Friday, July 9, 2021

Basic Instinct के डायरेक्‍टर बोले- Sharon Stone को पता था हम Vagina Shot ले रहे हैं July 09, 2021 at 03:15AM

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन () ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि 1992 की फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' () के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन (Paul Verhoeven) धोखे से अंडरवेअर उतरवाकर उनका वजाइना शॉट ले लिया था। शेरॉन स्टोन के इस खुलासे के बाद पूरा इंटरनेशनल मीडिया हिल गया था। अब शेरॉन के आरोप का जवाब देते हुए 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन ने कहा है कि ऐक्ट्रेस की बातें पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छी तरह से पता था कि हम उनका Vagina Shot ले रहे हैं। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में यह भी खुलासा किया था कि जब निर्देशक वजाइना शॉट ले रहे थे, तब उन्होंने थप्पड़ भी मारा था। वहीं दूसरी तरफ निर्देशक पॉल वर्होवेन का कहना है कि जब ऐक्ट्रेस ने अपने मन से वजाइना शॉट दिया था, तो थप्पड़ मारने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब में लिखा, 'मैंने जब पहली बार अपने वजाइना शॉट देखा तो मेरे गुस्से का ठिकाना नहीं था। जब इसे लिया गया था तब मुझे बताया गया था कि मुझे अपना अंडरवेअर उतारना होगा, क्योंकि वाइट अंडरवेअर के कारण उससे लाइट रिफ्लेक्ट हो रही हैं और शूटिंग करने में दिक्कत हो रही। इसके बाद डायरेक्टर के कहने पर मैंने अंडरवेअर उतार ली।' शेरॉन स्टोन ने कहा,'डायरेक्टर ने बिल्कुल भी नहीं बताया था कि फिल्म में वजाइना शॉट का फुल-फ्रंट शॉट इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन जब टेस्ट स्क्रीनिंग के दौरान मैंने पूरा सीन देखा तो मैं हैरान रह गई। सीन देखते ही मेरे सिर पर खून सवार हो गया था, मैं सीधा प्रोजेक्शन बूथ पर गई जहां डायरेक्टर खड़ा था, मैंने उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर मैं कार में बैठी और अपने वकील को फोन करके बुलाया।' वहीं शेरॉन स्टोन के इस बात पर डायरेक्टर ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से बकवास है और कहा है कि शेरॉन ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि मैं और शेरॉन आज भी अच्छे दोस्त हैं।' डायरेक्टर पॉल वर्होवेन आगे कहते हैं कि सीन से पहले मैंने और शेरॉन ने साथ में डिनर किया था। और फिर हमलोग कार में आकर बैठ गए थे। कार में शेरॉन ने माइकल को मजाकिया अंदाज में कहा था,' तुम्हें पता है माइकल मुझे अंडरवेअर पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।' गौरतलब है कि वर्होवेन ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है जैसे 'एले', 'शोगर्ल्स' और 'स्टारशिप ट्रूपर्स'।

Thursday, July 8, 2021

कोरोना के बीच फैंस के लिए गुड न्‍यूज, भारत में 5 Aug को रिलीज होगी 'Fast & Furious 9' July 08, 2021 at 07:18PM

जो लोग एंटरटेनमेंट के लिए लंबे वक्‍त से सिनेमाघरों में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्‍छी खबर है। यूनिवर्सल पिक्‍चर्स ने अपनी सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फैंचाइज 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस 9' (Fast and Furious 9) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह पहली बड़े बजट की ऐक्‍शन फिल्‍म होगी जो इस साल भारत में 5 अगस्‍त को रिलीज होगी। फिल्‍म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' की कहानी गैर-कानूनी स्‍ट्रीट रेसिंग पर बेस्‍ड है जहां एक टीम के लोग चोरी और जासूसी करते हैं। 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' ने की है खूब कमाई बता दें, 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' भारत में हॉलिवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक है। जब से इसका पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ, तब से इसने दुनियाभर में 5 बिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई की है। और बड़ा होने जा रहा है ऐक्‍शन इस बार ऐक्‍शन और ड्रामा और भी बड़ा होने जा रहा है। कार चेज पहले से ज्‍यादा रोमांचित करेगी। यह 9वां इंस्‍टॉलमेंट यूएस, कनाडा, चाइना, रशिया, कोरिया, हॉन्‍ग कॉन्‍ग और मिडिल ईस्‍ट में पहले ही रिलीज हो चुका है। सिनेमाघर खुलेंगे या फिल्‍म होगी पोस्‍टपोन? कोविड-19 महामारी की वजह से 'फास्‍ट ऐंड फ्यूरियस' की रिलीज में करीब सालभर की देरी हुई है। फिलहाल, भारत में थिअटर्स बंद हैं और कोरोना की तीसरी लहर के भी संकेत मिलने लगे हैं। इस बीच फिल्‍म रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में सिनेमाघर खुलेंगे या फिर से फिल्‍म की रिलीज पोस्‍टपोन होगी।

