Monday, February 28, 2022

Russia-Ukraine War: लेडी गागा ने किया यूक्रेन को सपोर्ट, SAG Awards में की पीड़‍ितों के लिए दुआ February 28, 2022 at 08:36PM

जब से रूस ने पर हमला किया है तभी से दुनियाभर में इसी पर चर्चा चल रही है। रूस के इस हमले में यूक्रेन के नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसके बाद पूरी दुनिया के सिलेब्रिटीज ने रूस के इस कदम की आलोचना की है और यूक्रेन के सपोर्ट में आवाज उठाई है। अब मशहूर अमेरिकन सिंगर और ऐक्ट्रेस ने भी रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की आलोचना की है। लेडी गागा ने के रेड कारपेट पर यूक्रेन के युद्ध पीड़ित नागरिकों का सपोर्ट करते हुए कहा, 'दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है और मैं यूक्रेन के लिए दुखी हूं। मुझे लगता है कि आज रात को हम सभी को यूक्रेन का सम्मान करना चाहिए।' इसके साथ ही लेडी गागा ने सोशल मीडिया पर अपनी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया हमेशा हमें खुश न होने के लिए कई कारण देती रहती है। मैं आज रात यूक्रेन के लिए प्रार्थना कर रही हूं और मैं अपनी सभी खुशियां आपको भेज रही हूं और दिल से प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाए।' बता दें कि काफी समय विवाद रहने के बाद रूस ने यूक्रेन पर पूरी ताकत के साथ हमला बोल दिया है। रूसी सेनाएं यूक्रेन के भीतर दाखिल हो चुकी हैं। युद्ध में यूक्रेन की सेना और नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रूस के इस कदम के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की काफी आलोचना हो रही है। दुनियाभर के लोगों ने युद्ध को तुरंत रोके जाने की अपील की है।

Saturday, February 26, 2022

'टाइटैनिक' के हीरो Leonardo DiCaprio के साथ दिखीं करीना कपूर की दोस्त Natasha Poonawalla, सामने आई Pics February 25, 2022 at 11:46PM

हॉलिवुड सुपरस्टार () को बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) के साथ स्पॉट किया गया। दोनों एक फ्रेंड की शादी के बाद लंदन के एक रेस्त्रां में नजर आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर खूब चर्चा हो रही है। नताशा सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की वाइफ है। बॉलिवुड से भी उनका कनेक्शन है। करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर के गर्ल गैंग में नताशा भी शामिल हैं। Dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो, नाओमी कैंपबेल (Naomi Campbell) और ऑरलैंडो ब्लूम (Orlando Bloom) जैसी हाई-प्रोफाइल हस्तियों के साथ नताशा भी मौजूद थीं। ये पार्टी ब्रिटिश वोग एडिटर Edward Enninful के Alec Maxwellseen के साथ शादी करने के बाद आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि 47 साल के 'टाइटैनिक' ऐक्टर ने Naomi Campbell सहित रेस्त्रां में मौजूद मेहमानों को लाल गुलाब दिए। डेलीमेल की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि नताशा के साथ लियोनार्डो काफी कंफर्टेबल थे। रिपोर्ट में कहा गया, 'उनके और लियो के बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं है।' नताशा और अदार ने साल 2006 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। वो बॉलिवुड स्टार्स जैसे करण जौहर और करीना कपूर की पार्टी में अक्सर नजर आती हैं। वो करीना, करण और दिलजीत दोसांझ के वोग कवर शूटिंग का भी हिस्सा थीं। नताशा, प्रियंका चोपड़ा की भी करीबी दोस्त हैं और अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करती हैं। वहीं, लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कभी शादी नहीं की और कई सुपरमॉडल्स को डेट किया है, जिसमें खुद नाओमी भी शामिल हैं। इस समय ऐक्टर कैमिला मोरोन (Camila Morrone) को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन वो 2017 से साथ में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो लियोनार्डो को आखिरी बार Adam McKay की Don't Look Up में देखा गया था। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और बेस्ट पिक्चर के लिए इस बार ऑस्कर में नॉमिनेटेड है। अब वो Martin Scorsese की Killers of the Flower Moon में नजर आएंगे।

Tuesday, February 22, 2022

ब्रिटनी स्पीयर्स खोलेंगी अपनी जिंदगी के सबसे बड़े राज, 112 करोड़ में की बहुत बड़ी डील February 22, 2022 at 07:06PM

हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर पॉप सिंगर (Britney Spears) अब जल्द ही अपने जिंदगी के कई गहरे राज खोलने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों में डील की है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) अब एक राइटर बनने जा रही हैं। 'Page Six' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी स्पीयर्स अब एक किताब लिखेंगी, जिसके लिए उन्होंने पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster के साथ डील की है। 112 करोड़ में डील, खुलेंगे कई राज यह किताब ऐसे वक्त में आ रही है, जब 3 महीने पहले ही ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता की 'कन्जर्वेटरशिप' से आजादी मिली है। Simon & Schuster ने ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर किताब लिखने का राइट ले लिया है। इसमें उनकी लाइफ, रिलेशनशिप से लेकर करियर, फैमिली और विवादों तक को लेकर खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 15 मिलियन USD यानी करीब 112 करोड़ में तय की गई है। पढ़ें: 3 महीने पहले पिता के संरक्षण से मिली आजादी बता दें कि 3 महीने पहले ही ब्रिटनी को उनके पिता जेमी स्पीयर्स की 13 साल की कन्जर्वेटरशिप से आजाद किया गया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी बुजुर्ग या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके कामकाज निपटाने के लिए कोर्ट की तरफ से एक गार्जियन यानी अभिभावक नियुक्त किया जाता है। इसे ही 'कन्जर्वेटरशिप' कहा जाता है। 2008 में इस कारण पिता को मिली थी कन्जर्वेटरशिप ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले साल यानी जून 2021 में पिता की गार्जियनशिप से आजादी की मांग की थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहानी बताई थी। ब्रिटनी ने कहा था कि वह सो नहीं पाती हैं और हर दिन रोती हैं। इसलिए उन्हें पिता के संरक्षण से आजादी चाहिए। बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स 2008 से सिंगर के पैसों और उनकी पर्सनल लाइफ पर अधिकार रखे हुए थे। जेमी को उस वक्त इसलिए ब्रिटनी की 'कन्जर्वेटरशिप' दी गई थी क्योंकि उस वक्त वह मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं। उस वक्त ब्रिटनी स्पीयर्स से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी तक ले ली गई थी।

Monday, February 21, 2022

11वीं बार मां बनने वाली है सिंगर-ऐक्ट्रेस Keke Wyatt, कर चुकी है तीन शादियां February 21, 2022 at 05:07PM

पॉप्युलर R&B सिंगर और ऐक्ट्रेस ने हाल ही यह खबर देकर सबके होश उड़ा दिए कि वह मां बनने वाली हैं। फैंस के लिए यह खबर इसलिए चौंकाने वाली थी क्योंकि केके व्याट 11वीं बार मां बनने जा रही हैं। उनके पहले से ही 10 बच्चे हैं। केके व्याट ने अपने इंस्टाग्राम (Keke Wyatt) अकाउंट पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की। इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। केके व्याट ने तस्वीर के साथ लिखा है, 'मेरे पति जकारिया डेविड डेरिंग और मैं यह अनाउंस करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं कि व्याट फैमिली में एक और बच्चा आने वाला है। यह 11वां बच्चा होगा।' केके व्याट और जकारिया डेविड की 2018 में शादी हुई थी। इससे पहले केके व्याट की दो बार शादी टूट चुकी थी। केके व्याट ने 18 साल की उम्र में अपने रोड मैनेजर रहमत मोर्टन (Rahmat Mortan) से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें आने लगीं। 2009 में केके व्याट ने रहमत से अलग होने का फैसला किया और तलाक की अर्जी दी। रहमत और केके व्याट 3 बच्चों के पैरंट्स हैं। तलाक के एक साल बाद यानी 2011 में केके व्याट ने माइकल जमार फोर्ड (Michael Jamar Ford) से शादी की। माइकल से केके व्याट को 3 बच्चे हुए। केके व्याट ने माइकल के साथ मिलकर अपने सभी 6 बच्चों की परवरिश की। 2017 तक आते-आते Keke Wyatt 8 बच्चों की मां बन चुकी थीं। इसके बाद अगस्त 2018 में केके व्याट ने रहमत मोर्टन से भी तलाक ले लिया। उसी साल अक्टूबर में केके व्याट ने बचपन के दोस्त और एक्स-बॉयफ्रेंड जकारिया डेरिंग (Zakaria Darring) से शादी कर ली। यह केके व्याट की तीसरी शादी थी। जकारिया से केके व्याट को 2 बच्चे हुए और अब वह एक और बच्चे की मां बनने वाली हैं। यह केके व्याट का 11वां बच्चा होगा।

Sunday, February 20, 2022

ऐक्ट्रेस Lindsey Pearlman की रहस्यमय परिस्थिति में मौत, कई दिनों से थीं गुमशुदा February 19, 2022 at 10:05PM

मशहूर अमेरिकन टीवी शो जैसे '' और 'अमेरिकन हाउसवाइफ' में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस लिंजी एरिन पर्लमैन लॉस ऐंजिलिस में मृत पाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया है कि लिंजी पिछले कुछ दिनों से गुमशुदा चल रही थीं। लिंजी के गायब होने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से उन्हें ढूंढने में मदद मांगी थी। लिंजी 43 साल की थीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले रविवार की दोपहर से गायब थीं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह मिला। लॉस ऐंजिलिस के एक स्थानीय निवासी के घर के पास लिंजी की लाश मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने शव की पहचान लिंजी के रूप में की। अभी तक उनकी मौत और गुमशुदगी का कारण पता नहीं चल पाया है और पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है। लिंजी के निधन पर उनके पति वैंस स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'पुलिस को लिंजी मिल गई हैं। वह दुनिया छोड़ चुकी हैं। मैं टूट गया हूं। मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दे सकूंगा लेकिन मैं आप सभी के प्यार और प्रयासों के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि इस समय आप लिंजी के परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करेंगे।' लिंजी मूल रूप से शिकागो की रहने वाली थीं। लॉस ऐंजिलिस आने से पहले उन्होंने काफी समय थिएटर किया था। उन्होंने 'द पर्ज' के टीवी वर्जन और 'शिकागो जस्टिस' में भी काम किया था।

Saturday, February 19, 2022

Brad Pitt ने Angelina Jolie पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट में दर्ज किया मुकदमा February 18, 2022 at 08:40PM

