अमेरिकन ऐक्ट्रेस और नैचुरोपैथी फिजिशन की पिछले महीने रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जेसिका केवल 38 साल की थीं और वह 29 दिसंबर को अपने पोर्टलैंड स्थित घर पर मृत अवस्था में पाई गई थीं। फिल्म '' में काम कर चुकीं जेसिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक उनके परिवार को नहीं मिली है और पता नहीं चल पाया है कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या था। जेसिका की कजन सारा वेसलिंग ने उनकी मौत की खबर को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि जेसिका रोजाना की तरह अपने क्लीनिक गई थीं और उस दिन अपने परिवार से भी मिली थीं। सारा ने बताया कि जेसिका बाथरूम में गई थीं लेकिन जब लौटकर नहीं आईं तो उनकी मां चेक करने गईं। जेसिका बाथरूम के फर्श पर पड़ी हुई थीं। परिवार ने बताया है कि जेसिका पिछले कुछ दिनों से सांस में दिक्कत महसूस कर रही थीं। जेसिका ने के साथ फिल्म 'इलेक्शन' में काम करने के अलावा कुछ टीवी शोज में भी काम किया था। इसके बाद ऐक्टिंग छोड़कर उन्होंने डॉक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। जेसिका अपने पीछे अपने 10 साल के बेटे ऑलिवर को छोड़ गई हैं।
No comments:
Post a Comment