्जर्वेटरशिप दी गई थी जब ब्रिटनी मानसिक समस्याओं का सामना कर रही थीं। तब ब्रिटनी से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी भी छीन ली गई थी। अपने पिता की 'कन्जर्वेटरशिप' से मुक्त होने के बाद ब्रिटनी ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया। ब्रिटनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'फ्री ब्रिटनी आंदोलन के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आप लोगों के कारण और आपके लगातार कोशिशों की वजह से आज मैं कन्जर्वेटरशिप से मुक्त हुई। अब मेरा जीवन सही दिशा की ओर जा रहा है। कल रात मैं दो घंटे तक रोती रही, मैं और मेरे फैन्स इसका कारण जानते हैं। मैं आपके दिल की आवाज सुन सकती हूं और आप मेरी आवाज सुन सकते हैं। यह सच है।' कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 29 सितंबर को जेमी स्पीयर्स को कन्जर्वेटरशिप से हटा दिया था। इसे पूरी तरह हटाया जाए या नहीं इस पर 12 नवंबर को सुनवाई होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)