Tuesday, July 27, 2021

Money heist season 5 के टीज़र ने फैन्स को किया बेचैन, मास्टरमाइंड प्रफेसर के हाथ में जकड़ीं बेड़ियां July 26, 2021 at 08:40PM

'मनी हाइस्ट सीजन 5' (money heist season 5) का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सीज़न प्रफेसर के लिए आसान नहीं है। सोमवार को इस पॉप्युलर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ के आनेवाले सीजन का टीजर जारी किया गया, जिसका ट्रेलर 2 अगस्त का रिलीज किया जाना है। इस वेब सीरीज़ के 30 सेकंड के क्लिप में स्पैनिश ऐक्टर ऐलवेरो मोर्टे (Álvaro Morte) यानी प्रफेसर सर्जियो ( Sergio Marquina)को जिस अंदाज में दिखाया गया है, फैन्स उन्हें देखकर उदास हो सकते हैं। दरअसल इस वीडियो क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार शो के मास्टरमाइंड यानी प्रफेसर सर्जियो का दांव फेल हो गया है क्योंकि उनके हाथों में बेड़ियां हैं और यह चेन इंस्पेक्टर अलीसिया सिएरा के हाथों में हैं। ऐसा लग रहा है कि इंस्पेक्टर अलीसिया (नाजवा निमरी) शो के मास्टरमाइंड का प्लान पूरी तरह से क्रश कर चुकी हैं। मेकेर्स ने इस टीज़र क्लिप के शेयर करते हुए कैप्शन में 'चेकमेट?' लिखा है। शो के इस झलक पर फैन्स के बेचैनी क़ॉमेंट में साफ-साफ नजर आ रही है। 'मनी हाइस्ट का सीजन 4' एक जबरदस्त ट्विस्ट पर खत्म किया गया। इसके अंत में ऑफसर अलिशिया वहां पहुंच जाती है जहां प्रफेसर छिपा है। यह तब होता है जब सरकार और उनका डिपार्टमेंट दुनिया के सामने दर्शाता है कि रियो को टॉर्चर करने में सिर्फ अलिशिया का हाथ है। 'मनी हाइस्ट का सीजन 5' इस वेब सीरीज़ का अंतिम सीजन होगा। इसके दो भाग होंगे जिसमें से एक सितंबर 3 को और दूसरा दिसंबर 3 को रिलीज किया जाएगा।

Sunday, July 25, 2021

पॉर्न स्टार मिया खलीफा की टूट गई शादी, 2 साल बाद पति से अलग होने का किया ऐलान July 25, 2021 at 06:17PM

एक समय पर मशहूर रहीं (Mia Khalifa) ने अपने पति () से अलग होने की घोषणा कर दी है। मिया खलीफा ने लगभग 2 साल पहले रॉबर्ट सैंडबर्ग से शादी की थी। मिया खलीफा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को यह जानकारी दी है। मिया ने कहा है कि उन्होंने रॉबर्ट के साथ अपनी शादी बनाए रखने की काफी कोशिश की मगर परिस्थितियां ऐसी बनीं कि दोनों ने अलग () होने का फैसला लिया है। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मिया खलीफा ने लिखा, 'हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया लेकिन एक साल की थैरिपी और कशिशों के बाद हमें पता चला कि हमारे भीतर एक-दूसरे प्रति भावनाएं खत्म हो गई हैं जिसकी हमने पूरी कोशिश की। हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते रहेंगे क्योंकि हमें पता है कि हमारा ब्रेकअप किसी एक घटना के कारण नहीं हुआ था बल्कि यह ऐसे मतभेदों पर हुआ जिन्हें बदला नहीं जा सकता था। इसलिए कोई भी दूसरे पर इल्जाम नहीं लगा सकता है।' मिया ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'हम लोग बिना किसी पछतावे के इस चैप्टर को क्लोज कर रहे हैं और अलग-अलग अपनी नई शुरूआत करने जा रहे हैं। लेकिन हम अपने परिवार, दोस्तों और अपने पालतू कुत्तों से जुड़े रहेंगे। यह काम लंबे समय से होना था लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना टाइम लिया और पूरी कोशिश की और दूर जाते हुए कह सकते हैं कि हमने हर तरह से अपनी पूरी कोशिश की थी।' बता दें कि मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद मिया के परिवार ने उन्हें खुद से अलग कर दिया था। साल 2016 में मिया ने बताया कि उन्होंने केवल 3 महीने बाद ही पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने स्वीडन के रहने वाले शेफ रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ मार्च 2019 में सगाई की थी और 2 महीने बाद जून 2019 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Friday, July 23, 2021

ड्वेन जॉनसन ने दिया झटका, विन डीज़ल की वजह से अब कभी नहीं होंगे 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का हिस्सा July 22, 2021 at 08:43PM

ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' ने फैन्स को यह बताते हुए एक बड़ा झटका दे दिया है कि वह अब आगे किसी भी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। हॉलिवुड ऐक्टर ड्वेन जॉनसन की भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइग है और वहीं सीरीज 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के लिए इंडियन दर्शक भी खूब दीवाने हैं। साल 2011 से जॉनसन ने इस फेमस सीरीज के फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे हैं और ल्यूक हॉब्स के किरदार में लगातार फैन्स का दिल जीतते रहे हैं। आखिर क्यों ड्वेन ने फास्ट एंड फ्यूरियस को कहा अलविदा? हॉलिवुड स्टार ड्वेन 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज में ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाते नज़र आए हैं। बता दें कि साल 2017 में विन डिजल और ड्वेन जॉनसन के बीच झड़प हो गई थी। इसी के बाद ड्वेन ने इस सीरीज से अलग होने का फैसला लिया और वह 'फास्ट एंज फ्यूरियस 9' में नहीं नजर आए। हालांकि इसके बाद विन डिजल ने 'टफ लव' कहते हुए ड्वेन के लिए कमेंट किया था। विन ने कहा था कि यह उनका टफ लव है जिसकी वह से ड्वेन अच्छा परफॉर्म करते हैं। अब ड्वेन ने विन के इस कॉमेंट का जवाब अपने अंदाज में दिया है। विन के कॉमेंट पर बातें करते हुए एक हॉलिवुड रिपोर्टर से 'मैं हंसा और बहुत जोर से हंसा। मुझे लगता है सभी ने इस बात पर जम कर हंसा होगा। मैं इस बात को यहीं छोड़ता हूं।' उन्होंने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और आगे आने वाले फास्ट 10, फास्ट 11 और अगले सभी सीरीज़ के लिए शुभकामनाएं देता हूं जो वे मेरे बिना करने वाले हैं।’ बता दें कि ड्वेन ने 2011, 2013, 2015 और 2017 के 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्मों में अपने दमदार ऐक्टिंग दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ 'बेवॉच', 'हॉब्स एंड शॉ', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल', 'रैमपेज', 'स्काइस्क्रैपर', 'जर्नी 2', 'द स्कॉर्पियन किंग', 'द मम्मी रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Sunday, July 18, 2021

कान फिल्मफेस्टिवल 2021: जूलिया डुकोरनू की ‘टाइटन’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड July 17, 2021 at 08:36PM

फ्रेंच फिल्म डायरेक्टर को उनकी फिल्म ‘’ के लिए कान फिल्म महोत्सव में ‘पाम डी’ओर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसी के साथ वह पिछले 28 साल में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला निर्देशक बन गई हैं। इस फिल्मोत्सव में पुरस्कारों के लिए चयन स्पाइक ली की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया। ये पुरस्कार शनिवार को ग्रैंड थिएटर लुमियरे में 74वें कान फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में दिए गए। इस फिल्म महोत्सव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मुख्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जूरी में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा रही। डुकोरनू पाम डी‘ओर पुरस्कार जीतने वाली अब तक की दूसरी महिला निर्देशक हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की जेन केम्पियन को ‘द पियानो’ के लिए 1993 में ‘पाम डी’ऑर’ पुरस्कार से नवाजा गया था। वहीं महोत्सव में दूसरे स्थान का पुरस्कार माने जाने वाले ‘ग्रैंड प्रिक्स’ के लिए दो फ़िल्मों को चुना गया। इसे ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की ’ए हीरो’ और फिनलैंड के जूहो कुओसामेन के ‘कंपार्टमेंट नंबर 6’ को दिया गया। वहीं लियोस कराक्स को ‘एनेट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कालेब लैंड्री को ‘निट्रम’ के लिए दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रिनेट रीन्सवे के नाम रहा।

Friday, July 16, 2021

म्यूजिक वीडियो 'वाइल्ड साइड' में बोल्ड अवतार में दिखीं Normani-Cardi B July 16, 2021 at 07:40AM

अमेरिकन आर्टिस्ट और और अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। 'वाइल्ड साइड' नाम के इस म्यूजिक वीडियो में उनके डांस मूव्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। इसके साथ ही दोनों आर्टिस्ट खुद को न्यूड कर दिया है। बताते चलें कि इस म्यूजिक के साथ Normani ने कमबैक किया है और Cardi B के साथ होने से फैंस को डबल ट्रीट मिला है। सोशल मीडिया पर दी थी नए म्यूजिक वीडियो की जानकारी Normani ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Cardi B के साथ म्यूजिक वीडियो 'वाइल्ड साइड' करने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें आप देख सकते हैं दोनों कलाकारों ने कुछ नहीं पहना हुआ और अपने बालों से अपनी बॉडी को ढका हुआ है। साल 2018 में रिलीज किया पहला गाना Normani ने साल 2012 में पॉप्युलर टीवी शो 'द एक्स फैक्टर' के लिए अपने ऑडिशन में अपने म्यूजिक से धमाका कर दिया था। साल 2018 में उन्होंने अपना पहला गाना 'लव लाइज' रिलीज किया था।

Wednesday, July 14, 2021

क्‍या सबके सामने बीवी हैली पर चीख पड़े Justin Bieber? बैकस्‍टेज का वीडियो वायरल July 13, 2021 at 08:38PM

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में जस्टिन ( shouting at wife Hailey Baldwin) अपनी पत्नी और मॉडल हैली बाल्डविन बीबर पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था, बाद में यह दूसरे सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में जस्टिन हरे रंग की टी- शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं हैली ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में जस्टिन और हैली होटल की लॉबी में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और आसपास ढेर सारे बॉडिगार्ड भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में जस्टिन अपनी पत्नी हैली की तरफ उंगली दिखाकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही यूजर तरह- तरह के कयास लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर का मानना है कि जस्टिन अपनी पत्नी पर चिल्ला रहे हैं, वहीं कुछ यूजर का मानना है कि यह वीडियो जस्टिन की छवी खराब करने के लिए शेयर किया गया है। वीडियो के जरिए जस्टिन की इमेज खराब करने की जा रही है कोशिश इस वीडियो क्लिप को 10 लाख से अधिक बार देखे जाने के बाद हटा लिया गया है। वीडियो में जस्टिन अपनी पत्नी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। लेकिन जस्टिन के फैन का मानना है कि यह वीडियो में जो दिख रहा है वह सच नहीं है। दूसरे यूजर का कहना है कि जस्टिन को लेकर झूठी खबरें न फैलाएं। @biebsclubhouse नाम के यूजर ने कहा,'जस्टिन का यह वीडियो उनके परफॉर्मेंस से ठीक पहले का है। वह हैली पर चिल्ला नहीं रहे थे। हमेशा जस्टिन को एक बैड बॉय दिखाना सही नहीं है।' लास वेगास के 'XS नाइट क्लब' में था स्पेशल परफॉर्मेंस जस्टिन बीबर का हाल ही में लास वेगस के XS नाइट क्लब में स्टेज शो था। जहां पर वह अपनी पत्नी हैली बीबर के साथ पहुंचे थे। वहां पर जस्टिन ने अपने हिट गानों पर परफॉर्म भी किया। इस स्पेशल शो में जस्टिन के अलावा मेगन फॉक्स, मशीन गन केली और एंड्रा डे ने भी परफॉर्म किया।

Friday, July 9, 2021

Basic Instinct के डायरेक्‍टर बोले- Sharon Stone को पता था हम Vagina Shot ले रहे हैं July 09, 2021 at 03:15AM

