कुछ ही दिनों पहले हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर की बेटी स्पीलबर्ग ने घोषणा की थी कि वह में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि वह अपना करियर पॉर्न इंडस्ट्री में आगे बढ़ातीं उससे पहले ही उन्हें घरेलू हिंसा के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिकेला स्पीलबर्ग को शनिवार सुबह टेनसी स्टेट के नैशवाइल शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। मिकेला के मंगेतर चक पैंको ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। चक का दावा है कि गलतफहमी के कारण मिकेला को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह घटना किसके साथ हुई और कहां हुई। मिकेला को अरेस्ट करने के बाद डिटेंशन सेंटर में रखा गया जहां 1 हजार डॉलर का बॉन्ड भरने के बाद उन्हें रिहा किया गया। मिकेला कुल 12 घंटे हिरासत में रहीं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही मिकेला ने यह कहा था कि वह सेक्स वर्कर बनना चाहती हैं क्योंकि वह खुद को बहुत 'सेक्शुअल' फील करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोलो अडल्ट फिल्म विडियोज बनाने शुरू किए हैं। मिकेला पॉर्नहब पर अपने विडियोज पहले भी भी अपने स्टेज नेम 'शुगर स्टार' से पोस्ट कर चुकी हैं लेकिन सेक्स वर्कर लाइंसेंस न होने की वजह से उन्हें इन्हें हटाना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment