Saturday, April 4, 2020

Happy Birthday Robert Downey Jr: आयरन मैन के लिए पहली चॉइस नहीं थे रॉबर्ट डाउनी जूनियर April 03, 2020 at 10:29PM

मार्वल सुपरहीरोज के पूरी दुनिया में फैन्स हैं। अलग-अलग सुपरहीरोज की अपनी फैन फॉलोइंग है। इन सुपरहीरोज में एक सुपरहीरो बहुत खास है और वह आयरन मैन। की पॉप्युलैरिटी ऐसे समझी जा सकती है कि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्म 'अवेंजर्स एंडगेम' में आयरन मैन को देखकर फैन्स रो तक पड़े थे। अब अगर आप आयरन मैन को जानते हैं तो हॉलिवुड ऐक्टर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज यानी 4 अप्रैल को रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्मदिन है और हम आपको बताने जा रहे हैं आयरन मैन के बारे में एक खास बात जो आप नहीं जानते होंगे। तो टॉम क्रूज बनते टोनी स्टार्क मार्वल स्टूडियो के सबसे पॉप्युलर सुपरहीरोज में से आयरन मैन एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुपरहीरो के रोल के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर कभी चॉइस में थे ही नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों के इस रोल को छोड़ने के बाद यह किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के हाथ आया था। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि टोनी स्टार्क यानी आयरन मैन के रोल के लिए पहली चॉइस टॉम क्रूज थे। कहा जाता है कि टॉम क्रूज को यह किरदार और फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। सैम रॉकवेल हीरो से बन गए विलन टॉम क्रूज के बाद आयरन मैन के रोल के लिए फिल्म के मेकर्स ने ऐक्टर सैमुएल रॉकवेल से संपर्क किया था। सैम ने आयरन मैन 2 में जस्टिन हैमर का नेगेटिव किरदार भी निभाया था। हालांकि सैम के साथ बात नहीं बन सकी जिसके बाद यह किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के हाथ में आ गया। टोनी स्टार्क के किरदार ने रॉबर्ट के डूबते करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। आज रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बिना आयरन मैन के किरदार की कल्पना करना भी मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment