एक के बाद एक लगातार कई हॉलिवुड स्टार सोशल मीडिया पर कोरोना से पॉजिटिव होने की बात स्वीकार कर चुके हैं। हॉलिवुड ऐक्टर्स टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन, ओल्गा कुरिलैंको, इदरिस एल्बा 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ के बाद इस COVID-19 टेस्ट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार Kristofer Hivju पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिस्टोफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि नॉर्वे में उन्होंने खुद को फैमिली से अलग कर रखा है। क्रिस्टोफर ने लिखा है, 'कोरोना वायरस के लिए COVID-19 टेस्ट मेरा पॉजिटिव निकला। मेरी फैमिली और मैं घर पर सबसे अलग-थलग रह रहे हैं, इसमें जितना वक्त लगे तब तक। हमारा स्वास्थ ठीक है। मेरे केवल माइल्ड कोल्ड के लक्षण थे।' उन्होंने लिखा है, 'उन्हें इसका खतरा ज्यादा है जिनके लक्षण काफी भयानक हैं। इसलिए मैं सभी लोगों से विनती करता हूं कि आप सब काफी सतर्क रहेस अपने हाथ धोते रहें और लोगों से 1 से 5 मीटर तक की दूरी रखें, इस वक्त खुद को सबसे अलग कर लें। आप वह सब करें जिससे वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिल सके।' क्रिस्टोफर ने यह भी लिखा, 'हम सब मिलकर इस वायरस से लड़ सकते हैं और हॉस्पिटल में आए क्राइसिस को संभाल सकते हैं। प्लीज एक-दूसरे का ध्यान रखें और दूरी बनाए रखें और स्वस्थ रहें।' बता दें कि कई स्टार्स ने इस बीमारी से बचने के लिए खुद को अलग घर में कैद कर लिया है। पॉप स्टार माइली साइरस भी शामिल हैं जिन्होंने एक विडियो शेयर किया जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी वॉशिंग मशीन के अंदर बैठी दिख रही हैं ताकि वह वायरस की चपेट में न आएं। 'फ्रोजन 2' फेम ऐक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ ने भी कोरोना की चपेट में आने के बीद इस बीमारी के लक्षण फैन्स से शेयर किए।
No comments:
Post a Comment