स्कारलेट जोहैनसन (35 साल) की तीसरी शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हैं। कहा जा रहा है कि स्कारलेट ने अमेरिकन कमीडियन कॉलिन जोस्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। 'ब्लैक विडो' ऐक्ट्रेस स्कारलेट जोहैनसन ने अपनी इस शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की। चर्चा है कि स्कारलेट और जोस्ट ने पिछले वीक ही शादी रचाई है। यहां बता दें कि दोनों साल 2017 से ही एक-दूसरो को डेट कर रहे थे। जोस्ट के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। Meals on Wheels के ऑफिशल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से स्कारलेट की इस शादी की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में शिप की तस्वीर नजर आ रही है, जिसपर लिखा है- जोस्ट मैरिड। फैन्स इस कपल को बधाइयां देने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2008 में स्कारलेट जोहैनसन ने अपने प्रेमी कनाडा के रायन रेनल्ड्ज़ से शादी रचाई थी। यह शादी केवल 3 साल ही चल पाई और दोनों साल 2011 में अलग हो गए। इसके बाद साल 2014 में स्कारलेट की लाइफ में आए Romain Dauriac और यह शादी भी करीब 3 साल बाद 2017 में टूट गई, लेकिन इस शादी से उन्हें एक बच्चा Rose Dorothy Dauriac भी है।
Thursday, October 29, 2020
Tuesday, October 20, 2020
माइली साइरस को दिखा एलियन, 5 दिन तक डरकर नहीं देख पाई थीं आसमान October 20, 2020 at 06:53PM
हॉलिवुड पॉप स्टार का दावा है कि उनका सामना एलियन्स से हो चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि उस वक्त वो 'हाई' थीं तो कहा नहीं जा सकता कि जो दिखा वो सच था या नहीं। लेकिन उन्होंने जो बताया वो काफी खौफनाक है और वह खुद 5 दिनों तक डरी रही थीं। सड़क पर कई गाड़ियों ने रुककर देखा था वो सीन माइली ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया, मुझे इस चीज का अनुभव हुआ। मैं अपनी दोस्त के साथ ड्राइव कर रही थी और UFO जैसा कुछ मेरे पीछे पड़ गया। मैंने जो देखा उस पर पक्का यकीन है। लेकिन मैंने टाको शॉप के सामने वैन में एक लड़के से वीड वैक्स (एक तरह का नशा) लिया था तो हो सकता है उसका असर हो। लेकिन अगर मैं इसे डिस्क्राइब करूं तो यह उड़ता हुआ स्नोप्लाऊ (सड़क से बर्फ हटाने वाला) जैसा था। इसके सामने बड़ा सा प्लाऊ लगा था और पीले रंग का चमक रहा था। मैंने और मेरे दोस्त ने भी इसे उड़ता हुआ देखा। कुछ और कारें भी थीं जो रुककर इसे देख रही थीं, इसलिए मुझे लगता है कि जो मुझे दिखा वो सचमुच था। एलियन से हो गया था आई कॉन्टैक्ट माइली ने ये भी बताया कि वह 5 दिनों तक तक डरी रही थीं और आसमान की ओर पहले की तरह नहीं देख पा रही थीं। उन्हें लग रहा था कि वो कहीं वापस ना आ जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि वह उस उड़ने वाली चीज से डरी नहीं थी। उन्होंने बताया, मुझे उससे जरा भी डर नहीं लगा था लेकिन उस उड़ती चीज पर आगे कोई बैठा दिखा था। उससे मेरी नजरें मिल गई थीं जिससे मैं बहुत डर गई थी।
Monday, October 5, 2020
फोर्ब्स की जारी की सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट, सोफिया से लेकर ऐंजेलीना तक शामिल October 04, 2020 at 09:33PM
सोफिया वेरगारा को फोर्ब्स की हाइऐस्ट पेड ऐक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। छोटे पर्दे पर अपने काम की वजह से फेमस ऐक्ट्रेस फोर्ब्स में सबसे अधिक कमाई करने वाली ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। बताया जा रहा है कि सोफिया ने इस साल करीब 315 करोड़ (43मिलियन डॉलर) की कमाई करते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। टेलिविजन करियर में उनकी शानदार पारी और कई ऐड डील ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरे नंबर की ऐक्ट्रेस की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि ऐंजेलीना जोली हैं। बताया जाता है कि इस साल उन्होंने करीब 256 करोड़ (35 मिलियन डॉलर) की कमाई कर अपने लिए इस लिस्ट में यह जगह हासिल की है। बताया जा रहा है कि उनकी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा 'The Eternals' से आया है। इसके बाद तीसरे नंबर की सुपरहिरोइन की बात करें तो वह हैं 'वंडर वुमन' ऐक्ट्रेस गल गदोत। गल गदोत ने इस साल अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में ही करीब 227 करोड़ रुपये (31 मिलियन डॉलर) की कमाई की, जिसमें कुछ ओटीटी कंटेंट भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की वजह से थिएटरों में फिल्मों की रिलीज़ पर रोक ने टीवी स्टार्स की कमाई में जमकर इजाफा किया है। मेलिसा मेकार्थी और मेरिल स्ट्रीप इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। Melissa McCarthy ने जहां 183 करोड़ (25 मिलियन डॉलर) की कमाई की है वहीं Meryl Streep ने 175 करोड़ रुपये (24 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। 'A Quiet Place' ऐक्ट्रेस एमीली ब्लंट इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने करीब 165 करोड़ रुपये (22.5 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। इसके बाद नंबर है निकोल किडमन का जिन्होंने इस साल करीब 161 करोड़ (22 मिलियन डॉलर) की कमाई की है। एले पॉम्पियो (19 मिलियन डॉलर), एलिज़ाबेद मॉस (16 मिलियन ड़ॉलर) वियोला डेविस (5.5 मिलियन डॉलर) जैसे नाम टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में कोई भी इंडियन ऐक्ट्रेस शामिल नहीं हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)