अमेरिका के फेमस सिंगर का 38 साल की उम्र आकस्मिक निधन हो गया। जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रविवार रात में इसकी पुष्टि की। परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया। आप में से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।’ बता दें कि परिवार के बयान में जस्टिन टाउन्स अर्ल की मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए जस्टिन ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए। बताया जाता है कि जस्टिन टाउन्स अर्ल जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे। इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था।
Monday, August 24, 2020
Saturday, August 22, 2020
The Batman Teaser: बैटमैन के रूप में धांसू है रॉबर्ट पैटिसन का अंदाज August 22, 2020 at 08:26PM
पिछले काफी समय से डायरेक्टर के डायरेक्शन में बन रही हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' चर्चा में है। अब इस फिल्म का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। के मुख्य भूमिका वाली फिल्म में इस बार वह गॉथम सिटी को क्राइम से बचाते नजर आएंगे। ट्रेलर में फिल्म के अलावा उसकी सपोर्टिंग स्टारकास्ट में कैटवुमन के किरदार में जोई क्रैविट्स भी दिखाई दे रही हैं। ट्रेलर में रहस्यमयी विलन किरदारों के वॉइस ओवर और गॉथम सिटी की सड़कों पर भयानक क्राइम दिखाया गया है। फिल्म के सेट्स, कॉस्ट्यूम और कैरेक्टर बिल्कुल अलग तरह के दिख रहे हैं। ट्रेलर में रॉबर्ट पैटिसन का धांसू अंदाज दिखाई दे रहा है जिससे निश्चित तौर पर फैन्स अब बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार करेंगे। देखें, फिल्म का टीजर ट्रेलर: फिल्म में रॉबर्ट पैटिसन के अलावा पॉल डैनो, जैफ्री राइट, जॉन टरट्यूरो, पीटर सैरसगार्ड, ऐंडी सरकिस और कॉलिन फैरेल जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण काफी लटक गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Thursday, August 20, 2020
अली फजल की हॉलिवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नील' का ट्रेलर रिलीज, दमदार दिख रहा ऐक्टर का लुक August 19, 2020 at 10:00PM
अली फ़ज़ल की रिलीज़ हो चुका है, जिसके उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अली फजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए अपने फैन्स को भी इस हॉलिवुड फिल्म की झलकियां दिखाई हैं। इसी के साथ इंडस्ट्री से दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाई भी दी है। बता दें कि यह फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हो रही है, जिसमें तमाम हॉलिवुड स्टार्स के बीच अली भी अपने दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। अली ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है, 'कत्ल तो बस शुरुआत थी। इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करते हुए बहुत मज़ा आया। डेथ ऑन द नील एक शानदार यात्रा रही। फिल्म डेथ ऑन द नील के पहले ट्रेलर की झलक। 23 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ हो रही है। अली के इस ट्रेलर पर इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने खूब सारे कॉमेंट किए हैं और उन्हें बधाइयां दी हैं। कंगना रनौत ने भी अली फजल को इस फिल्म के लिए बधाई दी है। बता दें कि इस फिल्म में अली फजल के अलावा कैनेथ ब्राना, वंडर वुमन फेम गैल गैडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी, टॉम बेटमैन, रसेल ब्रैंड जैसे तमाम हॉलिवुड कलाकार अहम रोल में नजर आनेवाले हैं। 'डेथ ऑन द नील' की कहानी नील नदी में एक जहाज़ पर कत्ल की कहानियों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में ऐक्टिंग के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी कैनेथ ब्राना ने ही किया है। अली फजल की होनेवाली पत्नी और ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस ट्रेलर को शेयर किया है और लिखा है- जियो मेरी जान।
Subscribe to:
Posts (Atom)