हॉलिवुड के फेमस और पॉप्युलर अवॉर्ड शो 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन का सभी को इंतजार रहता है। इस बार यह कुछ अलग था क्योंकि अवॉर्ड फंक्शन वर्चुअल रखा गया। कोरोना वायरस के चलते आयोजकों ने यह फैसला लिया था और इस बार अवॉर्ड फंक्शन में भी वही हुआ जो अक्सर जूम कॉल पर होता है। दरअसल जूम कॉल पर ऐक्टर खुद को अनम्यूट करना ही भूल गए। डैनियल कलूया को 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जूडास और द ब्लैक मसीहा में ब्लैक पैंथर पार्टी लीडर के किरदार के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। यह इस सेरेमनी का पहला अवॉर्ड था जिसकी सबसे पहले घोषणा की गई। इसके बाद डैनियल ने अपनी विनिंग स्पीच शुरू की मगर वह खुद को अनम्यूट करना भूल गए। हालांकि डैनियल को अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया और उन्होंने खुद को अनम्यूट कर लिया। हालांकि डैनियल की इस स्पीच पर लोग ट्विटर पर खूब मजे लेने लगे। लोगों ने वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी होने पर काफी मजाक उड़ाया। देखें, लोगों के कुछ कॉमेंट्स:
Sunday, February 28, 2021
Golden Globe Awards 2021: 'द क्राउन' का जलवा, चैडविक बोसमैन और एमा कॉरिन को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड February 28, 2021 at 06:06PM
78वें की सेरेमनी का आयोजन रविवार 28 फरवरी की रात किया गया। इस साल नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन', पॉप टीवी के 'शिट्स क्रीक' और पिक्सर के 'सोल' ने अपने नाम दो-दो अवॉर्ड्स कर लिए हैं। 'द क्राउन' के लिए एमा कॉरिन और जोश ओकॉर्नर को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड मिला है। 'शिट्स क्रीक' को बेस्ट कॉमिडी शो के लिए और लीड ऐक्ट्रेस कैथरीन ओहारा को अवॉर्ड मिला है। 'सोल' को बेस्ट ऐनिमेशन और ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड मिला है। नॉमिनेशन की बात करें तो टीवी में 'द क्राउन' को और फिल्मों में 'मैंक' को सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस साल नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा 42 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से 22 फिल्मों के लिए हैं। इसके बाद 7 नॉमिनेशंस के साथ ऐमजॉन स्टूडियो और एचबीओ का नंबर आता है। टीवी में भी नेटफ्लिक्स को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। देखें, नॉमिनेशंस और विनर्स की पूरी लिस्ट: Best Supporting Actor, Motion Picture Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah (WINNER) Sacha Baron Cohen, The Trial of the Chicago 7 Jared Leto, The Little Things Bill Murray, On the Rocks Leslie Odom Jr., One Night in Miami Best Supporting Actor, Television John Boyega, Small Axe (WINNER) Brendan Gleeson, The Comey Rule Daniel Levy, Jim Parsons, Hollywood Donald Sutherland, The Undoing Best Actress in a TV Series, Musical or Comedy Catherine O'Hara, Schitt's Creek (WINNER) Lily Collins, Emily in Paris Kaley Cuoco, The Flight Attendant Elle Fanning, The Great Jane Levy, Zoey's Extraordinary Playlist Best Motion Picture, Animated (WINNER) The Croods: A New Age Onward Over the Moon Wolfwalkers Best Performance by an Actor, Limited Series, Anthology Series or Motion Picture Made for Television Mark Ruffalo, I Know This Much Is True (WINNER) Bryan Cranston, Your Honor Jeff Daniels, The Comey Rule Hugh Grant, The Undoing Ethan Hawke, The Good Lord Bird Best Screenplay, Motion Picture Aaron Sorkin, The Trial of the Chicago 7 (WINNER) Emerald Fennell, Promising Young Woman Jack Fincher, Mank Florian Zeller and Christopher Hampton, The Father Chloé Zhao, Nomadland Best Performance by an Actress in a Television Series, Drama Emma Corrin, (WINNER) Olivia Colman, The Crown Jodie Comer, Killing Eve Laura Linney, Ozark Sarah Paulson, Ratched Best Original Song, Motion Picture "Is Si (Seen)," The Life Ahead (WINNER) "Fight for You," Judas and the Black Messiah "Hear My Voice," The Trial of the Chicago 7 "Speak Now," One Night in Miami "Tigress & Tweed," The United States vs. Billie Holiday Best Original Score, Motion Picture Trent Reznor, Atticus Ross, Jon Batiste, Soul (WINNER) Alexandre Desplat, The Midnight Sky Ludwig Göransson, Tenet James Newton Howard, News of the World Trent Reznor, Atticus Ross, Mank Best Actor in a TV Series, Musical or Comedy Jason Sudeikis, Ted Lasso (WINNER) Don Cheadle, Black Monday Nicholas Hoult, The Great Eugene Levy, Schitt's Creek Ramy Youssef, Ramy Best Television Series, Musical or Comedy Schitt's Creek (WINNER) Emily in Paris The Flight Attendant The Great Ted Lasso Best Performance by an Actress in a Motion Picture, Musical or Comedy Rosamund Pike, I Care a Lot (WINNER) Maria Bakalova, Borat Subsequent Moviefilm Kate Hudson, Music Michelle Pfeiffer, French Exit Anya Taylor-Joy, Emma Best Performance by an Actor in a Television Series, Drama Josh O'Connor, The Crown (WINNER) Jason Bateman, Ozark Bob Odenkirk, Better Call Saul Al Pacino, Hunters Matthew Rhys, Perry Mason Best Picture, Foreign Language Minari (WINNER) Another Round La Llorona The Life Ahead Two of Us Best Television Series, Drama The Crown Lovecraft Country The Mandalorian Ozark Ratched Best Supporting Actress, Motion Picture Glenn Close, Hillbilly Elegy Olivia Colman, The Father Jodie Foster, The Mauritanian Amanda Seyfried, Mank Helena Zengel, News of the World Best Supporting Actress, Television Gillian Anderson, The Crown Helena Bonham Carter, The Crown Julia Garner, Ozark Annie Murphy, Schitt's Creek Cynthia Nixon, Ratched Best Performance by an Actress, Limited Series, Anthology Series or a Motion Picture Made for Television Cate Blanchett, Mrs. America Daisy Edgar-Jones, Normal People Shira Haas, Unorthodox Nicole Kidman, The Undoing Anya Taylor-Joy, The Queen's Gambit Best Limited Series, Anthology Series or a Motion Picture Made for Television Normal People The Queen's Gambit Small Axe The Undoing Unorthodox Best Performance by an Actor in a Motion Picture, Drama Riz Ahmed, Sound of Metal Chadwick Boseman, Ma Rainey's Black Bottom Anthony Hopkins, The Father Gary Oldman, Mank Tahar Rahim, The Mauritanian Best Director, Motion Picture Emerald Fennell, Promising Young Woman David Fincher, Mank Regina King, One Night in Miami Aaron Sorkin, The Trial of the Chicago 7 Chloé Zhao, Nomadland Best Picture, Musical or Comedy Borat Subsequent Moviefilm Hamilton Music Palm Springs The Prom Best Performance by an Actor in a Motion Picture, Musical or Comedy Sacha Baron Cohen, Borat Subsequent Moviefilm James Corden, The Prom Lin-Manuel Miranda, Hamilton Dev Patel, The Personal History of David Copperfield Andy Samberg, Palm Springs Best Performance by an Actress in a Motion Picture, Drama Viola Davis, Ma Rainey's Black Bottom Andra Day, The United States vs. Billie Holiday Vanessa Kirby, Pieces of a Woman Frances McDormand, Nomadland Carey Mulligan, Promising Young Woman Best Motion Picture, DramaThe Father Mank Nomadland Promising Young Woman The Trial of the Chicago 7
Friday, February 26, 2021
चोरी के 2 दिन बाद मिल गए लेडी गागा के दोनों डॉगी, 5 लाख डॉलर रखा था इनाम February 26, 2021 at 06:35PM
सिंगर और ऐक्ट्रेस के कुत्ते घुमाने वाले को गोली मारकर बुधवार को उनके दो चुरा लिए गए थे। अब शुक्रवार को उनके दोनों कुत्ते वापस मिल गए हैं। लॉस ऐंजिलिस पुलिस ने यह जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया है कि एक महिला लेडी गागा के दोनों कुत्तों को ओलिंपिक कॉम्यूनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी। इसके बाद पुलिस ने लेडी गागा के रिप्रजेंटेटिव को बुलाया और उन्होंने कन्फर्म किया है कि वही लेडी गागा के दोनों चुराए गए कुत्ते हैं। लेडी गागा अभी अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में रोम में हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लेडी गागा के कुत्ते किस इरादे से चुराए गए थे और लौटाने वाली महिला के पास कैसे पहुंच गए। लेडी गागा ने अपने कुत्तों की जानकारी देने वाले के लिए 5 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था। लेडी गागा ने अपने खोए हुए दोनों डॉगी मिलने पर खुशी जताई है और अपनी जान जोखिम में डालने के लिए रायन फिशर का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि बुधवार को लेडी गागा के कुत्ते घुमाने वाले रायन फिशर को बुधवार को उस समय गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह 3 डॉगी को घुमाने के लिए ले गए थे। इसके बाद हमलावर लेडी गागा के दो डॉगी कोजी और गुस्ताव को चुराकर भाग गए थे।
Thursday, February 25, 2021
लेडी गागा के दो डॉगी लेकर भाग निकले बदमाश, कुत्ते घुमाने वाले को मारी गोली, 5 लाख डॉलर का इनाम February 25, 2021 at 08:24PM
मशहूर सिंगर और ऐक्ट्रेस के पालतू कुत्तों को घुमाने वाले रायन फिशर को बुधवार रात लॉस ऐंजिलिस में एक व्यक्ति ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से अंजाम दी गई इस घटना में लेडी गागा के 2 फ्रेंच बुलडॉग चुरा लिए गए हैं। घायल फिशर को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से अभी तक उसकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। खबरों के मुताबिक हमलावर ने सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से हमला किया था। लेडी गागा के प्रतिनिधि ने घटना को कन्फर्म करते हुए बताया है कि 2 फ्रेंच बुलडॉग कोजी और गुस्ताव गायब हैं। हालांकि एक डॉगी मिस एशिया हमलावर के चंगुल से भाग निकली है और पुलिस ने बाद में उसे पकड़कर लेडी गागा को दे दिया है। लेडी गागा ने अपने मिसिंग कुत्तों की जानकारी देने पर 5 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है। लेडी गागा की फैमिली में शामिल होने वाला गुस्ताव सबसे नया डॉगी था। उन्होंने 2016 में ही कुल 3 डॉगी को अडॉप्ट किया था और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऐक्ट्रेस ने एक ईमेल आईडी भी शेयर की है जिसमें कोई भी व्यक्ति लापता कुत्तों के बारे में जानकारी दे सकता है। अभी लेडी गागा रोम में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं।
