Wednesday, December 30, 2020

अमेरिकन सिंगर बिली आइलिश ने एक फैन से शेयर की ऐसी तस्वीर, कुछ घंटों में खो दिए 9 लाख फॉलोअर्स December 30, 2020 at 07:55PM

पॉप म्यूजिक की दुनिया में फेमस अमेरिकन सिंगर सॉन्गराइटर बिली आइलिश एक बार फिर से चर्चा में हैं। ग्रैमी में कई पुरस्कर जीतकर दुनियाभर में छाईं बिली आइलिश ने वुमन ब्रेस्ट की एक आर्टिस्टिक तस्वीर शेयर की थी, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ मिनट के अंदर ही करीब 1 लाख फॉलोअर्स खो दिए। खबर लिखे जाने तक बिली के इंस्टाग्राम से 9 लाख फॉलोअर्स विदा हो चुके हैं। बिली ने NSFW (Not safe for work) से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद उन्हें अपने लाखों फैन्स को गंवाना पड़ा। इसकी शुरुआत वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड से हुई जहां फैन्स किसी खास मोमेंट की तस्वीर देखने की डिमांड करते हैं। बिली ने अपने फैन्स के कहने पर इसे शेयर तो किया लेकिन ऐसा करना उन्हें काफी महंगा पड़ा है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने बिली से अपने लॉक स्क्रीन की तस्वीर शेयर करने को कहा और उन्होंने ऐसा किया भी। बिली के लॉक स्क्रीन पर एक महिला की न्यूड बॉडी वाली तस्वीर नजर आ रही थी। बिली ने अपनी पर्सनल ड्रॉइंग भी शेयर की, जिसमें महिलाओं के ब्रेस्ट बने थे और इसी के साथ साइड में लिखा था- lol I love b**bs. इसके बाद फैन ने देखा कि उस तस्वीर को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम पर बिली के फॉलोअर्स की संख्या 73 मिलियन से घटकर 72.9 मिलियन हो गई है। खबर लिखे जाने तक बिली के फॉलोअर्स और घटे हैं और इसकी संख्या अब 72.1 मिलियन हो गई है। बता दें कि 18 वर्ष की उम्र में ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली आइलिश अपने गाने को लेकर भी इंटरनेट पर ट्रोल होती रही हैं।

Tuesday, December 29, 2020

जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बॉल्डविन के कॉमेंट पर मारा 'सेक्स जोक' December 28, 2020 at 09:32PM

मशहूर कनैडियन सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। जस्टिन को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके फोटो-वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। एक दिन पहले ही जस्टिन ने अपने नए गाने 'लोनली' का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैन्स का ध्यान तब ज्यादा गया जब इस वीडियो पोस्ट पर जस्टिन की वाइफ ने कॉमेंट किया और जस्टिन ने उसका कुछ ज्यादा ही 'नॉटी' जवाब दे दिया। दरअसल इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जस्टिन ने लिखा, 'पूरी तैयारी...मिलते हैं आपसे नए साल की शाम।' जस्टिन के इस वीडियो पर तारीफ में कॉमेंट करते हुए हेली बॉल्डविन ने लिखा, 'मेरा मुंह खुला रह गया? जबड़ा जमीन पर गिर गया।' इसके जवाब में जस्टिन को शायद थोड़ी शैतानी सूझी तो उन्होंने कॉमेंट में लिखा, 'तुम्हारा मुंह कहीं और भी होता है ईमानदारी से बताओ।' हालांकि इस कॉमेंट के जवाब में हेली अपने हसबैंड जस्टिन पर नाराज नहीं हुईं बल्कि उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'ओ माय गॉड... प्लीज जाओ, जाकर सो जाओ।' बता दें कि शादी से पहले जस्टिन बीबर ऐक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज के साथ रिलेशनशिप में थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन मॉल हेली बॉल्डविन के साथ रिलेशनशिप में आ गए। 2018 में इन दोनों ने इंगेजमेंट के बाद शादी कर ली।

Tuesday, December 22, 2020

62 साल की मैडोना ने शेयर की सेल्फी, तस्वीर में दिख रहा सर्जरी का निशान December 22, 2020 at 05:43AM

अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर जितनी अपने म्यूजिक और गानों के लिए फेमस हैं उतनी ही अपनी स्टाइल के लिए पॉप्युलर हैं। 62 साल की उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती और टोन्ड बॉडी को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली मैडोना ने एक बार फिर अपनी सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। मैडोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी सेल्फी शेयर की है। सेल्फी में मैडोना की जांघ पर एक कट मार्क जैसा निशान भी दिख रहा है। दरअसल, ये मार्क सर्जरी का है। इसके साथ ही सिंगर के पैरों पर कप‍िंग थेरेपी के निशान दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी इस सेल्फी के साथ लिखा, #recovery#cupping#beautifulscar. बताते चलें कि कप‍िंग थेरेपी में गर्म कप स्कीन के ऊपर रखे जाते हैं ताकि स्कीन के उस एर‍िया पर लोकल सक्शन बन सके। ये कप कुछ देर बाद वहां से हटाए जाते हैं। इसी कपिंग थेरेपी के कारण स्कीन पर ऐसे निशान बन जाते हैं। यह थेरेपी दर्द, सूजन और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के साथ रिलैक्सेशन देने में मदद करता है। बता दें कि मैडोना पिछले एक साल से अपने 26 साल के बॉयफ्रेंड ऐलामलिक विलियम्स को डेट करने के कारण भी चर्चा में हैं। मैडोना कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी।

Monday, December 21, 2020

मॉडल जोसलीन कानो की बट-लिफ्ट सर्जरी के चलते मौत, मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से थीं मशहूर December 21, 2020 at 02:13AM

अमेरिका की मॉडल और फैशन डिजाइनर जोसलीन कानो की 29 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी बट-लिफ्ट की सर्जरी कराने के चलते मौत हो गई। जोसलीन कानो मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम थीं और उन्हें मैक्सिको की किम कार्दशियन के नाम से मशहूर थीं। बता दें कि उनकी मौत सात दिसंबर को हुई थी। जोसलीन कानो की मौत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसलीन कानो बट लिफ्ट सर्जरी के लिए कोलंबिया पहुंची थीं और सर्जरी ठीक से न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई। जोसलीन कानो का जन्म 14 मार्च 1990 को हुआ था। उन्होंने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। जोसलीन कानो अपनी ग्लैमरस स्टाइल और लुक की वजह से उनको मैक्सिको की किम कार्दशियन का भी टैग मिला हुआ था। वह उन मॉडल्स में से थी जिन्होंने कम समय खूब नाम कमाया था। जोसलीन कानो ने एक मॉडल के तौर पर अच्छा दिखने के लिए उन्होंने कई बार सर्जरी कराई थी। जोसलीन कानो के फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है कि कि बट-लिफ्ट सर्जरी से कोई कैसे मर सकता है।