का कहर दुनियाभर में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना के कारण हॉलिवुड में एक और मौत हो गई है। इस जानलेवा वायरस के कारण '' के ऐक्टर का ब्रिटेन में निधन हो गया। ऐंड्रयू 76 साल के थे और उनका निधन मंगलवार को हुआ है। जैक के एजेंट ने इस खबर को कन्फर्म किया है। जैक के एजेंट जिल मैककलॉग ने कहा, 'ऐंड्रयू टेम्स नदी की सबसे पुरानी हाउसबोट में रहते थे। वह काफी स्वतंत्र जीवन जीते थे लेकिन अपनी पत्नी से काफी प्यार करते थे। वह डायलेक्ट कोच (भाषा सिखाने वाले) भी थे।' ऐंड्रयू की पत्नी गैब्रिएल रॉजर्स को क्वारंटीन में ऑस्ट्रेलिया में रखा गया है। गैब्रिएल ने ट्विटर पर लिखा, 'आपको यह बताते हुए मेरा दिल टूट गया है कि हमने आज एक आदमी खो दिया। ऐंड्रयू जैक को जब 48 घंटे पहले लंदन के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आज उनकी मौत हो गई। वह दर्द में नहीं थे बल्कि यह जानकर कि उनके बच्चे, भाई, दोस्त और मैं सभी उनके साथ थे, वह शांतिपूर्वक दुनिया से गए हैं।' बता दें कि ऐंड्रयू जैक ने 'स्टार वॉर्स: एपिसोड 8- द लास्ट जेडी' में जनरल एमट का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी' और 'द फोर्स अवेकन' में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे बडे़ सितारों को डायलेक्ट कोचिंग भी दी थी।
No comments:
Post a Comment