क्या 'हैरी पॉटर' फेम एमा वॉटसन ने छोड़ दी ऐक्टिंग? नई फिल्में भी नहीं कर रही हैं साइन February 25, 2021 at 07:47PM
की सबसे पॉप्युलर फिल्म सीरीज में '' का भी नाम आता है। इस सीरीज के पूरी दुनिया में फैन हैं। 'हैरी पॉटर' में हरमायोनी ग्रैंजर के किरदार से करोड़ों दिलों पर ऐक्ट्रेस अभी तक राज करती हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि एमा ने ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एमा वॉटसन ने अपने फिल्म करियर से कदम पीछे खींच लिए हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमा वॉटसन ने काम करना बिल्कुल छोड़ दिया है और वह निष्क्रिय हो गई हैं। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एमा के एजेंट ने कहा है कि उन्होंने अब ऐक्टिंग छोड़ दी है। एमा 9 साल की उम्र से काम कर रही हैं और इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं। दावा किया जा रहा है कि अब एमा अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं और अपने कथित मंगेतर लियो रॉबिनसन के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं। एमा और लियो के बीच पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप के चर्चे सामने आ रहे हैं। खबर है कि एमा अब और नई फिल्में या प्रोजेक्ट भी साइन नहीं कर रही हैं। 'हैरी पॉटर' सीरीज की पहली फिल्म से लेकर अभी तक एमा वॉटसन ने 2019 में रिलीज हुई 'लिटल विमन' तक अपनी ऐक्टिंग से फैन्स के दिलों पर राज किया है। हालांकि उनके इस फैसले से फैन्स को झटका लगा है लेकिन काफी फैन्स उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
Monday, February 22, 2021
किम कार्दशियन ने खूब की थी शादी बचाने की कोशिश, इस कारण ले रही हैं कान्ये वेस्ट से तलाक? February 22, 2021 at 05:23PM
पॉप्युलर अमेरिकन रिऐलिटी टीवी स्टार ने पिछले हफ्ते ही अपने पति से लेने की अर्जी दाखिल कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद किम और कान्ये के करोड़ों फैन्स का दिल टूट गया। हालांकि काफी दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें सामने आ रही थीं। अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आखिर तलाक की नौबत कैसे आ गई। 'हॉलिवुडलाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताा कि किम और कान्ये दोनों ने वकीलों से मुलाकात की थी। किम को लगता है कि शादी बचाने के लिए उन्होंने हर कोशिश की मगर कान्ये इस शादी को बचाने में कोई मदद नहीं करना चाहते थे। किम इस मामले में मैरिज काउंसलर के पास भी जाना चाहती थीं मगर कान्ये ने इसके लिए मना कर दिया। अब किम चाहती हैं कि कान्ये कम से कम अपने बच्चों के साथ बने रहें इसलिए उन्होंने तलाक का फैसला लिया है। सूत्र ने बताया कि किम अभी भी कान्यो को बहुत प्यार करती हैं और अलग नहीं होना चाहती हैं मगर परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला उन्हें सही लग रहा है। वह तलाक में कोई ड्रामा नहीं चाहती हैं और बच्चों को इस सब से बाहर रखना चाहती हैं। वह इस समय अपने परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही हैं ताकि तलाक से होने वाले टेंशन को दूर रख सकें। एक अन्य सूत्र ने बताया है कि तलाक होना किम के लिए दुखद है लेकिन शायद यही सभी के लिए एक अच्छा फैसला है। किम ने इस शादी को बचाने के लिए काफी कोशिश की है मगर ऐसा हो नहीं सका। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। इसके बाद यह कपल लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। बताया जाता है कि कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे जिसके कारण किम के साथ उनकी रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रही थी। इस कपल के 4 बच्चे हैं जिनमें 7 साल की नॉर्थ, 5 साल का बेटा सैंट, 3 साल की बेटी शिकागो और 21 महीने का बेटा साम शामिल है। बता दें कि कान्ये वेस्ट का यह पहला तलाक है। किम कार्दशियन इससे पहले 2 बार तलाक ले चुकी हैं। रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं।
Saturday, February 20, 2021
किम कर्दाशियां ने कान्ये वेस्ट से तलाक की अर्जी दी February 20, 2021 at 12:55AM
लॉस एंजिलिस, 20 फरवरी (भाषा) रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने विवाह के लगभग सात साल बाद रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी है। ‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। कर्दाशियां ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट के स्टेनली मोस्क कोर्टहाउस में कागजात दाखिल किए। कर्दाशियां (40) और वेस्ट (43) ने अपने चार बच्चों - बेटियां नॉर्थ (सात) और शिकागो (दो) और बेटों सेंट (पांच) और पाम (एक) की संयुक्त देखभाल का आवेदन किया है। दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों का पहला बच्चा 2013 में हुआ था। उस वर्ष बाद में, वेस्ट ने सेनफ्रांसिस्कों में एक विशाल स्क्रीन पर अपने संदेश के जरिये कर्दाशियां को अनोखे ढंग से विवाह की पेशकश की। दोनों ने 24 मई 2014 को इटली के फ्लोरेंस के एक समारोह में शादी की थी। यह वेस्ट की पहली और कर्दाशियां की तीसरी शादी थी। रियलिटी स्टार ने उससे पहले म्यूजिक निर्माता डेमन थॉमस और पूर्व एनबीए खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज से शादी की थी।