हॉलिवुड स्टार () ने अपनी पूर्व पत्नी ऐक्ट्रेस () पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ब्रैड पिट का आरोप है कि उन्होंने फ्रेंच वाइनरी में अपनी हिस्सेदारी एक रशियन बिजनसमैन को बेच दी है जिसे उन्होंने ब्रैड पिट के साथ खरीदा था। ब्रैड ने इस मामले में गुरुवार को लॉस ऐंजिलिस की एक अदालत में केस दर्ज किया है। अपनी शिकायत में ब्रैड पिट ने कहा है कि उनके और जोली के बीच यह समझौता हुआ था कि आपसी सहमति के बिना वह स्टोली ग्रुप की यूनिट में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच सकती हैं। अब शराब बनाने वाली इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर जोली ने इस समझौते का उल्लंघन किया है। ब्रैड और ऐंजिलिना ने साल 2008 में साउथ ईस्ट फ्रांस में मासे और नीस के बीच स्थित मिरावल में हिस्सेदारी खरीदी थी। यहीं 2014 में दोनों ने शादी की थी। ब्रैड पिट ने कहा है कि यह यूनिट दुनिया की मशहूर रोज वाइन बनाती है जिसका सालाना रेवेन्यू 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा का है। उन्होंने जोली पर आरोप लगाया है कि धोखे से अपनी हिस्सेदारी बिना सहमति के बेच दी है। जोली के वकील ने अभी तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। शिकायत में कहा गया है कि जोली ने जनवरी 2021 में ब्रैट पिट को बताया था कि वह मिरावल में अपनी हिस्सेदारी बेच रही हैं। इस फैसले के लिए उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। इस मामले में 5 महीने बाद ब्रैड और ऐंजिलिना की बातचीत टूट गई। इसके बाद अक्टूबर के महीने में जोली ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। बता दें कि ब्रैड पिट और ऐंजिलिना जोली की जोड़ी एक समय पर हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर जोड़ियों में से एक थी। कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि यह शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चली और 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों के 6 बच्चे हैं।

Friday, February 18, 2022

Spider Man टॉम हॉलैंड ने सुनाया किस्‍सा- बारटेंडर की नौकरी करने गया था, मैनेजर ने बाहर निकाल दिया February 18, 2022 at 12:53AM

() ने पर्दे पर 'स्‍पाइडर-मैन' () बनकर खूब सुर्ख‍ियां बटोरी हैं। बीते दिनों रिलीज उनकी फिल्‍म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए। अब उनकी नई फिल्‍म 'अनचार्टेड' (Uncharted) शुक्रवार को रिलीज रिलीज हुई है। इस फिल्‍म को जहां दर्शकों से अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिल रहा है, वहीं टॉम भी अपनी तारीफ से खुश हैं। टॉम हॉलैंड ने सीरियसएक्सएम के पॉप कल्चर स्पॉटलाइट पर जेसिका शॉ से बातचीत में कुछ मजेदार बातें बताई हैं। टॉम वहां अपनी फिल्‍म 'अनचार्टेड' को प्रमोट करने पहुंचे थे। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म में ऐक्‍ट‍िंग से पहले वह गुपचुप तरीके से एक बीयर बार में बारटेंडर बन काम करने पहुंच गए थे। टॉम हॉलैंड ने 'अनचार्टेड' में नाथन ड्रेक का रोल प्‍ले किया है। यह किरदार एक बारटेंडर है, जो मार्क वाह्लबर्ग के साथ मिलकर सबसे बड़े खजाने की खोज में जुटा हुआ है। टॉम ने बताया कि इस रोल की तैयारी के लिए वह न सिर्फ बार टेंडिंग स्‍कूल गए, बल्‍क‍ि गुपचुप तरीके से लंदन के बीयर बार में काम भी किया। हॉलैंड कहा, 'ऐक्‍ट‍िंग को लेकर मेरी सबसे पसंदीदा चीजों में से एक चीज यह है कि हमें इसके बहाने कुछ न कुछ नया करने और सीखने को मिलता है। हम कोई नया स्‍कि‍ल सीखते हैं तो अच्‍छा लगता है। मैं एक बारटेंडिंग स्कूल गया। मैंने लंदन के बीयर बार में कुछ शिफ्ट्स में काम भी किया। मैंने इस काम को बहुत एंजॉय किया है।' टॉम हॉलैंड ने यह किस्‍सा आगे सुनाते हुए बताया कि अफसोस कि उन्‍हें बीयर बार के मैनेजर ने काम से बेदखल कर दिया। टॉम बताते हैं, 'वहां लोगों ने मुझे पहचान लिया। धीरे-धीरे बात फैल गई और बहुत सारे लोग वहां पहुंचन लगे। बीयर बार के जनरल मैनेजर को तब तक खबर नहीं थी कि मैं कौन हूं। जब उन्‍हें पता चला तो उन्‍होंने मुझे काम से बाहर निकाल दिया।' टॉम ने बताया कि इसके लिए उन्‍होंने अंडरकवर रहने की पूरी कोश‍िश की। उन्‍होंने बीयर बार में काम कर रहे एक बार टेंडर से कपड़े लिए और वेष बदलकर वहां काम करने पहुंच गए थे।

Monday, February 14, 2022

Oscars Fan Favorite: फेवरेट फिल्म को अगर दिलाना चाहते हैं ऑस्कर, तो करिए वोट और पाइए लॉस ऐंजलिस जाने का मौका February 14, 2022 at 08:47PM

