हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर पिछले साल से अपनी पत्नी एंबर हर्ड के साथ तलाक को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जॉनी डेप का नाम अलग-अलग समय पर ऐंजिलिना जॉली, मैरियन कॉटिलार्ड और के साथ भी जोड़ा गया है। हालांकि जॉनी ने कभी यह बात स्वीकार नहीं की है कि उन्होंने कभी भी इन ऐक्ट्रेसेस को डेट किया है। हालांकि एक पुराने इंटरव्यू में जॉनी ने बताया है कि अपने से काफी छोटी कीरा नाइटली को किस करना कैसा था। जॉनी और कीरा ने 2006 की सुपरहिट फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मैन्स चेस्ट' में कीरा नाइटली के साथ एक किसिंग सीन दिया था। जॉनी इस इंटरव्यू में बताया था कि अपने से इतनी छोटी कीरा को किस करना काफी अजीब था। उन्होंने कहा था कि जब किसी के साथ रोमांटिक नहीं होते हैं तो हमेशा ऐसा किस करना अजीब होता है। जॉनी ने यह भी कहा था कि कीरा उनसे 20 साल से ज्यादा छोटी हैं और इसलिए उन्हें किस करना और भी ज्यादा अजीब था। वैसे कम ही लोगों को पता है कि जॉनी की पूर्व पत्नी एंबर हर्ड खुद कीरा नाइटली से उम्र में एक साथ छोटी हैं। भले ही जॉनी को कीरा को किस करने अजीब लगा हो लेकिन कीरा को ऐसा कुछ भी नहीं लगा था और यह बात वह अपने एक इंटरव्यू में बोल भी चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें जॉनी डेप के साथ ही ऑरलेंडो ब्लूम को भी किस करना था और इससे अच्छा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता था।
Friday, January 29, 2021
Thursday, January 28, 2021
कान फिल्म फेस्टिवल 2021 की टल गई है डेट, आयोजकों ने बताई क्या है वजह January 27, 2021 at 10:41PM
है और अब यह जुलाई में आयोजित होगा। महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण महोत्सव को दो महीने के लिए टाल दिया गया है। कान की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, 'जैसी कि घोषणा की गई थी, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव को देखते हुए कान महोत्सव की तारीख तय करने का अधिकार आयोजकों के पास है।' बयान में कहा गया, 'पहले इसका आयोजन 11 मई से 22 मई, 2021 तक किया जाना था ,लेकिन अब यह छह जुलाई से 17 जुलाई 2021 के बीच आयोजित होगा।' महामारी के कारण गत वर्ष महोत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अक्टूबर में सादगी भरा एक कार्यक्रम किया गया था।
Jurassic World से इरफान खान का ऐसा रिश्ता, कभी फिल्म देखने को तरसे, फिर खुद की ऐक्टिंग January 28, 2021 at 01:06AM
हॉलिवुड फिल्मों को भारतीय दर्शक काफी पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। दरअसल, उन फिल्मों में भारतीय कलाकारों ने अपनी ऐक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया है। इन्हीं में से एक फिल्म '' है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने काम किया था। फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान ने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया था। 'जुरासिक वर्ल्ड' जुरासिक पार्क फिल्म सीरीज का चौथा पार्ट है। इरफान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1993 में आई इस सीरीज की पहली फिल्म देखने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे। वहीं, साल 2015 में फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान पार्क के मलिक की भूमिका में नजर आए थे। कॉलिन ट्रेवोरो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान के अलावा क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास हॉवर्ड, विन्सेन्ट डी'ऑनफिरो, उमर सी, निक रॉबिन्सन जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है। यह साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था। 53 वर्षीय ऐक्टर इरफान खान का बीती 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। वह एक दिन पहले कोलन इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताते चलें कि इरफान खान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने परिवार में पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए।
Wednesday, January 27, 2021
पामेला एंडरसन ने 53 की उम्र में बॉडीगार्ड से रचाई शादी, बताया- क्यों अंत तक चलेगा उनका छठा प्यार January 27, 2021 at 08:24PM
पॉप्युलर 'बेवॉच' स्टार और अमेरिकन ऐक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) एक बार फिर अपनी छठी शादी को लेकर चर्चा में छाई हैं। 53 साल की पामेला अपने ही बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट ( Dan Hayhurst) से शादी रचा ली है और यह जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है। डेली मेल से बातचीत में पामेला ने अपने बॉडीगार्ड से प्यार और शादी को लेकर कुछ बातें कही हैं। पामेला ने इस बातचीत में कहा, 'मैं प्यार में हूं। हमने क्रिसमस की शाम शादी रचाई, जहां हम दोनों की फैमिली का आशीर्वाद मिला। हम जिन्हें भी जानते हैं वे हमारी इस शादी को लेकर काफी खुश हैं।' पामेला ने आगे कहा है, 'हमने उस प्रॉपर्टी पर शादी रचाई जो मैंने अपने ग्रैंड पैरंट्स से 25 साल पहले खरीदी थी। यह वही जगह है जहां मेरे पैरंट्स ने शादी रचाई थी और वे आज तक साथ हैं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं गोल घूमकर आई हूं।' पामेला ने आगे कहा, 'मैं ठीक उस जगह हूं जहां मैं रहना चाहती थी- उस आदमी की बाहों में जो मुझसे सच्चा प्यार करता है।' कोरोना की वजह से पामेला अपनी इस शादी में मेहमानों को नहीं बुला पाईं। पामेला और डैन की मुलाकात पिछले साल COVID-19 को लेकर लॉकडाउन की शुरुआत में हुई थी, जहां दोनों को एक-दूसरे से पहली नजर में ही प्यार हो गया और तब से वे एक-दूसरे के साथ हैं। बता दें कि पिछले साल 2020 की शुरुआत में ही पामेला ने पाचवीं शादी रचाई थी। पामेला एंडरसन ने हॉलिवुड प्रड्यूसर जॉन पीटर्स से अपनी पांचवीं शादी रचाई थी। वह किसी जमाने में हेयरड्रेसर थे। हालांकि इस शादी के महज 12 दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था। याद दिला दें कि पामेला ने जॉन पीटर्स से शादी के बाद भी कुछ ऐसा ही कहा था। उन्होंने जॉन पीटर्स के लिए एक प्यार भरी कविता लिखी थी और उन्हें हॉलिवुड का 'ओरिजनल बैड बॉय' बताया था। पामेला की इस कविता का नाम ही 'द ओरिजिनल बैड बॉय ऑफ हॉलीवुड' (The Original Bad Boy Of Hollywood)' था। एंडरसन ने हॉलिवुड रिपोर्टर से कहा था, 'कोई तुलना नहीं कर सकता, मैं उन्हें परिवार की तरह गहराई से प्यार करती हूं।' आगे देखिए पामेला ने कब किनसे रचाई शादी टॉमी ली (1995-1998) पामेला ने 28 साल की उम्र में साल 1995 में अमेरिकन म्यूजिशियन टॉमी ली से शादी रचाई थी। हालांकि, शादी ज्यादा नहीं चली और 1998 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। किड रॉक (2006-2007) इसके बाद एक बार फिर पामेला को प्यार हुआ और अमेरिकन सिंगर किड रॉक से साल 2006 में शादी रचाई। यह शादी भी महज एक साल चली और अगले साल 2007 में दोनों अलग हो गए। रिक सैलमॉन (2007-2008) अब पामेला को प्यार हुआ था पैरिस हिल्टन के एक्स बॉयफ्रेंड रिक सैलमॉन से। बता दें कि रिक और पैरिस का सेक्स टेप काफी विवादों में रहा था। साल 2007 में पामेला की लाइफ में रिक की एंट्री हुई और दोनों ने शादी रचा ली। बस एक साल ही यह शादी भी चल पाई और फिर अलग हो गए दोनों। रिक सैलमॉन (2014-2015) एक बार फिर से रिक और पामेला करीब आए और साल 2014 में शादी रचाई। लेकिन दोनों फिर एक साल बाद साल 2015 में अलग हो गए। जॉन पीटर्स (2020-2020) पिछले साल 2020 की शुरुआत में पामेला की लाइफ में आए जॉन पीटर्स और करीब 12 दिन बाद ही दोनों अलग हो गए। डैन हेहर्स्ट (2020) पामेला ने अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से पिछले साल क्रिसमस की शाम शादी रचाई है और उन्हें उम्मीद है कि यह रिश्ता अंत तक चलेगा।
Monday, January 25, 2021
साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग का 26 साल की उम्र में निधन January 25, 2021 at 08:31PM
पॉप्युलर मॉडल और साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस का केवल 26 साल की उम्र में शनिवार 23 जनवरी को निधन हो गया है। अभी तक सॉन्ग के निधन के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन उनकी मैनेजमेंट एजेंसी ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। सोमवार 25 जनवरी को परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सॉन्ग यू जंग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक ऑफिशल स्टेटमेंट में बताया गया, 'ऐक्ट्रेस सॉन्ग यू जंग ने 23 जनवरी 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिवार की इच्छा की मुताबिक बेहद खामोशी के साथ उनका अंतिम सस्कार 25 जनवरी को कर दिया गया है।' सॉन्ग यू जंग ने 2013 में 'गोल्डन रेन्बो' से टीवी पर ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने किम चुन वॉन नाम की एक टीनएजर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 2014 में 'मेक योर विश' और 2017 में 'स्कूल 2017' नाम की टीवी सीरीज में भी काम किया था। टीवी से पहले सॉन्ग ने कई विज्ञापनों में भी काम किया था। बाद में उन्होंने 2 म्यूजिक वीडियोज भी किए थे।
Tuesday, January 19, 2021
नेपोटिजम पर बोलीं हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एलिजाबेथ ओल्सेन-मन में एक डर पैदा करता है January 19, 2021 at 06:19PM
बॉलिवुड में की मौत के बाद से का मुद्दा काफी छाया रहा है। केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि में भी नेपोटिजम की चर्चा काफी होती है। इस बारे में हाल में ऐक्ट्रेस ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय पर उन्हें भी नेपोटिजम का मुद्दा काफी परेशान करता था। हॉलिवुड स्टार एलिजाबेथ ओल्सेन का कहना है कि उन्होंने एक बार अपना सरनेम बदलने और अपने परिवार की सफलता से दूरी बनाने के बारे में सोचा था क्योंकि सुर्खियों में हर पल रहना उन्हें परेशान करता था। ओल्सेन ने कहा, 'वह पागलपन था। ऐसा भी वक्त रहा है, जब मेरी बहनें हमेशा स्पॉटलाइट होती थीं और मैं उनके साथ कार में होती थी। यह चीजें वास्तव में मुझे निराश कर देती थीं। इससे मुझे नेविगेट करने में मदद मिली कि मैं अपने करियर को कैसे अपनाना चाहती हूं।' बता दें कि उनकी बड़ी बहनें मैरी-केट ओल्सेन और एशले ओल्सेन हैं। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा मेरे चारों ओर मौजूद लोगों को यह साबित करने की जरूरत होती थी कि मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही हूं।' वहीं एलिजाबेथ ओल्सेन ने नेपोटिज से जुड़े डर के बारे में बात करते हुए कहा, 'नेपोटिजम को लेकर यह डर रहता है कि लोगों को लगता है आप काम नहीं करते हैं या काम के लायक नहीं हैं। जब मैं छोटी बच्ची थी, तो सोचती थी कि अगर मैं एक ऐक्ट्रेस बनूंगी तो मैं एलिजाबेथ चेस बनूंगी, जो कि मेरा मिडिल नाम है। फिर एक बार जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मुझे लगा कि मैं अपने परिवार से प्यार करती हूं और मुझे अपना नाम पसंद है। मुझे इस पर शर्म क्यों आएगी?'
Monday, January 18, 2021
पामेला एंडरसन का दावा- बेडरूम में बेहतर होते हैं शाकाहारी लोग January 18, 2021 at 02:04AM
मशहूर अमेरिकन-कनैडियन मॉडल, ऐक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी अपने लुक्स के कारण पूरी दुनिया में कई दशक से मशहूर हैं। यह बात सभी जानते हैं कि पामेला जानवरों को बचाने वाली संस्था पेटा की सदस्य हैं और काफी समय से लोगों को बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। पामेला खुद भी हैं और डेयरी प्रॉडक्ट्स तक नहीं लेती हैं। हाल में पामेला मशहूर मॉर्निंग न्यूज और चैट शो में शामिल होने पहुंचीं और यहां उन्होंने यह दावा किया है कि शाकाहारी लोगों की सेक्शुअल परफॉर्मेंस मांसाहारी लोगों के मुकाबले बेहतर होती है। इस मुद्दे पर अपनी खुद की सेक्स लाइफ की ही चर्चा करते हुए 53 साल की पामेला ने कहा कि वह खुद शाकाहारी हैं और उनकी खुद की सेक्शुअल परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। दरअसल पामेला से यह सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि शाकाहारी बेहतर लवर्स होते हैं क्योंकि मीट, अंडों और डेयरी प्रॉडक्ट्स में होने वाला कॉलेस्ट्रॉल रक्त की धमनियों में जम जाता है। इससे ब्लड के फ्लो में कभी आती है। ट्वीट में आगे लिखा था कि आप अपनी ओवरऑल हेल्थ और बेडरूम में स्टेमिना शाकाहारी बनकर पा सकते हैं। पामेला के अगले ट्वीट में लिखा था, 'एक स्वस्थ बॉडी ही सेक्सी बॉडी होती है और मीट खाना हेल्दी नहीं हैं। यह दिल की बीमारियां, डायबिटीज, स्ट्रोक और मोटापे जैसी बीमारियां को बढ़ाता है और यह का बड़ा कारण होते हैं।' हालांकि गुड मॉर्निंग ब्रिटेन शो के ऐक्टर पीयर्स मॉर्गन खुद पामेला की इस बात से ज्यादा सहमत नहीं थे और उन्होंने यह जताने की भरसक कोशिश करते रहे कि वह मांसाहारी हैं और उन्हें बेडरूम में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। अब आप पामेला की बात से कितना सहमत हैं या नहीं लेकिन पामेला का तो यही मानना है।
Friday, January 15, 2021
ऐक्ट्रेस जेसिका कैम्बेल की रहस्यमय में परिस्थियों में मौत, बाथरूम में मिली डेडबॉडी January 14, 2021 at 10:53PM
अमेरिकन ऐक्ट्रेस और नैचुरोपैथी फिजिशन की पिछले महीने रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जेसिका केवल 38 साल की थीं और वह 29 दिसंबर को अपने पोर्टलैंड स्थित घर पर मृत अवस्था में पाई गई थीं। फिल्म '' में काम कर चुकीं जेसिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक उनके परिवार को नहीं मिली है और पता नहीं चल पाया है कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या था। जेसिका की कजन सारा वेसलिंग ने उनकी मौत की खबर को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि जेसिका रोजाना की तरह अपने क्लीनिक गई थीं और उस दिन अपने परिवार से भी मिली थीं। सारा ने बताया कि जेसिका बाथरूम में गई थीं लेकिन जब लौटकर नहीं आईं तो उनकी मां चेक करने गईं। जेसिका बाथरूम के फर्श पर पड़ी हुई थीं। परिवार ने बताया है कि जेसिका पिछले कुछ दिनों से सांस में दिक्कत महसूस कर रही थीं। जेसिका ने के साथ फिल्म 'इलेक्शन' में काम करने के अलावा कुछ टीवी शोज में भी काम किया था। इसके बाद ऐक्टिंग छोड़कर उन्होंने डॉक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। जेसिका अपने पीछे अपने 10 साल के बेटे ऑलिवर को छोड़ गई हैं।
Tuesday, January 12, 2021
मरून टू पीस में नजर आईं जेनिफर लोपेज, 51 साल की उम्र में भी दिलकश है उनका अंदाज January 12, 2021 at 07:17PM