Friday, February 19, 2021
टूट गई किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट की शादी, फाइल किया डिवॉर्स February 19, 2021 at 04:38PM
अमेरिका की मशहूर टीवी रिऐलिटी स्टार ने अपने पति रैपर से शादी के 7 साल बाद अर्जी दाखिल की है। पिछले काफी दिनों से इन दोनों के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं। पिछले महीनों में अमेरिकन मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि किम और कान्ये काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे थे और मैरिज काउंसलर से भी सलाह ले रहे थे। कार्दशियन ने अपनी तलाक अर्जी में अपने 4 बच्चों की जॉइंट कस्टडी की डिमांड भी की है। हालांकि इस बारे में अभी और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके 2 साल बाद इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। इसके बाद यह कपल लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। बताया जाता है कि कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे जिसके कारण किम के साथ उनकी रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रही थी। इस कपल के 4 बच्चे हैं जिनमें 7 साल की नॉर्थ, 5 साल का बेटा सैंट, 3 साल की बेटी शिकागो और 21 महीने का बेटा साम शामिल है। बता दें कि कान्ये वेस्ट का यह पहला तलाक है। किम कार्दशियन इससे पहले 2 बार तलाक ले चुकी हैं। रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं।
Wednesday, February 17, 2021
चौथी बार इंगेज हुईं पेरिस हिल्टन, बॉयफ्रेंड Carter Reum ने बर्थडे पर पहनाई महंगी डायमंड रिंग February 17, 2021 at 07:22AM
मॉडल, ऐक्टर, सिंगर पेरिस हिल्टन ने बुधवार को अपने 40वें बर्थडे के मौके पर फैंस को सरप्राइज दिया। वह बॉयफ्रेंड Carter Reum के साथ इंगेज हो गई हैं जो कि पेशे से वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। उन्होंने पेरिस को बड़ी सी डायमंड रिंग पहनाई। पेरिस ने रोमांटिक प्रपोजल की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें दोनों वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ पेरिस ने लिखा, 'आपको कब आपका सोलमेट मिल जाए, कुछ पता नहीं। मेरे बर्थडे के लिए उसने स्पेशल ट्रिप अरेंज की।' 3 और लोगों के साथ इंगेज हो चुकी हैं पेरिस ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'वह घुटने के बल बैठ गया और मैंने हमेशा के लिए हां कह दिया। ऐसा कोई नहीं जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिता पाती।' बता दें, यह चौथा मौका है जब पेरिस किसी के साथ इंगेज हुई हैं। इससे पहले वह 2002 में जैसन शॉ, 2005 में पेरिस लैटसिस और 2018 में ऐक्टर क्रिस जिल्का के साथ इंगेज हो चुकी हैं। दोनों के बीच 15 साल पुरानी दोस्तीकार्टर M13 नाम की इंवेस्टमेंट कंपनी भी चलाते हैं। पेरिस उन्हें 2019 से डेट कर रही हैं। दोनों के बीच 15 साल की पुरानी दोस्ती है। अब फैंस दोनों को भविष्य के लिए सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से बधाइयां दे रहे हैं।
Tuesday, February 16, 2021
पहली बार सेक्स सीन करते वक्त रोने लगी थीं सलमा हायक, सोच रहीं थी पिता और भाई पर क्या गुजरेगी February 16, 2021 at 12:28AM
हॉलिवुड स्टार की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं सलमा हायक कई फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म 1995 में आई '' थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में थे। सलमा हायक की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था लेकिन फिल्म में एंटोनियो के साथ एक देते वक्त वह रोने लगी थीं। पता नहीं था कि फिल्म में सेक्स सीन है सलमा हायक पहले भी कहती रही हैं कि उन्हें सेक्स सीन देने में बहुत दिक्कत होती है। हालांकि इस फिल्म के सीन में हुई परेशानी का फिल्म के डायरेक्टर रॉड्रिग्स या ऐक्टर एंटोनियो से कोई लेना-देना नहीं था। एक दिन पहले ही दिए एक इंटरव्यू में 54 साल की सलमा ने कहा कि जब उन्हें 'डेस्पराडो' का किरदार ऑफर किया गया था तब नहीं बताया गया था कि इसमें उनके किरदार कैरोलिना का कोई सेक्स सीन भी है। सलमा को इसका पता तब चला जब फिल्म बनना शुरू हो गई थी। केवल 2 लोगों की मौजूदगी में दिया था सीन सलमा ने बताया कि वह एक बंद सेट इस सीन को करने के लिए तैयार हो गईं क्योंकि डायरेक्टर रॉड्रिग्स को वह अपने भाई और उनकी वाइफ को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थीं। इस सीन की शूटिंग के वक्त सलमा और एंटोनियो के अलावा केवल यही दो लोग सेट पर मौजूद थे। सलमा ने बताया, 'जैसे ही सीन की शूटिंग शुरू हुई तो मैं रोने लगी। मैं तीनों से कहती रही- मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी। मुझे डर लग रहा है।' सलमा हायक ने यह भी बताया कि तब उन्हें एंटोनियो से भी डर लग रहा था, हालांकि बाद में एंटोनियो उनके दोस्त बन गए और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। पिता और भाई के आ रहे थे ख्याल सलमा ने आगे बताया, 'जब सीन शुरू हुआ तो मैं रोने लगी और सोचने लगी कि हे भगवान मुझे कितना बुरा लग रहा है। मुझे शर्म भी महसूस हो रही थी क्योंकि मैं रो रही थी। सभी लोग मुझे हंसाने की कोशिश कर रहे थे मगर मैं फिर रोने लगती थी। मेरे मन में पिता और भाई के ख्याल आ रहे थे कि जब वे इस सीन को देखेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? लोग उन्हें परेशान करेंगे? लड़कों को ऐसे सीन करने में कुछ नहीं झेलना पड़ता मगर लड़कियों के लिए यह कठिन होता है।' सलमा ने बताया कि जब यह फिल्म देखने के लिए वह अपने पिता और भाई के साथ गई थीं तो उन्होंने कहा था कि जब यह सीन शुरू हो तो वह थिअटर से बाहर चले जाएं और उसके खत्म होने के बाद वापस आ जाएं।
रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर फैन्स हुए आग बबूला, गले में लटका रखा है भगवान गणेश का पेंडेंट February 15, 2021 at 10:34PM
हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर इंडियन मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। सुर्खियां बटोरने की वजह इस बार किसान आंदोलन नहीं बल्कि उनकी सेमी न्यूड तस्वीर है, जिसमें उनके गले में भगवान गणेश के लॉकेट पर लोगों को आपत्ति हो रही है। बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर आपत्ति जताई है। हाल ही में दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर चर्चा में रही हैं इंटरनैशनल स्टार रिहाना। रिहाना इस बार अपने विवादित ट्वीट को लेकर खबरों में हैं, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में रिहाना के गले की चेन में भगवान गणेश का लॉकेट नजर आ रहा है। रिहाना ने अपनी यह तस्वीर खुद सोशल अकाउंट पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स रिहाना की इस तस्वीर पर जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने भी ट्वीट कर रिहाना की इस तस्वीर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस ट्वीट में कहा है, 'रिहाना ने जिस तरह हमारे हिंदू देवता भगवान गणेश का मजाक उड़ाया है वह बेहद घटिया है। यह साबित करता है कि इंडियन कल्चर के बारे में रिहाना को कुछ भी पता नहीं और इसके प्रति कोई सम्मान नहीं है। उम्मीद है कि कम से कम अब तो राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस लीडर्स उनसे मदद लेना बंद करेंगे।' बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के साथ उनके टकराव की जमकर चर्चा हुई। इसके बाद इंटरनैशनल स्टार रिहाना ने एक ट्वीट कर कहा था- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इसी के साथ उन्होंने एक लिंक शेयर किया था जिसमें पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र था। रिहाना के बाद किसान आंदोलन को लेकर कई अन्य इंटरनैशनल सिलेब्रिटीज़ भी सामने आए और ट्वीट कर अपनी बातें रखीं। इस दौरान रिहाना और कंगना रनौत का ट्विटर पर आपसी मुठभेड़ भी खूब सुर्खियों में रहा।
Friday, February 12, 2021
15 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे ‘The Rock’, वायरल फोटो पर खुद पेट पकड़कर हंस पड़े February 12, 2021 at 06:20AM
अमेरिकन कमीडियन और अमेरिकन-कैनेडियन ऐक्टर की पुरानी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, जिमी फॉलेन ने अपनी और ड्वेन जॉनसन की तस्वीर का कोलाज शेयर किया है। जिमी फॉलेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कोलाज शेयर किया है। इसमें वह और ड्वेन जॉनसन दोनों 15 साल की उम्र के हैं। जिमी फॉलेन ने इस कोलॉज के साथ लिखा, वह और ड्वेन जॉनसन 15 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे। ड्वेन जॉनसन ने जिमी फॉलेन के द्वारा शेयर किए गए कोलाज को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं पेट पकड़कर हंस रहा हूं। एक पास पूरी मूंछें थी और जिसकी बार-बार गिरफ्तार हो रही थी, जबकि दूसरे के पास अच्छी नौकरी थी और वह लोकल मॉर्केट में हर किसी का पसंदीदा ग्रोसरी बॉय था... लव यू मैन!!' बताते चलें कि द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन 15 साल की उम्र में लड़ाई-झगड़े और चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके थे। बता दें कि ड्वेन जॉनसन ने 'द ममी रिटर्न्स, 'द स्कॉर्पियन किंग', 'बेवॉच', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल' जैसी फिल्में की हैं।
डिवॉर्स की खबरों के बीच रेड टॉप में दिखीं किम कार्दशियन, फिर गायब थी उंगलियों से वेडिंग रिंग February 12, 2021 at 01:43AM
वैलंटाइंस डे से ठीक पहले किम कार्दशियन रेड ड्रेस में नजर आई हैं। इस डीप नेक ड्रेस में किम का अंदाज़ काफी शोख नजर आया, लेकिन उनकी उंगली से गायब अंगूठी ने एक बार फिर से कान्ये वेस्ट के साथ डिवॉर्स की तरफ इशारा किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवॉर्स की खबरों के बीच किम के इस अंदाज ने फैन्स के बीच एक बार फिर से हलचल मचा दी है। हालांकि पिछले वीक किम ने अपने फोटोशूट की जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उनका वेडिंग बैंड नजर आ रहा था। इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ये तस्वीरें कब खींची गई थीं। बता दें कि पिछले कुछ समय से ये खबरें आ रही हैं कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि किम ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है। किम के नाम के साथ अभी भी इंस्टाग्राम पर वेस्ट जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किम तलाक को लेकर इस वक्त किसी फाइनैंशल अडवाइजर से सलाह ले रही हैं कि एग्जिट प्लान में उनके लिए क्या बेहतर रहेगा।
Thursday, February 11, 2021
अमेरिकन ऐक्ट्रेस Gina Carano ने शेयर किया विवादित पोस्ट, टीवी सीरीज 'The Mandalorian' से आउट February 11, 2021 at 03:12AM
अमेरिकन ऐक्ट्रेस टीवी सीरीज '' में अपने किरदार के लिए काफी चर्चित हैं। वहीं, द हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, ऐक्ट्रेस अब इस शो का हिस्सा नहीं है। दरअसल, जीना करानो को उनकी एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शो से निकाला गया है। जीना करानो ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आज के अमेरिका में एक रिपब्लिकन के तौर पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है, जो नाजी जर्मनी के समय में एक यूहदी का सामना करने जैसा था। लुकासफिल्म के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'जीना करानो वर्तमान समय में लुकासफिल्म में काम नहीं कर रही हैं और भविष्य में भी उनके काम करने की योजना नहीं है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों को उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के आधार बदनाम किया है जो अपमानजक और अस्वीकार्य है।' बताते चलें कि जीना करानो ने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन लोगों ने उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट ले लिए और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Tuesday, February 9, 2021
अब भारत में बाल मजदूरी के मामले में फंसीं रिहाना? दुनियाभर के लोगों का ट्विटर पर फूट रहा गुस्सा February 09, 2021 at 05:12AM
यूएस पॉप स्टार रिहाना हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किए गए अपने ट्वीट के कारण चर्चा में थीं। अब एक न्यूज एजेंसी की खबर के बाद वह फिर से विवादों में आ गई हैं। न्यूज एजेंसी ने रिहाना की कंपनी 'फेंटी ब्यूटी' को लेकर स्टोरी की थी जो झारखंड में माइंस से माइका की सोर्सिंग करती है। इसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी बाल मजदूरी कराती है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। शक के दायरे में रिहाना की कंपनी यही वजह है कि अब इस विषय पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस पर तमाम इंटरनैशनल रिऐक्शन्स सामने आए हैं। यूएसए से प्रिया कुलकर्णी ने लिखा, 'भारत में रिहाना का फेंटी ब्यूटी ब्रैंड अब शक के दायरे में हैं क्योंकि इसने माइका के लिए बच्चों को हायर किया है।' लोगों ने पूछा- आप क्रूरता से मुक्त हैं? वहीं, न्यू यॉर्क से Cyrus Cohen ने लिखा, 'रियल माइका को इस्तेमाल करना बंद करिए।' वर्जीनिया की एक यूजर ने फेंट ब्यूटी को टैग करते हुए लिखा, 'क्या आप क्रूरता से 100 फीसदी मुक्त हैं? ऐसा लगता है कि उन्होंने ब्लड माइका का यूज कर कैलिफॉर्निया सप्लायर्स ऐक्ट का उल्लंघन किया है।' भारत में दर्ज हुई है शिकायत स्पैनिश लड़की मैरी ने ट्वीट किया, 'बच्चों का शोषण करने के लिए रिहाना के खिलाफ शिकायत दर्ज- रिहाना और ब्लड मनी।' बता दें, भारत में बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था NCPCR में शिकायत दर्ज की गई है। फेंटी ब्यूटी के प्रॉडक्ट्स को बताया कूड़ा लंदन से पूनम ने ट्वीट किया, 'खुशी है कि अब मैं फेंटी ब्यूटी के प्रॉडक्ट्स नहीं यूज करती हूं जो कि पहले करती थी। यह कूड़ा है। मैं ऐसे ब्रैंड्स को कभी सपॉर्ट नहीं करूंगी जो माइका का इस्तेमाल करते हैं या बच्चों का शोषण करते हैं।'
Monday, February 8, 2021
F9 Teaser: फास्ट ऐंड फ्यूरियस में जॉन सीना की एंट्री, विन डीजल का करेंगे मुकाबला February 08, 2021 at 08:19PM
हॉलिवुड की मशहूर ऐक्शन सीरीज की अगली फिल्म 'F9' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी और इसका ऐक्शन से भरपूर टीजर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में एक बार फिर फास्ट ऐंड फ्यूरियस फैमिली के मेंबर एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इस 30 सेकेंड के टीजर में पिछली बार से भी ज्यादा ऐक्शन दिखाई देगा। फिल्म का मुख्य आकर्षण इस बार होने वाले हैं। फिल्म के टीजर की शुरुआत में और की जोड़ी आपस में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिखाई देती है। इसमें दिखाया गया है कि पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। विन डीजल का कैरक्टर टॉरेटो का डायलॉग शुरू होता है, 'दुनिया एक तरह से बदलती है लेकिन एक चीज है जो हमेशा एक सी रहती है।' इसके बाद बहुत सारे हाई स्पीड ऐक्शन देखने को मिलते हैं। देखें, 'F9' का टीजर: इस बार फास्ट ऐंड फ्यूरियस की इस फिल्म में टायरीज गिब्सन, क्रिस ब्रिगेज, सुंग कांग, चार्लीज थेरॉन, हेलन मिरेन, जॉर्डाना ब्रूस्टर, नैटली एमैनुएल और खास तौर पर जॉन सीना दिखाई देने वाले हैं। जस्टिन लिन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2020 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब यह इस साल 28 मई को रिलीज होगी।
Friday, February 5, 2021
ऑस्कर विनर क्रिस्टोफर प्लमर का निधन, हॉलिवुड सिलेब्स ने जताया शोक February 05, 2021 at 09:13PM