आपकी कई फेवरेट फिल्में ऑस्कर नॉमिनेशन (Oscars Award) में नहीं आ पाईं। जिसका दुख आपको आज भी हो रहा होगा। लेकिन हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे सुनते ही आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। खुशखबरी ये है कि अब आप खुद अपनी पसंदीदा फिल्म को ऑस्कर दिलवा सकते हैं। साथ ही अगले साल लॉस एंजेलिस (Los Angeles) भी जाने का मौका कमा सकते हैं। इतना ही नहीं, वहां जाने के लिए आपको कुछ खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। सारा अकैडमी की तरफ से हो जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ये सब होगा कैसे? तो इसी की जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं। दरसअल, ट्विटर यूजर को 2021 की फेवरेट फिल्म का नाम वोट कर सकते हैं। बस उन्हें फिल्म के टाइटल के साथ #OscarsFanFavorite and #Sweepstakes लिखना होगा। फिर इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। भले ही उसे एक भी ऑस्कर नॉमिनेशन न मिला हो। यूजर एक दिन में 20 बार वोट कर सकते हैं। और विजेता फिल्म का नाम 27 मार्च को होने वाले अकैडमी अवॉर्ड्स के ब्रॉडकास्ट के दौरान बताया जाएगा। और हां अगर आप ट्विटर पर नहीं हैं, तो उसका भी इंतजाम है। आप अकैडमी की पर जाकर भी वोट कर सकते हैं। ये प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जो कि 3 मार्च 2022 तक चलेगी। आपको बता दें कि तीन ट्विटर यूजर, जो फिल्मों के लिए वोट करेंगे, उनको अगले साल होने वाले अवॉर्ड शो में ऑस्कर देने के लिए लॉस एंजसिल बुलाया जाएगा। और उनका सारा खर्चा भी उठाया जाएगा। अकैडमी के डिजिटिल मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट मेरिल जॉनसन ने कहा कि वह ट्विटर के जरिए डिजिटिल ऑडियंस से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ऑस्कर एक ऐसा मौका है, जब वह दुनियाभर के लोगों को फिल्मों से लगाव की वजह से साथ में ला सकते हैं। अब इस खबर से तो साफ है कि फैन्स के पास 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' और 'नो टाइम टू डाई' को नॉमिनेट करने में जरा भी पीछे नहीं रहेंगे। दर्शकों से वोट कराने के पीछे की वजह ये है कि पिछले कुछ सालों से ऑस्कर की रेटिंग्स गिरती जा रही है। पिछले साल 2021 में 'नोमालैंड' जैसी फिल्म को ऑस्कर दिया गया था। और शो को देखने वाली ऑडियन्स भी कुछ खास नहीं थी। इसीलिए इस तरह के बदलाव किए गए हैं।

Doctor Strange 2 के ट्रेलर में फैंस को द‍िखी है Iron Man की झलक, क्‍या ये Tom Cruise हैं? February 14, 2022 at 02:08AM

'सुपर बॉल' के दौरान सोमवार को मार्वल स्‍टूडियो की नई फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' () का ट्रेलर रिलीज किया गया। आते ही जहां इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, वहीं कुछ ही घंटों में फ्रेंचाइजी के सुपरफैंस ने ट्रेलर में कुछ ऐसा ढूंढ़ निकाला है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। फैंस का दावा है कि ट्रेलर में उन्‍हें 'आयरन मैन' की झलक दिखी है। जी हां, इतना नहीं फैंस यह पक्‍के तौर पर कह रहे हैं ट्रेलर में जो () जैसी छवि दिखी है, वह असल में टॉम क्रूज () हैं जो फ्रेंचाइजी में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बाद अब नए आयरन मैन होंगे। ट्विटर पर ट्रेलर के कई स्‍क्रीनशॉट्स तैर रहे हैं। 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' के ट्रेलर में पलक झपकते ही एक इमेज आती है और गायब हो जाती है। फैंस का दावा है यह इमेज आयरन मैन की है और टॉम क्रूज ही अब इस नए आयरन मैन का किरदार निभाने वाले हैं। ट्रेलर में फैंस को जो किरदार दिख रहा है, वह उड़ता हुआ नजर आ रहा है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' में आयरन मैन के किरदार की मौत हो गई थी। दिलचस्‍प है कि फैन अब आयरन मैन की वापसी को लेकर नई-नई थ्‍योरीज लेकर भी आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज एक जगह एक कैदी के तौर पर ले जाए जा रहे हैं। उन्‍हें ले जाने वाले अल्‍ट्रॉन बॉट्स हैं। फैंस का कहना है कि अल्‍ट्रॉन बॉट्स का निर्माण टोनी स्‍टार्क ने किया था। यही नहीं, कॉमिक बुक में एक सुपीरियर आयरन मैन की भी चर्चा है। फैंस का कहना है कि अब फिल्‍म में भी इस किरदार की एंट्री होने वाली है और इसे टॉम क्रूज निभाने वाले हैं। बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि टॉम क्रूज की एवेंजर्स फ्रेंचाइजी में एंट्री होने वाली है। वह जल्‍द ही टोनी स्‍टार्क के किरदार में नजर आ सकते हैं। टोनी स्‍टार्क का किरदार पहले रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभा रहे थे। बीते दिनों कुछ तस्‍वीरें भी सामने आईं, जिसमें टॉम क्रूज को आयरन मैन जैसे गेटअप में देखा गया। इनमें वह ग्रीन स्‍क्रीन के आगे मोशन कैप्‍चर सूट में नजर आ रहे थे। हाल ही डेडपूल के को-क्रिएटर रॉब लिफेल्ड ने भी 'द बिग थिंग विद क्रिस्टियन हार्लोफ़' के एक एपिसोड यह संकेत दिए था कि ऐसी अफवाहें सच हो सकती हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है रॉबर्ट डाउनी जूनियर वाले आयरन मैन की भले ही 'एवेंजर्स: एंडगेम' में मौत हो गई हो, लेकिन 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में दिख रहा यह नया आयरन मैन किसी दूसरे ब्रह्मांड का हिस्‍सा है। हालांकि, हमेशा की तरह मार्वल स्‍टूडियो और फिल्‍म से जुड़े लोग इस पूरे मामले पर चुप्‍पी साधे हुए हैं। वैसे, फैंस को तो पूरी उम्‍मीद है कि उनका फेवरिट सुपरहीरो यानी आयरन मैन जल्‍द ही पर्दे पर वापसी करने वाला है। अब इस बात में कितनी सच्‍चाई है, इसका पता 6 मई को चल जाएगा, जब 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' फिल्‍म रिलीज होगी।