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन () ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि 1992 की फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' () के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन (Paul Verhoeven) धोखे से अंडरवेअर उतरवाकर उनका वजाइना शॉट ले लिया था। शेरॉन स्टोन के इस खुलासे के बाद पूरा इंटरनेशनल मीडिया हिल गया था। अब शेरॉन के आरोप का जवाब देते हुए 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन ने कहा है कि ऐक्ट्रेस की बातें पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छी तरह से पता था कि हम उनका Vagina Shot ले रहे हैं। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में यह भी खुलासा किया था कि जब निर्देशक वजाइना शॉट ले रहे थे, तब उन्होंने थप्पड़ भी मारा था। वहीं दूसरी तरफ निर्देशक पॉल वर्होवेन का कहना है कि जब ऐक्ट्रेस ने अपने मन से वजाइना शॉट दिया था, तो थप्पड़ मारने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब में लिखा, 'मैंने जब पहली बार अपने वजाइना शॉट देखा तो मेरे गुस्से का ठिकाना नहीं था। जब इसे लिया गया था तब मुझे बताया गया था कि मुझे अपना अंडरवेअर उतारना होगा, क्योंकि वाइट अंडरवेअर के कारण उससे लाइट रिफ्लेक्ट हो रही हैं और शूटिंग करने में दिक्कत हो रही। इसके बाद डायरेक्टर के कहने पर मैंने अंडरवेअर उतार ली।' शेरॉन स्टोन ने कहा,'डायरेक्टर ने बिल्कुल भी नहीं बताया था कि फिल्म में वजाइना शॉट का फुल-फ्रंट शॉट इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन जब टेस्ट स्क्रीनिंग के दौरान मैंने पूरा सीन देखा तो मैं हैरान रह गई। सीन देखते ही मेरे सिर पर खून सवार हो गया था, मैं सीधा प्रोजेक्शन बूथ पर गई जहां डायरेक्टर खड़ा था, मैंने उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर मैं कार में बैठी और अपने वकील को फोन करके बुलाया।' वहीं शेरॉन स्टोन के इस बात पर डायरेक्टर ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से बकवास है और कहा है कि शेरॉन ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि मैं और शेरॉन आज भी अच्छे दोस्त हैं।' डायरेक्टर पॉल वर्होवेन आगे कहते हैं कि सीन से पहले मैंने और शेरॉन ने साथ में डिनर किया था। और फिर हमलोग कार में आकर बैठ गए थे। कार में शेरॉन ने माइकल को मजाकिया अंदाज में कहा था,' तुम्हें पता है माइकल मुझे अंडरवेअर पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।' गौरतलब है कि वर्होवेन ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है जैसे 'एले', 'शोगर्ल्स' और 'स्टारशिप ट्रूपर्स'।

Thursday, July 8, 2021

कोरोना के बीच फैंस के लिए गुड न्‍यूज, भारत में 5 Aug को रिलीज होगी 'Fast & Furious 9' July 08, 2021 at 07:18PM

जो लोग एंटरटेनमेंट के लिए लंबे वक्‍त से सिनेमाघरों में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्‍छी खबर है। यूनिवर्सल पिक्‍चर्स ने अपनी सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फैंचाइज 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस 9' (Fast and Furious 9) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह पहली बड़े बजट की ऐक्‍शन फिल्‍म होगी जो इस साल भारत में 5 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्‍म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' की कहानी गैर-कानूनी स्‍ट्रीट रेसिंग पर बेस्‍ड है जहां एक टीम के लोग चोरी और जासूसी करते हैं। 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' ने की है खूब कमाई बता दें, 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' भारत में हॉलिवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक है। जब से इसका पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ, तब से इसने दुनियाभर में 5 बिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई की है। और बड़ा होने जा रहा है ऐक्‍शन इस बार ऐक्‍शन और ड्रामा और भी बड़ा होने जा रहा है। कार चेज पहले से ज्‍यादा रोमांचित करेगी। यह 9वां इंस्‍टॉलमेंट यूएस, कनाडा, चाइना, रशिया, कोरिया, हॉन्‍ग कॉन्‍ग और मिडिल ईस्‍ट में पहले ही रिलीज हो चुका है। सिनेमाघर खुलेंगे या फिल्‍म होगी पोस्‍टपोन? कोविड-19 महामारी की वजह से 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' की रिलीज में करीब सालभर की देरी हुई है। फिलहाल, भारत में थिअटर्स बंद हैं और कोरोना की तीसरी लहर के भी संकेत मिलने लगे हैं। इस बीच फिल्‍म रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में सिनेमाघर खुलेंगे या फिर से फिल्‍म की रिलीज पोस्‍टपोन होगी।

'Iron Man' रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता का 85 साल की उम्र में निधन July 07, 2021 at 10:49PM

पूरी दुनिया में 'आयरन मैन' (Iron Man) के नाम से मशहूर हॉलिवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर () का 85 साल के उम्र में निधन हो गया है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Junior) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के निधन की खबर फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया। जब उनके पिता न्यूयॉर्क स्थित अपने घर में सो रहे थे, तभी उनका निधन हो गया। वह कुछ सालों से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थें। ऐक्टर ने अपने पिता की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, RDJ ने लिखा, 'बॉब डी. सीनियर 1936-2021। पिछली रात पिताजी पार्किंसन की कहर को सहने के बाद नींद में ही शांति से गुजर गए। वह बहुत ही आशावादी थे। रोज़मेरी रोजर्स डाउनी, आप एक महात्मा थे। हमारे विचार और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।' रॉबर्ट डाउनी सीनियर (Robert Downey Sr) का जन्म न्यूयार्क शहर में हुआ था। पहले उनका नाम रॉबर्ट एलियास जूनियर था। वह सेना में भर्ती होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अपने सौतेले पिता का नाम रख लिया था। सेना में कुछ दिन काम करने के बाद वह अपनी बहन के साथ न्यूयार्क में रहने लगे। जहां उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाया था।

Tuesday, July 6, 2021

क्‍या वापस आ रहा है Wolverine, 'मार्वल' की फिल्‍म में Hugh Jackman फिर बनेंगे LOGAN? July 05, 2021 at 11:18PM

साल 2017 में आई फिल्‍म देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई थीं! मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो 'वुल्‍वरीन' यानी 'लोगन' की इस फिल्‍म में मौत हो जाती है। X-Men सीरीज के इस किरदार में फैन्‍स में जान बसती है। यही कारण है कि फिल्‍म में जब से () के किरदार का अंत हुआ, फैन्‍स का इस फ्रेंचाइजी की फिल्‍मों से रुझान भी कम हो गया। लेकिन लगता है कि अब की वापसी होने वाली है। इसका इशारा खुद ह्यू जैकमैन ने किया है। ह्यू की इंस्‍टा स्‍टोरी ने मचाई खलबलीहॉलिवुड के सुपरस्‍टार ह्यू जैकमैन ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैन्‍स में खलबली मच गई है। ह्यू ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर एक फैन अकाउंट 'बॉस लॉजिक' के पोस्‍ट को शेयर किया है। इसमें उनके किरदार 'वुल्‍वरीन' का आइकॉनिक हाथ नजर आ रहा है। जबकि इसके ठीक बाद वोली स्‍टोरी पोस्‍ट में वह मार्वल स्‍टूडियो के प्रेसिडेंट केविल फीज के साथ नजर आ रहे हैं। केविन और ह्यू के तस्‍वीर पुरानी है, लेकिन यह फैन्‍स में सुगबुगाहट शुरू करने के लिए काफी है। क्‍या Avengers की टीम का हिस्‍सा बनेंगे ह्यू जैकमैन?बीते दिनों डिज़्नी और फॉक्स स्‍टूडियोज के बीच जो डील हुई है, उसमें 'एक्स-मैन' और 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म फ्रेंचाइजी के राइट्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें 'फैंटास्टिक फोर' को मार्वल के फेज-4 रिलीज कैलेंडर का हिस्सा बताया जा गया है, जबकि 'एक्स-मेन' की वापसी का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ह्यू जैकमैन X-Men सीरीज की बजाय Avengers की फिल्‍मों में वुल्‍वरीन बनकर वापसी कर सकते हैं। इस बात के संकते भी ह्यू जैकमैन ने ही दिए हैं। पुराने इंटरव्‍यू का दिया जा रहा है हवाला'JustJared.com' ने अपनी रिपोर्ट में ह्यू जैकमैन के पुराने इंटरव्‍यू के हवाले से लिखा है, 'हर बार जब मैंने एवेंजर्स फिल्म देखी, तो मुझे एसा लगा कि मैं उन सभी के बीच में वुल्वरिन बनकर मौजूद हूं। हां, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।' 16 साल निभाया 'वुल्‍वरीन' का किरदारअपने इसी इंटरव्‍यू में ह्यू जैकमैन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एमसीयू की किसी फिल्म में उनकी एंट्री की संभावना लंबे समय से चली आ रही थी। ऐसे में वह एक नए अंदाज को वुल्वरिन को देखने के लिए एक्‍साइटेड थे। वैसे, यदि वुल्‍वरीन की पर्दे पर वापसी होती है तो ऐसी संभावना है कि यह अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ सफलता पाएगी। ह्यू जैकमैन 16 से अध‍िक समय तक पर्दे पर वुल्‍वरीन बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Friday, July 2, 2021