मशहूर हॉलिवुड अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों में काम करने वाले क्रिस्टोफर को साल 2012 में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के ऐक्टर बने थे। क्रिस्टोफर के पुराने दोस्त और मैनेजर लोऊ पिट ने शुक्रवार को उनके निधन की जानकारी दी है। क्रिस्टोफर प्लमर के निधन पर कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शोक जताया है। 'द ' यादगार फिल्म क्रिस्टोफर ने अपने 60 साल से ज्यादा के करियर में कई स्टेज शो, टीवी शो और फिल्मों में काम किया था। उनकी यादगार फिल्मों में 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' को सबसे ऊपर गिना जाता है। इस फिल्म की ऐक्ट्रेस जूली ऐंड्रूज ने क्रिस्टोफर के निधन पर कहा, 'दुनिया ने आज एक मुकम्मल अभिनेता खो दिया है और मैंनें अपना एक बेहद कीमती दोस्त। मेरे पास हमारे साथ काम करने की यादों का खजाना है और इन सालों में हमने काफी हंसी और मजा किया।' सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिऐक्शंस 'नाइव्स आउट' में क्रिस्टोफर के साथ काम कर चुके क्रिस इवांस और अना दे अर्मस ने भी क्रिस्टोफर के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है। जेम्स बॉन्ड की आने वाली फिल्म में बॉन्ड गर्ल बनने वाली और नाइव्स आउट में लीड रोल निभाने वाली अना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरा दिल टूट गया मेरे प्यार क्रिस। मैं अपने दिल की गहराइयों से आपके जाने को महसूस कर रही हूं। आपके साथ काम करना मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था। आपकी हंसी, गर्मजोशी, टैलेंट, मर्लिन के बारे में कहानियां, जब मैं बीमार हो जाऊं तो आपकी विटमिन, आपका संतोष, साथ सभी के लिए शुक्रिया। मैं हमेशा आपको प्यार और सम्मान के साथ याद करूंगी।' बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के का ऑस्कर अवॉर्ड साल 2012 में क्रिस्टोफर प्लमर ने 'बिगिनर्स' में अपने हाल फील्ड्स के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे म्यूजियम डायरेक्टर का किरदार निभाया था जिसकी पत्नी के निधन के बाद वह समलैंगिग हो जाता है। क्रिस्टोफर सबसे ज्यादा उम्र के ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता हैं।
रिहाना के बाद अब अमेरिकी ऐक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने किया भारतीय किसान आंदोलन का सपोर्ट, जीत चुकी हैं ऑस्कर February 05, 2021 at 08:45PM
इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना के बाद ऑस्कर जीत चुकी अमेरिका ऐक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने भी भारतीय किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह भारतीय के समर्थन में हैं। उनका ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सूजन ने लिखा, किसानों के साथ खड़ी हूं रिहाना के ट्वीट के बाद भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कई इंटरनैशनल सिलेब्स किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर चुके हैं। अब अमेरिकी ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट सूजन का ट्वीट सुर्खियों में है। उन्होंने लिखा है, मैं भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़ी हूं। पढ़िए वो कौन हैं और क्यों आंदोलन कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट काफी लाइक और रीट्वीट हो रहा है। रिहाना के ट्वीट के बाद मची थी सोशल मीडिया पर खलबली बीते दिनों रिहाना ने ट्वीट किया था कि किसान प्रोटेस्ट पर बात क्यों नहीं की जा रही। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले पर चर्चा तेज हो गया था। यहां तक कि विदेश मंत्रालय को भी बयान जारी करना पड़ा था कि बिना मामले को अच्छी तरह जाने बाहर के लोगों का इस मामले पर रिऐक्ट करना ठीक नहीं। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्स ने भी ट्वीट किए थे कि यह हमारे देश का मामला है और सबसे एकजुट होने की अपील की थी। सूजन को फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स सूजन 75 साल की अमेरिकी ऐक्ट्रेस, ऐक्टिविस्ट और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्हें ऑस्कर्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। 2002 में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए 'हॉलिवुड वॉक ऑफ फेम' में स्टार के साथ सम्मानित किया गया था। उन्हें 2009 में स्टॉकहोम इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2013 में उन्हें भारत (गोवा) में हुए 44वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में उद्घाटन के लिए बुलाया गया था।
Wednesday, February 3, 2021
जिस रिहाना को कंगना रनौत ने बताया 'मूर्ख', वह कोरोना से जंग में हैं एक मिसाल February 03, 2021 at 07:14AM
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किए एक ट्वीट के कारण चर्चा में आ गई हैं। जहां एक तरफ तमाम लोग उनके समर्थन में हैं तो वहीं कंगना रनौत ने उनपर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने रिहाना को 'मूर्ख' तक कह डाला लेकिन वह गायकी के साथ-साथ अपने परोपकारी कामों के लिए भी जानी जाती हैं। खासतौर पर दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने आगे बढ़कर लोगों की मदद की। रिहाना ने 2012 में क्लारा लॉयनेल फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह संगठन दुनियाभर में शिक्षा और दूसरे कार्यों के लिए काम कर रहा है। मार्च 2020 में रिहाना के इस फाउंडनेशन ने कोविड-19 से निबटने के लिए 50 लाख डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) दान किए थे। घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की सहायता यही नहीं, रिहाना ने मार्च 2020 में ही कोरोना राहत के लिए 10 लाख डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपये) डोनेट किए थे। इसके अलावा अमेरिकी पॉप सिंगर ने अप्रैल 2020 में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के साथ मिलकर लॉस ऐंजिलस में घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए हाथ मिलाया था। लग्जरी लाइफ जीने के साथ करती हैं मदद दोनों ने 42 लाख डॉलर दान किए थे जिसमें 21 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) रिहाना ने डोनेट किए थे। इस तरह लग्जरी लाइफ जीने वाली रिहाना लोगों की मदद भी करती हैं। कौन हैं रिहाना?