Friday, February 11, 2022

तस्वीरें: Pregnant Rihanna ने ढाया कहर, baby bump वाली इन तस्वीरों में खूब दिखी हैं हद ग्लैमरस February 11, 2022 at 06:20AM

हॉलिवुड (Pregnant ) पहली बार मां बनने जा रही हैं और इस वक्त वह अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में हैं। रैपर बॉयफ्रेंड रॉकी ( A$AP Rocky)और रिहाना अपने आनेवाले बच्चे की तैयारी में जुटे हैं। इस वक्त प्रेग्नेंट रिहाना की स्टाइलिश तस्वीरें काफी सुर्खियों में हैं। पॉप सेंसेशन रिहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका मैटरनिटी फैशन भी खूब नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में सिंगर रिहाना का बेबी बम्प भी नजर आ रहा है। रिहाना ने बोल्ड टॉप के साथ लो वेस्ट पैंट पहन रखा है। क्रॉप जैकेट और ब्लैक स्टिलेटोज़ में वह खूबसूरत लुक्स देती नजर आ रही हैं। रिहाना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा भी है- सबकुछ ब्लैक है। रिहाना सिंगर के साथ-साथ एक फैशन आइकन भी हैं, जो अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि हाल ही में रिहाना की प्रेग्नेंसी की खबर तब सामने आई जब उनकी बेबी बम्प वाली तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं। ये तस्वीरें रिलीज़ होने से पहले न्यू यॉर्क में एक वीक पहले ही खींची गई थी, जो सोमवार 31 जनवरी को पब्लिश हुईं। इन तस्वीरों में कपल का प्यार और रिहाना का बेबी बम्प भी खूब नजर आया। बता दें कि रिहाना और रॉकी के रोमांस की अफवाहें दो साल पहले आई थीं। रिहाना और रॉकी के प्यार का किस्सा सिंगर का हसीन जमील से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही सुर्खियों में था। रिहाना और रॉकी न्यू यॉर्क में साथ वक्त बिताते नजर आए थे। साल 2021 सितम्बर में दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर साथ-साथ नजर आए। इससे पहले तक रिहाना और रॉकी ने खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। यह सब अचानक तब हुआ जब मेट गाला इवेंट में किसी ने उन्हें टोका और कहा- आप अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, यह सुनकर रिहाना के मुंह से निकला था Oh, s––t.'

Wednesday, February 9, 2022

Oscar 2022 के लिए सिलेक्ट हुईं ये 10 फिल्में, कौन मारेगा बाजी, उससे पहले जान लीजिए इनकी कहानी February 08, 2022 at 11:39PM