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंबर हर्ड सरोगेसी से बनी मां, दो महीने बाद दिखाई बेटी की पहली झलक July 02, 2021 at 01:13AM

हॉलिवुड ऐक्टर जॉनी डेप () की एक्स वाइफ और हॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने अपने घर में एक बच्ची की किलकारियां गूंजने की खबर दी है। उन्होंने सरोगेसी के जरिए अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। एंबर हर्ड ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी है। एंबर हर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह अपनी बेटी को पेट पर लिटाए हुए हैं। एंबर हर्ड ने इसके साथ लिखा, ‘मैं इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। चार साल पहले मैंने बच्चे को लेकर फैसला लिया था। मैं अपनी शर्तों पर यह करना चाहती थी। मैंने सोचा कि एक बच्चा पाने के लिए शादी करने की जरूरत नहीं है। मैं चाहती हूं कि मेरी निजी जिंदगी से किसी को कोई मतलब न हो। मेरी बेटी का जन्म आठ अप्रैल को हुआ। उसका नाम ओनाग पेग हर्ड है। वह मेरी बाकी की जिंदगी की शुरुआत है।’ एंबर हर्ड ने अपनी नवजात बेटी का नाम अपनी मां पेग के नाम पर रखा है जिनका मई 2020 में निधन हो गया। एंबर हर्ड ने हॉलिवुड ऐक्टर जॉनी डेप से शादी की थी और उनकी शादी फरवरी 2015 से मई 2016 तक चली। उनका तलाक हो चुका है। बताते चलें कि एंबर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एंबर हर्ड द्वारा जॉनी डेप पर किया गया घरेलू हिंसा का केस अभी भी चल रहा है। इस केस के ट्रायल को हाल ही में अप्रैल 2022 तक के लिए टाल दिया गया है।

Thursday, July 1, 2021

पिता के पास ही रहेगी Britney Spears की ‘कंजरवेटरशिप’, कोर्ट ने सिंगर को दिया बड़ा झटका July 01, 2021 at 01:28AM

अमेरिकी पॉप सिंगर (Britney Spears) और उनके पिता के बीच का विवाद इटरनैशनल मीडिया में छाया हुआ है। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स (Jamie Spears) के 'गार्जियनश‍िप' से आजाद होने के लिए हाल ही में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब मीडिया में यह खबर आ रही है कि ब्रिटनी को अपने पिता के 'कंजरवेटरशिप' से आजादी नहीं मिली है और वह केस हार गई हैं। कोर्ट ने ब्रिटनी की अर्जी को खारिज दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता के 'कंजरवेटरशिप' से आजादी की मांग की थी। ब्रिटनी 13 साल से अपने पिता के 'कंजरवेटरशिप' गार्जियनश‍िप में हैं। फरवरी 2008 में पति केविन फेडरलाइन से तलाक के बाद से ही ब्रिटनी के पिता सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अध‍िकार रखते हैं। ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स की अदालत में कहा था, '13 साल से चल रहे 'कंजरवेटरशिप' से मुझे आजादी चाहिए। साथ ही मुझे जिंदगी जीने का अधिकार दिया जाए। 13 साल से मैं झेल रही हूं। अब बहुत हुआ।' ब्रिटनी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज से कहा,'13 साल से मुझे जबरदस्ती ड्रग्स दिया जा रहा है। बिना मन के मुझसे जबरन काम करवाया जाता है। मुझे बच्चे पैदा करने का भी अधिकार नहीं है। मैं बस अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हूं। 'कंजरवेटरशिप' से मेरा भला नहीं बल्कि नुकसान ज्यादा हो रहा है। मैं भी दूसरे लोगों की तरह एक बेहतर जिंदगी जीना चाहती हूं।' ब्रिटनी आगे कहती हैं,'मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हूं। लेकिन पिता के 'कंजरवेटरशिप' के कारण न तो मैं शादी कर सकती हूं और न ही बच्चे पैदा कर सकती हूं। मैं अपने शरीर में लगे बर्थ कंट्रोल डिवाइस (IUD) से मुक्ति चाहती हूं ताकि मैं फिर से मां बन सकूं लेकिन मुझे डॉक्टर के पास भी जाने से रोका जाता है।' 'ब्रिटनी के पिता स्पीयर्स के वकीलों का बयान' वहीं, ब्रिटनी के पिता स्पीयर्स के वकीलों ने कहा,'स्पीयर्स की खराब तबीयत होने के कारण बेटी की संपत्ति की पूरी देखरेख साल 2019 से 'जोड़ी मोंटगोमरी' कर रही हैं। साथ ही स्पीयर्स के वकीलों ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि ब्रिटनी के दिए गए बयान की फिर से जांच की जाए।अगर ब्रिटनी के लगाए सभी आरोप सही है तो कोर्ट 'कंजरवेटरशिप' पर ऐक्शन ले सकती है, लेकिन ब्रिटनी के लगाए सभी आरोप झूठ साबित होतो हैं तो 'कंजरवेटरशिप' लागू रहेगा।' स्पीयर्स के वकीलों ने दावा किया है कि वह बस अपनी बेटी की फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं इसलिए वह 'कंजरवेटरशिप' चाहते हैं वरना इन सब में उनका कोई स्वार्थ नहीं है। 'ब्रिटनी की बहन जेमी लिन ने किया सपोर्ट' ब्रिटनी स्पीयर्स की बहन जेमी लिन ने पिछले हफ्ते अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किए थे। पहली बार सिंगर की बहन ने 'कंजरवेटरशिप' के ऊपर पब्लिक में कुछ बोला है। जेमी लीन ने कहा,'मुझे ब्रिटनी पर बहुत गर्व है कि उसने 'कंजरवेटरशिप' के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। अगर वह 'कंजरवेटरशिप' से आजादी चाहती हैं और इसी में उनकी खुशी है तो मैं उनका पूरा सपोर्ट करती हूं। मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैंने उसे कई साल पहले ही इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा था। मैं एक फैमिली की तरफ से या उसकी बहन होने के नाते नहीं बल्कि एक इंसान होने के नाते उसका सपोर्ट कर रही हूं।' 'ब्रिटनी के सपोर्ट में उतरे उनके फैन्स' गौरतलब है कि ब्रिटनी का सपोर्ट करते हुए फैन्स सड़क पर उतड़ आए हैं और उन्होंने 'फ्री ब्रिटनी' का कैंपेन भी शुरू किया है। देश- दुनिया से लोग और सेलेब्स भी इस कैंपेन से लगातार जुड़ रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ब्रिटनी का सपोर्ट करते हुए 'फ्री ब्रिटनी' कैंपेन से जुड़ते हुए 'गार्जियनश‍िप' से 'आजादी' की मांग उठाई थी। रिया भी उन कई सिलेब्स में से हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए ब्रिटनी को अपना पूरा सपोर्ट दे रही हैं।