रिहाना का जन्म 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस के सेंट माइकेल में हुआ था। उनका असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। वह अमेरिकी रिकॉर्ड प्रड्यूसर इवान रोजन की खोज हैं जिन्होंने उन्हें डेमो टेप्स रिकॉर्ड करने के लिए अमेरिका बुलाया था। रिहाना की नेट वर्थ 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 44 अरब रुपये है।
किसान आंदोलन: समर्थन में हॉलिवुड सिलेब्स, ऐक्ट्रेस अमांडा सेर्नी बोलीं- इसे समझने के लिए भारतीय होना जरूरी नहीं February 03, 2021 at 01:51AM
भारत में चल रहा किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है। देश में जहां कुछ लोग इसके समर्थन में हैं तो काफी ऐसे हैं जो सरकार और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई विदेशी सिलेब्रिटीज ने इस मामले पर ट्वीट किया है जिस पर पलटवार करते हुए भारतीय लोगों और सिलेब्स ने जवाब दिया है। मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर किसान आंदोलन का समर्थन किया। इसके बाद दुनियाभर में इस आंदोलन को लेकर चर्चा तेज हो गई। किस हॉलिवुड सितारे ने क्या कहा, यहां हम आपको बता रहे हैं... अमांडा ने वृद्ध महिलाओं की शेयर की तस्वीर भारत में जैकलीन फर्नांडिस की 'जुड़वा' के नाम से मशहूर हॉलिवुड ऐक्ट्रेस अमांडा सेर्नी ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिऐक्शन दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन वृद्ध महिलाओं की तस्वीर शेयर की। अमांडा ने कहा- देख रही है पूरी दुनिया तस्वीर के साथ अमांडा ने लिखा, 'पूरी दुनिया देख रही है। इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या फिर दक्षिणी एशियाई होने की जरूरत नहीं है। आपके पास केवल मानवता की भावना होना चाहिए। बोलने के अधिकार, प्रेस के अधिकार, वर्कर्स के लिए समानता और गरिमा जैसे आम अधिकारों की हमेशा मांग करिए।' यूट्यूबर लिली सिंह ने बताया मानवता का मुद्दा वहीं, मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह ने रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। लिली ने लिखा, 'शुक्रिया रिहाना। यह मानवता का मुद्दा है।' मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के आंदोलन पर ट्वीट किया, 'हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं।' पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने कहा- किसानों के साथ हूं दूसरी तरफ, पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किया, 'मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया?' उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'पेड ऐक्टर्स, अच्छा? कास्टिंग डायरेक्टर्स... मुझे उम्मीद है कि अवॉर्ड सीजन में उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। मैं किसानों के साथ हूं।' #FarmersProtest रिहाना ने क्या लिखा?रिहाना ने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके साथ उन्होंने Farmer's Protest हैशटैग दिया। इसके अलावा और भी कई इंटरनैशनल सिलेब्स ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Monday, February 1, 2021
किम कार्दशियन ने दिखाई वकेशन से बिकीनी वाली अपनी तस्वीर, फैन्स पूछ रहे हसबैंड कान्ये वेस्ट को लेकर सवाल February 01, 2021 at 08:16PM
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। इस बीच किम कार्दशियन की बिकीनी वाली एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के रिश्तों में दरार आ गई है और नौबत अब तलाक तक पहुंच चुकी है। कुछ सप्ताह पहले किम और कान्ये के बीच तलाक (Kim Kardashian and Kanye West were heading for divorce) की खबरें सामने आईं और अब लोग इससे जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किम ने कुछ ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच चीजें अभी भी ठीक हैं। किम ने इंस्टाग्राम पर ब्राउन बिकीनी वाली तस्वीर शेयर की है और इसके साथ जो कैप्शन लिखा है उसपर लोगों की निगाहें टिक रही हैं। इस तस्वीर के साथ किम ने लिखा है- जस्ट चिलिंग। इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं। फैन्स उम्मीद जताने लगे हैं कि क्या ये दोनों फिर साथ हो रहे हैं? हालांकि, कुछ फैन्स ने कहा है कि किम ने बताया है कि वह अब सिंगल हैं। लोगों ने उनके पहनावे पर भी कॉमेंट किया है। एक ने कहा है कि- वह अब भी ये पहन रही हैं, मुझे लगा था कि अब वह ट्रेंडी नहीं रह जाएंगी। बता दें कि किम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की थींस जिनमें उनके हाथ से वेडिंग रिंग गायब थी। इससे पहले खबर थी कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। वहीं यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किम तलाक को लेकर इस वक्त किसी फाइनैंशल अडवाइजर से सलाह ले रही हैं कि एग्जिट प्लान में उनके लिए क्या बेहतर रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)