Wednesday, February 3, 2021

किसान आंदोलन: समर्थन में हॉलिवुड सिलेब्‍स, ऐक्‍ट्रेस अमांडा सेर्नी बोलीं- इसे समझने के लिए भारतीय होना जरूरी नहीं February 03, 2021 at 01:51AM

भारत में चल रहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। देश में जहां कुछ लोग इसके समर्थन में हैं तो काफी ऐसे हैं जो सरकार और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई विदेशी सिलेब्रिटीज ने इस मामले पर ट्वीट किया है जिस पर पलटवार करते हुए भारतीय लोगों और सिलेब्‍स ने जवाब दिया है। मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर किसान आंदोलन का समर्थन किया। इसके बाद दुनियाभर में इस आंदोलन को लेकर चर्चा तेज हो गई। किस हॉलिवुड सितारे ने क्‍या कहा, यहां हम आपको बता रहे हैं... अमांडा ने वृद्ध महिलाओं की शेयर की तस्‍वीर भारत में जैकलीन फर्नांडिस की 'जुड़वा' के नाम से मशहूर हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अमांडा सेर्नी ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिऐक्‍शन दिया। उन्‍होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन वृद्ध महिलाओं की तस्वीर शेयर की। अमांडा ने कहा- देख रही है पूरी दुनिया तस्‍वीर के साथ अमांडा ने लिखा, 'पूरी दुनिया देख रही है। इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या फिर दक्षिणी एशियाई होने की जरूरत नहीं है। आपके पास केवल मानवता की भावना होना चाहिए। बोलने के अधिकार, प्रेस के अधिकार, वर्कर्स के लिए समानता और गरिमा जैसे आम अधिकारों की हमेशा मांग करिए।' यूट्यूबर लिली सिंह ने बताया मानवता का मुद्दा वहीं, मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह ने रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। लिली ने लिखा, 'शुक्रिया रिहाना। यह मानवता का मुद्दा है।' मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के आंदोलन पर ट्वीट किया, 'हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं।' पॉर्न स्‍टार मिया खलीफा ने कहा- किसानों के साथ हूं दूसरी तरफ, पॉर्न स्‍टार मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किया, 'मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया?' उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'पेड ऐक्टर्स, अच्छा? कास्टिंग डायरेक्टर्स... मुझे उम्मीद है कि अवॉर्ड सीजन में उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। मैं किसानों के साथ हूं।' #FarmersProtest रिहाना ने क्‍या लिखा?रिहाना ने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके साथ उन्होंने Farmer's Protest हैशटैग दिया। इसके अलावा और भी कई इंटरनैशनल सिलेब्‍स ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

No comments:

Post a Comment