मशहूर हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वे विंस्टीन को रेप और यौन शोषण के मामले में बुधवार को 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। हाल ही में न्यू यॉर्क की एक कोर्ट ने को रेप और यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया था। कोर्ट में में जज ने दोनों पक्षों को सुना और फिर सजा का ऐलान किया। ये लगे थे आरोप हार्वे विंस्टीन पर बीते महीने एक महिला ने आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक अन्य महिला ने हार्वे विंस्टीन पर साल 2013 में एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। प्रड्यूसर के वकील ने एज और हेल्थ की रखी बात हार्वे विंस्टीन पर जिन महिलाओं ने आरोप लगाया था, उनमें से एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस है और एक टीवी और फिल्म प्रॉडक्शन की पूर्व असिस्टेंट है। प्रड्यूसर हार्वे विंस्टीन के वकील ने जज के सामने उनकी एज और हेल्थ की बात रखी थी। यह भी पढ़ेंः कई ऐक्ट्रेस ने लगाए आरोप बता दें कि हॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने हार्वे विंस्टीन पर रेप या यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन हिरोइनों में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, ऐश्ली जूड, उमा थरमन जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment