फिल्म 'डार्क नाइट' में अपने बैटमैन के रोल के लिए फेमस हुए ऐक्टर अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री लेने जा रहे हैं। लेकिन इस बार वह स्टारर ‘Thor: Love and Thunder’ में विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में वाल्करी का किरदार निभाने वाली टेसा थॉमसन ने यह बात कन्फर्म की है। टेसा का एक विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा, 'इस बार क्रिस्चन बेल विलन हमारे विलन बनने जा रहे हैं जो बेहतरीन होगा। हां, यह धमाकेदार होने जा रहा है।' बता दें कि पिछले महीने से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्रिस्चन बेल से आने वाली मार्वल सुपरहीरो वाली फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि अभी तक उनके किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया था। अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि क्रिस्चन बेल को सुपरविलन गलैक्टस का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। क्रिस हेम्सवर्थ की ‘Thor: Love and Thunder’साल 2021 में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन एक बार फिर ताइका वैटिटि करेंगे जबकि ऐक्ट्रेस नटाली पोर्टमन और टेसा थॉमसन अपने किरदारों डॉक्टर जेन फॉस्टर और वाल्करी में फिर से जान डालती नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment