ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' ने फैन्स को यह बताते हुए एक बड़ा झटका दे दिया है कि वह अब आगे किसी भी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। हॉलिवुड ऐक्टर ड्वेन जॉनसन की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइग है और वहीं सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के लिए इंडियन दर्शक भी खूब दीवाने हैं। साल 2011 से जॉनसन ने इस फेमस सीरीज के फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं और ल्यूक हॉब्स के किरदार में लगातार फैन्स का दिल जीतते रहे हैं। आखिर क्यों ड्वेन ने फास्ट एंड फ्यूरियस को कहा अलविदा? हॉलिवुड स्टार ड्वेन 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज में ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाते नज़र आए हैं। बता दें कि साल 2017 में विन डिजल और ड्वेन जॉनसन के बीच झड़प हो गई थी। इसी के बाद ड्वेन ने इस सीरीज से अलग होने का फैसला लिया और वह 'फास्ट एंज फ्यूरियस 9' में नहीं नजर आए। हालांकि इसके बाद विन डिजल ने 'टफ लव' कहते हुए ड्वेन के लिए कमेंट किया था। विन ने कहा था कि यह उनका टफ लव है जिसकी वह से ड्वेन अच्छा परफॉर्म करते हैं। अब ड्वेन ने विन के इस कॉमेंट का जवाब अपने अंदाज में दिया है। विन के कॉमेंट पर बातें करते हुए एक हॉलिवुड रिपोर्टर से 'मैं हंसा और बहुत जोर से हंसा। मुझे लगता है सभी ने इस बात पर जम कर हंसा होगा। मैं इस बात को यहीं छोड़ता हूं।' उन्होंने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आगे आने वाले फास्ट 10, फास्ट 11 और अगले सभी सीरीज़ के लिए शुभकामनाएं देता हूं जो वे मेरे बिना करने वाले हैं।’ बता दें कि ड्वेन ने 2011, 2013, 2015 और 2017 के 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्मों में अपने दमदार ऐक्टिंग दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ 'बेवॉच', 'हॉब्स एंड शॉ', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल', 'रैमपेज', 'स्काइस्क्रैपर', 'जर्नी 2', 'द स्कॉर्पियन किंग', 'द मम्मी रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
No comments:
Post a Comment