हॉलिवुड ही नहीं, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऐकेडमी अवॉर्ड ( Nominations) का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है। अब इसका आगाज नॉमिनेशन के साथ हो गया है। बीते मंगलवार यानी 8 फरवरी को उन नामों की अनाउंसमेंट कर दी गई, जो इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड 2022 (Oscar Awards 2022) जीत सकती हैं। बेस्ट फिल्मों () की बात करें तो रेस में 10 मूवीज के नाम हैं। इनमें से कौन बाजी मारेगी, इसका ऐलान 27 मार्च को होगा, लेकिन आइये इससे पहले आपको इन फिल्मों से रूबरू कराते हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस बार कौन-कौन सी फिल्में 'बेस्ट पिक्चर' के लिए नॉमिनेट हुई हैं। आइये इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। ये 10 फिल्में हैं - बेलफास्ट (), कोडा (), डोंट लुक अप (Don’t Look Up), ड्राइव माई कार (), ड्यून (Dune), किंग रिचर्ड (King Richard), लीकोरिस पिज्जा (Licorice Pizza), नाइटमेयर ऐले (Nightmare Alley), द पावर ऑफ द डॉग (), वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)। अब आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में। इनकी कहानी। किसने डायरेक्ट किया और किसने स्टोरी लिखी। कौन-से पॉप्युलर सिलेब्स ने किस फिल्म में लीड रोल निभाया है और ये कब रिलीज हुईं। 1. Belfast (Laura Berwick, Kenneth Branagh, Becca Kovacik and Tamar Thomas, Producers) बेलफास्ट की बात करें तो ये 2021 की बेस्ट ड्रामा मूवी मानी जाती है। इसमें आइरिश और क्रिश्चन लोगों के दंगों को दिखाया गया है, जो 1969 के दौरान की है। इसे Kenneth Branagh ने डायरेक्ट किया और लिखा है। 2. CODA (Philippe Rousselet, Fabrice Gianfermi and Patrick Wachsberger, Producers) इस फिल्म को Sian Heder ने डायरेक्ट किया है। Emilia Jones, Marlee Matlin और Troy Kotsur स्टारर इस फिल्म में एक ऐसे परिवार की लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो सुन नहीं सकता है। इस लड़की को समाज में किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है, इसे बखूबी दिखाया गया है। 3. Don’t Look Up (Adam McKay and Kevin Messick, Producers) इस मूवी के डायरेक्टर Adam McKay हैं। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो Leonardo DiCaprio, Jennifer Lawrence और Meryl Streep ने लीड रोल निभाया है। इसमें दिखाया गया है कि धरती खत्म होने वाली है, लेकिन कोई भी इस बात पर यकीन नहीं करता है। गंभीर सीरियस मुद्दे को कॉमेडी के तरीके से पेश किया गया है। 4. Drive My Car (Teruhisa Yamamoto, Producer) जैपनीज सहित की लैंग्वेज में बनी ये फिल्म इमोशंस से भरपूर है। इसे Ryusuke Hamaguchi ने डायरेक्ट किया है। Hidetoshi Nishijima, Toko Miura और Reika Kirishima स्टार कास्ट है। कहानी कुछ ऐसी है कि एक कपल एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करता है, लेकिन वाइफ की डेथ हो जाती है। फिर शुरू होती है असली कहानी। 5. Dune (Mary Parent, Denis Villeneuve and Cale Boyter, Producers) ड्यून, 2021 में रिलीज हुई अमेरिकन साइंस फिक्शन मूवी है। इसका डायरेक्शन Denis Villeneuve ने किया है। इसमें Timothee Chalamet, Rebecca Ferguson, Oscar Isaac, और Zendaya सहित कई कलाकार हैं। 6. King Richard (Tim White, Trevor White and Will Smith, Producers) ये एक बायोग्राफिकल मूवी है, जिसमें विल स्मिथ लीड रोल में हैं। इसमें ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक पिता अपनी बेटियों को अपना सपना पूरा करने के लिए सब कुछ करता है। इसमें विल स्मिथ के अलावा Aunjanue Ellis और Jon Bernthal जैसे स्टार्स हैं। इस मूवी को Reinaldo Marcus Green ने डायरेक्ट किया है। 7. Licorice Pizza (Sara Murphy, Adam Somner and Paul Thomas Anderson, Producers) Paul Thomas Anderson के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में Alana Haim, Cooper Hoffman और Sean Penn ने अहम भूमिका निभाई है। ये एक कॉमेडी मूवी है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। 8. Nightmare Alley (Guillermo del Toro, J. Miles Dale and Bradley Cooper, Producers) ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। इसमें 1940 के दौर को दिखाया गया है। फिल्म कई सस्पेंस से भरी हुई है। इसे Guillermo del Toro ने डायरेक्ट किया है, जबकि Bradley Cooper, Cate Blanchett और Toni Collette ने अहम भूमिका निभाई है। 9. The Power of the Dog (Jane Campion, Tanya Seghatchian, Emile Sherman, Iain Canning and Roger Frappier, Producers) इस ड्रामा मूवी की कहानी 1925 में मोंटाना शहर से शुरू होती है। ये भी एक साइकोलॉजिकल ड्रामा मूवी है, जिसे लिखा और डायरेक्ट किया है Jane Campion ने। ये Thomas Savage के 1967 के नॉवेल पर बेस्ड है, जिसका नाम सेम है। स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Benedict Cumberbatch, Kirsten Dunst, Jesse Plemons और Kodi Smit-McPhee ने अहम भूमिका निभाई है। 10. West Side Story (Steven Spielberg and Kristie Macosko Krieger, Producers) इस फिल्म में आपको लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जिसमें लड़का स्ट्रीट गैंग के साथ शामिल होता है। एक तरफ लड़की की फैमिली तो दूसरी तरफ उसका प्यार। दोनों कैसे अपने प्यार को हासिल करते हैं, ये ट्विस्ट लाजवाब है। इसके डायरेक्टर Steven Spielberg हैं। स्टार कास्ट Ansel Elgort, Rachel Zegler और Ariana DeBose हैं। अब इनमें से कौन सी फिल्म ऑस्कर 2022 का खिताब अपने नाम करेगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

Tuesday, February 8, 2022

Oscar 2022 नॉमिनेशन में जैसे सुना Writing With Fire का नाम तो चहक उठे मेकर्स, ऐसे छलकी खुशी February 08, 2022 at 07:33PM

ऐकेडमी अवॉर्ड्स () के इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। भारतीयों की भी इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां की कहानी पर आधारित 'राइटिंग विद फायर' () ने डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है। इस डॉक्युमेंट्री को बनाने वाले डायरेक्टर (Rintu Thomas) और () ने जैसे ही अनाउंसमेंट में इसका नाम सुना, वो और उनकी पूरी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिंटू थॉमस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वो, सुष्मित घोष और उनकी फैमिली के अन्य मेंबर्स टीवी पर टकटकी लगाकर और सांस थाम कर ऑस्कर के नॉमिनेशन देख रहे हैं। उनके चेहरे पर नर्वसनेस भी साफ झलक रही है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं। प्रार्थना की जा रही है। जैसे ही 'राइटिंग विद फायर' के नाम की घोषणा होती है, रिंटू और सुष्मित को खुशी के मारे उछल पड़ते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की भी खुशी का ठिकाना नहीं होता। वो एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं। ये वीडियो देखकर वाकई हर भारतीयों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान आ जाएगी। 'राइटिंग विद फायर' के साथ इस मुकाबले में ऐसेन्शन (Ascension), अटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul) का नाम भी शामिल है। 'राइटिंग विद फायर' डॉक्युमेंट्री की बात करें तो इसमें दलित महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले अखबार की कहानी को पेश किया गया है। कैसे इन महिलाओं और इन टीम ने चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने खुद को कैसे आगे बढ़ाया। इसका ट्रेलर बेहद शानदार है। 27 मार्च 2022 को ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। क्या ये डॉक्युमेंट्री इस अवॉर्ड को अपने नाम करेगी, ये आने वाला समय ही बताएगा।

Oscars 2022 nominations List: ये फिल्में और सितारे हुए नॉमिनेट, 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर February 08, 2022 at 04:38AM

ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस (Oscars 2022 nominations) की घोषणा हो चुकी है। इस अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर नॉमिनेशन (94वां) के अनाउंसमेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई, जिसे ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कमीडियन लेस्ली जॉर्डन ने किया। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर सूर्या की 'जय भीम' और मोहनलाल की 'मराक्कर' को लेकर फैन्स के बीच चर्चा थी कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की ये फिल्में नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना सकती हैं। हालांकि, ये फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं। वहीं 'द पावर ऑफ द डॉग', 'बेलफास्ट' और 'द वेस्ट साइड स्टोरी' ने अलग-अलग कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि यह सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट यहां है-Best Supporting Actor Ciarán Hinds (Belfast) Troy Kotsur (CODA) Jesse Plemons (The Power of the Dog) JK Simmons (Being the Ricardos) Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog) Best Supporting Actress Jessie Buckley (The Lost Daughter) Ariana DeBose (West Side Story) Judy Dench (Belfast) Kirsten Dunst (The Power of the Dog) Aunjanue Ellis (King Richard) Best Animated Short Film Affairs of the Art Bestia Boxballet Robin Robin The Windshield Wiper Best Costume Design Cruella Cyrano Dune Nightmare Alley West Side Story Best Live Action Short Film Ala Kachuu Take and Run The Dress The Long Goodbye On My Mind Please Hold Best Original Score Don’t Look Up, Nicholas Britell Dune, Hans Zimmer Encanto, Germaine Franco Parallel Mothers, Alberto Iglesias The Power of the Dog, Jonny Greenwood Best Sound Belfast Dune No Time to Die The Power of the Dog West Side Story Best Adapted Screenplay CODA, Siân Heder Drive My Car, Ryûsuke Hamaguchi, Takamasa Oe Dune, Jon Spaihts, Denis Villeneuve, Eric Roth The Lost Daughter, Maggie Gyllenhaal The Power of the Dog, Jane Campion Best Original Screenplay Belfast, Kenneth Branagh Don’t Look Up, Adam McKay, David Sirota King Richard, Zach Baylin Licorice Pizza, Paul Thomas Anderson The Worst Person in the World, Eskil Vogt, Joachim Troer Best Actor in a Leading Role Javier Bardem (Being the Ricardos) Benedict Cumberbatch (The Power of the Dog) Andrew Garfield (Tick, Tick Boom!) Will Smith (King Richard) Denzel Washington (The Tragedy of Macbeth) Best Actress in a Leading Role Jessica Chastain (The Eyes of Tammy Faye) Olivia Colman (The Lost Daughter) Penélope Cruz (Parallel Mothers) Nicole Kidman (Being the Ricardos) Kristen Stewart (Spencer) Best Animated Feature Film Encanto Flee Luca The Mitchells vs. the Machines Raya and the Last Dragon Best Cinematography Dune, Greig Fraser Nightmare Alley, Dan Laustsen The Power of the Dog, Ari Wegner The Tragedy of Macbeth, Bruno Delbonnel West Side Story, Janusz Kamiski Best Documentary Feature Ascension Attica Flee Summer of Soul (Or, When The Revolution Could Not Be Televised) Writing With Fire Best Documentary Short Subject Audible Lead Me Home The Queen of Basketball Three Songs for Benazir When We Were Bullies Best Film Editing Don’t Look Up Dune King Richard The Power of the Dog Tick, Tick Boom! Best International Feature Film Drive My Car (Japan) Flee (Denmark) The Hand of God (Italy) Lunana: A Yak in the Classroom (Bhutan) The Worst Person in the World (Norway) Best Makeup and Hairstyling Coming 2 America Cruella Dune The Eyes of Tammy Faye House of Gucci Best Original Song Be Alive (King Richard), Beyoncé Knowles-Carter, Dixson Dos Oruguitas (Encanto), Lin-Manuel Miranda Down to Joy (Belfast), Van Morrison No Time to Die (No Time to Die), Billie Eilish, Finneas O’Connell Somehow You Do (Four Good Days), Diane Warren Best Production Design Dune Nightmare Alley The Power of the Dog The Tragedy of Macbeth West Side Story Best Visual Effects Dune Free Guy No Time to Die Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings Spider-Man: No Way Home Best Director Kenneth Branagh (Belfast) Ryûsuke Hamaguchi (Drive My Car) Paul Thomas Anderson (Licorice Pizza) Jane Campion (The Power of the Dog) Steven Spielberg (West Side Story) Best Picture Belfast CODA Don’t Look Up Drive My Car Dune King Richard Licorice Pizza Nightmare Alley The Power of the Dog West Side Story बता दें कि नॉमिनेशंस के लिए विश्व भर से आई 276 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिसमें भारतीय फिल्मों की तरफ से तमिल ड्रामा फिल्म 'जय भीम' दूसरी मलयालम ऐक्शन अडवेंचर फिल्म 'मराक्कर' भी शामिल थी। मेकर्स ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी और लिखा था, 'हम ऑस्कर की रेस में हैं। 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन के लिए 276 फिल्मों को चुना है, जिसमें जय भीम ने एंट्री कर ली है।