'Iron Man' रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता का 85 साल की उम्र में निधन July 07, 2021 at 10:49PM

पूरी दुनिया में 'आयरन मैन' (Iron Man) के नाम से मशहूर हॉलिवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर () का 85 साल के उम्र में निधन हो गया है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Junior) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के निधन की खबर फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया। जब उनके पिता न्यूयॉर्क स्थित अपने घर में सो रहे थे, तभी उनका निधन हो गया। वह कुछ सालों से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थें। ऐक्टर ने अपने पिता की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, RDJ ने लिखा, 'बॉब डी. सीनियर 1936-2021। पिछली रात पिताजी पार्किंसन की कहर को सहने के बाद नींद में ही शांति से गुजर गए। वह बहुत ही आशावादी थे। रोज़मेरी रोजर्स डाउनी, आप एक महात्मा थे। हमारे विचार और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।' रॉबर्ट डाउनी सीनियर (Robert Downey Sr) का जन्म न्यूयार्क शहर में हुआ था। पहले उनका नाम रॉबर्ट एलियास जूनियर था। वह सेना में भर्ती होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अपने सौतेले पिता का नाम रख लिया था। सेना में कुछ दिन काम करने के बाद वह अपनी बहन के साथ न्यूयार्क में रहने लगे। जहां उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाया था।

Tuesday, July 6, 2021

क्‍या वापस आ रहा है Wolverine, 'मार्वल' की फिल्‍म में Hugh Jackman फिर बनेंगे LOGAN? July 05, 2021 at 11:18PM

साल 2017 में आई फिल्‍म देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई थीं! मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो 'वुल्‍वरीन' यानी 'लोगन' की इस फिल्‍म में मौत हो जाती है। X-Men सीरीज के इस किरदार में फैन्‍स में जान बसती है। यही कारण है कि फिल्‍म में जब से () के किरदार का अंत हुआ, फैन्‍स का इस फ्रेंचाइजी की फिल्‍मों से रुझान भी कम हो गया। लेकिन लगता है कि अब की वापसी होने वाली है। इसका इशारा खुद ह्यू जैकमैन ने किया है। ह्यू की इंस्‍टा स्‍टोरी ने मचाई खलबलीहॉलिवुड के सुपरस्‍टार ह्यू जैकमैन ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैन्‍स में खलबली मच गई है। ह्यू ने इंस्‍टा स्‍टोरी पर एक फैन अकाउंट 'बॉस लॉजिक' के पोस्‍ट को शेयर किया है। इसमें उनके किरदार 'वुल्‍वरीन' का आइकॉनिक हाथ नजर आ रहा है। जबकि इसके ठीक बाद वोली स्‍टोरी पोस्‍ट में वह मार्वल स्‍टूडियो के प्रेसिडेंट केविल फीज के साथ नजर आ रहे हैं। केविन और ह्यू के तस्‍वीर पुरानी है, लेकिन यह फैन्‍स में सुगबुगाहट शुरू करने के लिए काफी है। क्‍या Avengers की टीम का हिस्‍सा बनेंगे ह्यू जैकमैन?बीते दिनों डिज़्नी और फॉक्स स्‍टूडियोज के बीच जो डील हुई है, उसमें 'एक्स-मैन' और 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म फ्रेंचाइजी के राइट्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें 'फैंटास्टिक फोर' को मार्वल के फेज-4 रिलीज कैलेंडर का हिस्सा बताया जा गया है, जबकि 'एक्स-मेन' की वापसी का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ह्यू जैकमैन X-Men सीरीज की बजाय Avengers की फिल्‍मों में वुल्‍वरीन बनकर वापसी कर सकते हैं। इस बात के संकते भी ह्यू जैकमैन ने ही दिए हैं। पुराने इंटरव्‍यू का दिया जा रहा है हवाला'JustJared.com' ने अपनी रिपोर्ट में ह्यू जैकमैन के पुराने इंटरव्‍यू के हवाले से लिखा है, 'हर बार जब मैंने एवेंजर्स फिल्म देखी, तो मुझे एसा लगा कि मैं उन सभी के बीच में वुल्वरिन बनकर मौजूद हूं। हां, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।' 16 साल निभाया 'वुल्‍वरीन' का किरदारअपने इसी इंटरव्‍यू में ह्यू जैकमैन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एमसीयू की किसी फिल्म में उनकी एंट्री की संभावना लंबे समय से चली आ रही थी। ऐसे में वह एक नए अंदाज को वुल्वरिन को देखने के लिए एक्‍साइटेड थे। वैसे, यदि वुल्‍वरीन की पर्दे पर वापसी होती है तो ऐसी संभावना है कि यह अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ सफलता पाएगी। ह्यू जैकमैन 16 से अध‍िक समय तक पर्दे पर वुल्‍वरीन बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।