जेनिफर लोपेज की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। 51 साल की जेनिफर की बिकीनी लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से जेनिफर के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पिछले दिनों जेनिफर (beaches of Turks and Caicos) बीच वकेशन पर नजर आईं। जेनिफर पिछले वीक फियॉन्से एलेक्स रॉड्रिक्स के साथ घूमने निकलीं और इस वकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। जेनिफर लोपेज ने लगातार कई सालों से डांस और रेग्युलर वर्कआउट किया है और यही उनके इस फिटनेस का राज भी है। जेनिफर लोपेज के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह समंदर की लहरों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं और इसके बाद वह पिंक टॉवल में नजर आ रही हैं।
किम कार्दशियन इंस्टाग्राम पर लौटीं, हाथ से गायब है कान्ये वेस्ट की वेडिंग रिंग January 12, 2021 at 12:02AM
पिछले दिनों अमेरिकन रिऐलिटी टीवी स्टार और मॉडल और उनके पति के बीच तलाक की खबरें आ रही थीं। अब नए साल पर किम कार्दशियन इंस्टाग्राम पर लौट आई हैं लेकिन तलाक की चर्चाओं के बीच इस तस्वीर में किम के हाथ में कान्ये वेस्ट की दी हुई वेडिंग रिंग नहीं है। इसके बाद किम और कान्ये के बीच तलाक की खबरों ने और जोर पकड़ लिया है। किम ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को दो बेहद हॉट और सेक्सी फोटोज शेयर किए हैं। इनमें से एक तस्वीर में किम के लेफ्ट हैंड में वेडिंग रिंग नहीं दिखाई दे रही है। इससे पहले खबर थी कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं।
'स्लमडॉग मिलेनियर' वाले डैनी बॉयल बनाएंगे रॉक बैंड 'सेक्स पिस्टल्स' पर टीवी सीरीज January 11, 2021 at 11:36PM
ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'स्ममडॉग मिलेनियर' बनाने वाले डायरेक्टर एक सिक्स पार्ट की टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं जो 70 के दशक के मशहूर ब्रिटिश बैंड पर आधारित होगी। यह सीरीज गिटारिस्ट स्टीव जोन्स के संस्मरण पर आधारित होगा। सीरीज में ऐन्सन बून को जॉन लीडन और लुई पैट्रिज को सिड विसियस के किरदार में कास्ट किया गया है। इस सीरीज का नाम 'पिस्टल' होगा। खबर है कि इस सीरीज में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की स्टार मैसी विलियम्स को पामेला रूक का किरदार दिया जाएगा जबकि टॉबी वॉलेस जॉन्स के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू होगी और यह अमेरिकन टीवी नेटवर्क एफएक्स पर प्रसारित की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी यूके के ब्रॉडकास्टर्स ने इसे प्रसारित करने की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे बीबीसी पर प्रसारित किया जाएगा जो पहले भी एफएक्स की कई अमेरिकन सीरीज का प्रसारण कर चुका है।
Tuesday, January 5, 2021
'मिस्टर बीन' के किरदार में अब कभी नहीं दिखेंगे रोवन एटकिंसन, खुद बताया इसका कारण January 05, 2021 at 09:11PM
बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें का कॉमिक किरदार पसंद नहीं आया होगा। इस किरदार के साथ ब्रिटिश ऐक्टर दुनियाभर में मशहूर हो गए। रोवन ने बहुत सारी फिल्मों और नाटकों में काम किया है लेकिन उन्हें आज भी दुनियाभर में मिस्टर बीन के रूप में पहचाना जाता है। अब रोवन ने कहा है कि वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे। रोवन एटकिंसन ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अब वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इसी किरदार पर बन रही एक ऐनिमेटेड सीरीज में अपनी आवाज जरूर देंगे। रोवन ने कहा, 'मेरे लिए केवल आवाज के तौर पर यह किरदार निभाना आसान है। मुझे अब इस किरदार को निभाने में मजा नहीं आता है। इस किरदार को निभाने के लिए जो जिम्मेदारी उठानी पड़ती है वह बहुत भारी है।' रोवन एटकिंसन ने आगे कहा कि मिस्टर बीन का किरदार निभाना बहुत ही तनावपूर्ण और थकानेवाला होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस किरदार को खत्म कर देना चाहते हैं। बता दें कि मिस्टर बीन का किरदार टीवी पर पहली बार 1990 में दिखाई दिया था। उसके बाद यह किरदार दुनियाभर में मशहूर हो गया। इस किरदार की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मिस्टर बीन का फेसबुक पेज दुनियाभर में सबसे ज्यादा लाइक किए गए पेजेस में 10वें नंबर पर आता है।
Tanya Roberts Death: जिंदगी की जंग हार गईं 'बॉन्ड गर्ल' तान्या रॉबर्ट्स, सोमवार रात हो गया निधन January 05, 2021 at 08:41PM
पिछले दिनों खबर आई थी कि हॉलिवुड ऐक्ट्रेस को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब पता चला है कि सोमवार रात उनका निधन हो गया है। पहले भी उनकी निधन की खबरें आई थीं लेकिन तब तक तान्या वेंटिलेटर पर थीं। बहुत कोशिशों के बाद भी 'बॉन्ड गर्ल' तान्या रॉबर्ट्स को बचाया नहीं जा सका। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, तान्या रॉबर्ट्स के लॉन्ग टाइम पार्टनर लान्स ओ ब्रायन ने मंगलवार को बताया कि तान्या का सोमवार रात निधन हो गया। उन्हें यूटीआई इन्फेक्शन की समस्या थी जो उनकी किडनी, लिवर और गॉलब्लैडर के रास्ते खून तक फैल गया था। पहले तान्या के निधन की गलत खबर दुनियाभर में फैल गई थी। बाद में हॉस्पिटल स्टाफ ने यह बात स्पष्ट की थी कि तब तक तान्या का निधन नहीं हुआ था। तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म 'फोर्स्ड एंट्री' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। तान्या ने डिटेक्टिव शो 'चार्लीज ऐंजिल्स' में भी काम किया था।
किम कार्दशियन अपने पति कान्ये वेस्ट से ले रही हैं तलाक? कई महीनों से दोनों रह रहे हैं अलग January 05, 2021 at 06:46PM
मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। सोशल मीडिया पर किम कार्दशियन के फोटो और वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं। अब खबर आ रही है कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं।
Photo: ऑस्कर जीत चुकीं एमा स्टोन बेबी बंप के साथ आईं सामने, जल्द होगा पहले बच्चे का जन्म January 04, 2021 at 11:41PM
हॉलिवुड की ऑस्कर विनिंग ऐक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं और जल्द ही उनके पहले बच्चे का जन्म होगा। हाल में एमा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि एमा के प्रेगनेंट होने के कयास पहले से सामने आ रहे थे लेकिन अब तस्वीरें सामने आने के बाद कन्फर्म हो गया है। एमा के फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और फैन्स उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि एमा प्रेगनेंट हैं। तब एमा का हल्का सा बेबी बंप दिखना शुरू हो चुका था मगर एमा इसे छिपाए हुई थीं। एमा ने अपने मंगेतर के साथ चुपचाप शादी कर ली थी जिसके कारण ऐसे कयास और ज्यादा लगाए जा रहे थे। वैसे एमा और डेव शादी करने वाले थे मगर कोरोना वायरस के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। सुपरहिट फिल्म '' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकीं एमा की अगली फिल्म अब 'बेबीलोन' होगी। इसका डायरेक्शन 'ला ला लैंड' बनाने वाले डायरेक्टर डैमियन साजेल करेंगे। इसके अलावा एमा टॉम हॉलैंड के लीड रोल वाली 'स्पाइडर मैन 3' में कैमियो निभाती नजर आ सकती हैं।
Monday, January 4, 2021
जिंदा हैं 'बॉन्ड गर्ल' तान्या रॉबर्ट्स, मगर हालत है बेहद नाजुक January 04, 2021 at 07:32PM
सीरीज की मशहूर फिल्म '' में काम कर चुकीं हॉलिवुड ऐक्ट्रेस बीमार पड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके निधन की खबरें आई थीं लेकिन अब पता चला है कि यह खबर गलत थी। रॉबर्ट्स के पीआर माइक पिंगल ने अब एक दिन पहले मीडिया को बताया है कि तान्या रॉबर्ट्स अभी जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक है। पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि 24 दिसंबर को बीमार पड़ने के बाद रविवार को तान्या का निधन हो गया था। हालांकि हॉस्पिटल ने यह कन्फर्म किया है कि तान्या अभी जिंदा हैं लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस ईव पर तान्या अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थीं और लौटते समय बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद तान्या को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया है। तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म 'फोर्स्ड एंट्री' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। तान्या ने डिटेक्टिव शो 'चार्लीज ऐंजिल्स' में भी काम किया था।
Sunday, January 3, 2021
बॉन्ड गर्ल तान्या रॉबर्ट्स का निधन, 'अ व्यू टू किल' में किया था काम January 03, 2021 at 09:24PM
हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। तान्या रॉबर्टस ने सीरीज की मशहूर फिल्म '' में रॉजर मूर के ऑपोजिट लीड किरदार निभाया था। निधन से पहले तान्या को कई दिन हॉस्पिटल में रखा गया था रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस ईव पर तान्या अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थीं और लौटते समय बेहोश होकर गिर पड़ीं। इसके बाद तान्या को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म 'फोर्स्ड एंट्री' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। तान्या ने डिटेक्टिव शो 'चार्लीज ऐंजिल्स' में भी काम किया था।
टॉम क्रूज से लंबी हैं उनकी बेटी सूरी, सोशल मीडिया पर खूब उड़ रहा मजाक January 03, 2021 at 08:32PM
हॉलिवुड स्टार के चाहने वाले केवल यूएस नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। टॉम क्रूज की फिल्में इंडिया में भी काफी पसंद की जाती हैं। हाल में टॉम क्रूज और उनकी एक्स वाइफ की बेटी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह न्यू यॉर्क में अपनी मां के साथ शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में कैटी और सूरी दोनों मास्क में दिखाई दे रही हैं लेकिन लोगों का ध्यान 14 साल की सूरी की हाइट पर ज्यादा गया है। दरअसल सूरी की हाइट अपनी मां कैटी से कुछ ही कम दिख रही है जो लगभग 5 फीट 9 इंच की हैं। इस हिसाब से तो सूरी अपने पिता टॉम क्रूज से भी काफी लंबी हो गई हैं क्योंकि टॉम क्रूज मुश्किल से केवल 5 फीट 6 इंच के हैं। लोगो ने इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। दरअसल टॉम क्रूज और कैटी होम्स की शादी 2006 में हुई थी और 2012 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद टॉम क्रूज सालों में ही अपनी बेटी से मिलते हैं और सूरी का ख्याल अकेले कैटी रखती हैं। लोगों ने इस बात पर भी टॉम क्रूज की काफी आलोचना की है। वैसे बता दें कि हॉलिवुड स्टार टॉम क्रूज अभी तक 3 शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली शादी अमेरिकन ऐक्ट्रेस मिमी रॉजर्स के साथ 1987 में हुई थी जिनसे उनका तलाक 1990 में हो गया था। इसके बाद टॉम ने 1990 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ऐक्ट्रेस निकोल किडमैन से शादी की थी। निकोल से टॉम का तलाक 2001 में हुआ था। टॉम इस समय अपनी 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की 7वीं फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)