Monday, February 7, 2022

दूसरी बार मां बनीं Kylie Jenner, गुड न्यूज के साथ फैंस को दिखाई बच्चे की पहली झलक February 07, 2022 at 04:52AM

हॉलिवुड स्टार और बिजनसवुमन काइली जेनर (Kylie Jenner) के फैंस के लिए खुशखबरी है। काइली जेनर दूसरी बार मां (Kylie Jenner बन गई हैं। काइली ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की कि वह और बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट दूसरे बच्चे के पैरंट्स बने हैं। 24 वर्षीय काइली जेनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट () पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी और उनके नन्हे बच्चे का हाथ नजर आ रहा है। कैप्शन में काइली ने बताया है कि उन्होंने 2 फरवरी 2022 को बच्चे को जन्म दिया। काइली जेनर के इस पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। फैंस काइली से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह बच्चे की झलक दिखाएं। 3 साल पहले बेटी को दिया जन्म, ट्रैविस से यूं हुई थी मुलाकात बता दें कि काइली जेनर 3 साल पहले बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर की मां बनी थीं। काइली और ट्रैविस स्कॉट की पहली मुलाकात अप्रैल 2017 में हुई थी। 1 फरवरी 2018 को काइली ने उनके पहले बच्चे को जन्म दिया था। काइली ने कुछ दिनों पहले ही ट्रैविस के साथ फैमिली फोटो शेयर की थी। काइली जेनर ने दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सितंबर 2021 में अनाउंस किया था। उस वक्त उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी पॉजिटिव टेस्ट भी नजर आया। इंस्टाग्राम से करोड़ों में कमाई काइली जेनर सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 309 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें इंस्टाग्राम से तगड़ी कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली जेनर एक पोस्‍ट से करीब 2 करोड़ 58 लाख रुपए की कमाई करती हैं।

Thursday, February 3, 2022

बाफ्टा 2022 में ‘ड्यून’ और ‘द पावर ऑफ द डॉग’ को सबसे ज्यादा नामांकन February 03, 2022 at 06:43AM

लंदन, तीन फरवरी (भाषा) डेनिस विल्लेनुव की साई-फाई फिल्म ‘ड्यून’ को बाफ्टा 2022 में सबसे ज्यादा श्रेणियों में नामांकित किया गया है। नामांकन को लेकर दूसरे नंबर पर जेन चैम्पियन की फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ है।

ब्रिटिश टेलीविजन की हस्तियों ए. जे. ओदुदु और टॉम एलेन ने नामांकनों की घोषणा की। लेखक फ्रैंक हर्बर्ट के 1965 के उपन्यास पर आधारित ‘ड्यून’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, एडॉप्टेड पटकथा, संगीत और आठ अन्य तकनीकी श्रेणियों सहित कुल 11 श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है।

चैम्पियन की ‘पावर ऑफ द डॉग’ को आठ श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। मुख्य किरदार निभाने वाले बेनेडिक्ट कम्बरबैश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में, जबकि उनके सह कलाकारों जेसी प्लेमोन्स और कोडी स्मित-मैकफी को सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकारों की श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ है।

केनेथ ब्रानग द्वारा निर्देशित पीरियड ड्रामा ‘बेलफास्ट’ नामांकन में तीसरे स्थान पर रहा जिसे कुल छह श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। वहीं पॉन थॉमस एंडरसन के ‘लिकरिश पिज्जा’, जेम्स बांड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ और स्टीवन स्पीलबर्ग निर्देशित म्यूजिकल ड्रामा ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ को पांच-पांच श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘ड्यून’, एडम मकेय की ‘डोंट लुक अप’, ‘बेलफास्ट’, ‘लिकरिश पिज्जा’ और ‘द पावर ऑफ द डॉग’ को नामांकन हासिल हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में लेडी गागा (हाउस ऑफ गुची), एलना हैम (लिकरिश पिज्जा), एमिलिया जोन्स (कोडा), रेनाटे रेन्सिव (द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड), जोआना स्कानलन (आफ्टर लव) और टेसा थॉम्पसन (पासिंग) का नामांकन मिला है।

‘द लॉस्ट डॉटर’ की ओलिविया कोलमैन और किडमैन को इस श्रेणी में नामांकन हासिल नहीं हो पाया है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में कम्बरबैश, महेर्शला अली (स्वान सांग), लियोनार्डो डिकैप्रियो (डोंट लुक आप), स्टीफन ग्राहम (ब्यॉलिंग प्वाइंट), विल स्मिथ (किंग रिचर्ड) और अदील अख्तर (अली एंड एवा) को नामांकन मिला है।